6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Saptahik Rashifal 20 To 26 April: कारोबार विस्तार से पहले आर्थिक स्थिति का जरूर करें विचार, कुंभ साप्ताहिक राशिफल में जानें भविष्य

Kumbh Saptahik Rashifal In Hindi: आपकी राशि कुंभ है तो साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जान सकते हैं आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन (Aquarius Weekly Horoscope 2025), इसे बता रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Apr 18, 2025

kumbh saptahik rashifal in hindi

kumbh saptahik rashifal in hindi: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025

Aquarius Weekly Horoscope 2025: कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 20 अप्रैल से 26 अप्रैल के सप्ताह में कारोबार विस्तार से पहले कुंभ राशि वालों को आर्थिक स्थिति पर जरूर विचार करना चाहिए। साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें अपना भविष्य (Kumbh Saptahik Rashifal In Hindi)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Aquarius): कुंभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 के अनुसार इस सप्ताह कुंभ राशि के लोगों को जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना चाहिए और वाहन सावधानी के साथ चलाना चाहिए।


सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। ऐसे विवाद को सुलझाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी की शरण में भी जाना पड़ सकता है।


यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर विश्वास न करें वर्ना आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 20 To 26 April: नए सप्ताह में 3 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर कारोबार में उन्नति और अच्छा लाभ


यदि आप अपने कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे हैं तो आपको आपकी अपनी आर्थिक स्थिति और क्षमता पर विचार जरूर करना चाहिए वर्ना वर्तमान में चल रहा ठीक-ठाक कारोबार भी उसके कारण प्रभावित हो सकता है।


सप्ताह के उत्तरार्ध में छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। इस दौरान आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Saptahik Kumbh Rashifal Family Life)

सप्ताह के मध्य में आपकी स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। इस दौरान माता-पिता का सहयोग और समर्थन न मिलने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।


जीवन के कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा और आप उसकी मदद से तमाम परेशानियों का हल खोजने में काफी हद तक कामयाब भी हो जाएंगे। जीवनसाथी का उत्तम सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 20 To 26 April: मिथुन और कन्या राशि वालों को मिलेगी करियर कारोबार में तरक्की, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य


स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह की शुरुआत में आपको मौसमी बीमारी से खूब सावधान रहना होगा, वर्ना खराब सेहत के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। सुंदरकांड का पाठ करें।


लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः आसमानी
आराध्य भगवानः शिव जी (रूद्र स्वरूप)
राशि स्वामीः शनि
राशि नामाक्षरः ग, श, ष

#Rashifal-2025में अब तक