Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून 2025 के अनुसार नए सप्ताह में कुंभ राशि वाले जॉब में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन फैमिली लाइफ, स्वास्थ्य आदि का क्या हाल रहेगा, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)
शुभ राशिफल: नए सप्ताह में कुंभ राशि वाले विलासिता का भरपूर आनंद लेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग में नए ऑफर मिल सकते हैं। घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। बीमार जातकों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निभा पाएंगे।
सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर कुंभ राशि वालों का रूझान होगा। जॉब में आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहेगा। किसी विदेशी क्लाइंट से व्यापार करने का अवसर मिलेगा। दवा कारोबारियों की आय में वृद्धि हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः
अशुभ राशिफल: इस सप्ताह अजनबी लोगों की बात पर अधिक विश्वास न करें। परिवार को समय दें। सोशल मीडिया में भी अधिक समय न बिताएं। बल्कि बच्चों के प्रति अपना रवैया अच्छा रखें।
विद्यार्थी बेकार की गतिविधियों में अपना समय न बर्बाद करें। लव मैरिज को परिवार की सहमति नहीं मिलेगी। पाचन तंत्र कमजोर होने से गैस और सिरदर्द जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। रविवार और शनिवार के दिन थोड़े कमजोर रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः
समाधान: शनिवार को कच्चा दूध और जल मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करें।
लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः आसमानी
आराध्यः शिव जी (रूद्र स्वरूप)
Published on:
08 Jun 2025 02:53 pm