14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Aquarius Weekly Horoscope 15 To 21 June: कुंभ राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव वाला है नया वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Kumbh Saptahik Rashifal: आपकी राशि कुंभ है और आप जानना चाहते हैं अगला सप्ताह आपके लिए कैसा है तो पढ़ें कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)

भारत

Pravin Pandey

Jun 15, 2025

Aquarius Weekly Horoscope 15 To 21 June
Aquarius Weekly Horoscope 15 To 21 June: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 जून 2025 (Photo Credit: Patrika design)

Aquarius Weekly Horoscope: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 15 से 21 जून के अनुसार आने वाला सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। कुंभ साप्ताहिक राशिफल में जानें करियर, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य कैसा रहेगा (Kumbh Saptahik Rashifal) ।


पॉजीटिवः कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कागज संबंधी कार्य और धन का लेनदेन बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी काम में शार्टकट लेने अथवा उसे किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए।


कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी या वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई तकरार आपके तनाव का बड़ा कारण बनेगी, जिसका असर न सिर्फ आपके कार्य पर बल्कि निजी जीवन में भी देखने को मिलेगा। कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र की परेशानियों को घर लेकर जाने और घर की समस्याओं को कार्यक्षेत्र में ले जाने से बचना चाहिए वर्ना आप दोनों ही जगह सुख और सफलता से वंचित रह सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 15 To 21 June: मेष, वृषभ समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है आने वाला समय, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल


कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने धन और समय दोनों का प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता रहेगी वर्ना सप्ताह के अंत तक आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में विवाह या किसी अन्य मांगलिक उत्सव की योजना बनेगी। परिजनों की आवश्यकताओं का ध्यान रखें। व्यापार में नए सौदे मिल सकते हैं। महत्वपूर्ण बैठकों में सम्मिलित होंगे। बेरोजगार जातकों को नौकरी मिल सकती है।


आप विविध व्यंजनों का आनंद उठाएंगे। घर में कुछ नवीनीकरण की योजना बना सकते हैं। फाइनेंस से जुड़े कुछ आवश्यक निर्णय लेने होंगे। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोई नयी उपलब्धि आपको मिल सकती है। वैवाहिक संबंधों में निकटता बढ़ेगी।

निगेटिवः सप्ताह के पूर्वार्ध में नौकरीपेशा लोगों का अपने उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर टकराव हो सकता है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी। पुराना कर्ज चुकाने का दबाव झेलना पड़ सकता है।


रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में धन या नकदी की समस्या हो सकती है। प्रबंधन क्षेत्र से जुड़े लोगों को ध्यान देना होगा। अपनी खामियों पर नियंत्रण प्राप्त करने की कोशिश करें। मंगलवार और शुक्रवार का दिन सुखद नहीं रहेगा।


फैमिली लाइफः इस सप्ताह छोटे भाई अथवा बहन से जुड़ी कोई चिंता आपको सता सकती है। प्रेम संबंध में आई दरार को दूर करने के लिए किसी तीसरे व्यक्ति को मध्यस्थ बनाने की बजाय खुद संवाद करें। ननिहाल पक्ष में कुछ समस्या रहेगी।

ये भी पढ़ेंः

12 साल बाद मिथुन राशि में बनेगा गुरु आदित्य योग, त्रिग्रही योग से धनु राशि समेत 5 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ, जानें सभी का हाल


सेहतः परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें, शिवजी को गाय का दुग्ध और बिल्व पत्र अर्पित करें।
लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः आसमानी