10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Saptahik Rashifal 4 To 10 May: सौभाग्य देगा कुंभ राशि वालों का साथ पर कुछ परेशानी भी संभव, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें भविष्य

Kumbh Saptahik Rashifal 4 to 10 May 2025: आपकी राशि कुंभ है और अगले 7 दिन कैसे रहने वाले हैं तो पढ़ें साप्ताहिक कुंभ राशिफल 4 मई से 10 मई 2025 (Aquarius weekly horoscope)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 04, 2025

Kumbh Saptahik Rashifal 4 to 10 May 2025

Kumbh Saptahik Rashifal 4 to 10 May 2025: कुंभ साप्ताहिक राशिफल

Aquarius weekly horoscope: नया सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है, कई मामलों में भाग्य साथ देगा तो कुछ परेशानी भी आएगी। अगले 7 दिन आपके लिए कैसे हैं तो पढ़ें कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद सुखद हो सकती है। सौभाग्य आपका ऐसा साथ देगा कि आपकी सलाह दूसरे लोगों को भी लाभ देगी। कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़े करियर में आय वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय में भरपूर ऑर्डर मिल सकते हैं। रविवार से बुधवार का दिन करियर के लिए काफी शुभ रहेगा। इस समय दीर्घकालिक निवेश के लिए योजना बनाना शुभ फल देगा।

ग्रहों के प्रभाव से कोई गोपनीय बात लीक हो सकती है और आय कमाने में बाधा भी आ सकती है। इसलिए सतर्क रहना होगा।

ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 4 May: मकर राशि के लिए निवेश शुभ, कुंभ के लिए खुशखबरी, आज का राशिफल में जानें भविष्य

कुंभ राशि पारिवारिक जीवन

कुंभ राशि वालों की फैमिली लाइफ भी 4 मई से 10 मई के सप्ताह में बेहद शुभ फल देने वाली है। बुध का गोचर आपके पारिवारिक जीवन का तनाव दूर करेगा। इस सप्ताह परिजन आपका मनोबल बढ़ाते नजर आएंगे।

सप्ताह के आखिर में रिश्तेदार घर आ सकते हैं। हालांकि चिंता की बात यह है कि जीवनसाथी का व्यवहार कुछ रूखा हो सकता है। कुछ समय आपको आत्मंथन करना चाहिए और सहज ही किसी पर विश्वास न करें। गुरुवार और शुक्रवार का दिन आपके लिए शुभ प्रतीत नहीं हो रहा है।

स्वास्थ्य राशिफल

इस हफ्ते कुंभ राशि वाले शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। लेकिन खानपान की आदतों में सुधार करना होगा। इस सप्ताह समय पर आराम पर ध्यान देना होगा। पाइल्स के रोगियों को समस्या हो सकती है। इसलिए इस बीमारी के लक्षण हों तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सप्ताह मध्य थोड़ा तनावपूर्ण होने की आशंका है।

उपायः दुर्गा जी को गुलाब के पुष्प की माला अर्पित करें और कपूर से आरती करें।

लकी नंबरः 10, 11

लकी कलरः आसमानी

आराध्य देवः शिवजी

#Rashifal-2025में अब तक