Saptahik Rashifal 22 To 28 June 2025: साप्ताहिक राशिफल तुला राशि से मीन राशि 22 से 28 जून 2025 में आप जान सकते हैं कि अगले 7 दिन कैसी रहेगी आपकी आमदनी, भाग्य साथ देगा या नहीं। इसके लिए पढ़ें साप्ताहिक भविष्यफल (Mercury Transit In Cancer)
पॉजीटिवः तुला साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 जून 2025 अनुसार तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहेगा। आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे और धन-धान्य में तेजी से वृद्धि होती हुई नजर आएगी।
यदि आप समाजसेवा या राजनीति से जुड़ें हैं तो सप्ताह के पहले भाग में विशेष उपलब्धि मिल सकती है। कद और पद में वृद्धि होगी। समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी, निर्णयों की तारीफ होगी। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें स्वतः दूर होती हुई नजर आएंगी।
आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो सप्ताह के मध्य में सफलता मिलेगी। पढ़ाई-लिखाई की बाधा दूर होगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो अच्छे अवसर मिल सकते है।
निगेटिवः ये सप्ताह तुला राशि वालों के लिए कल्याणकारी है, कोई विशेष परेशानी नहीं आने वाली है।
फैमिली लाइफः इस दौरान संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम-प्रसंग के लिए पूरा सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर आप पर अपना पूरा प्यार लुटाता हुआ नजर आएगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।
सेहतः अच्छी रहेगी।
उपायः श्रीसूक्त का पाठ करें।
शुभ अंकः 2,7
शुभ रंगः सफेद
पॉजीटिवः रविवार से शनिवार के सप्ताह में कार्यस्थल पर आपके फैसले प्रभाव डालेंगे। इस समय आपके प्रेम जीवन में गहराई भी बढ़ेगी।
निगेटिवः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 जून 2025 के अनुसार नए सप्ताह में विरोधियों से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी षडयंत्र रचते हुए नजर आएंगे। लोग बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सकते हैं। बगैर तनाव लिए लक्ष्य पर फोकस करना उचित रहेगा।
सप्ताह के पूर्वार्ध में आप पर न सिर्फ कार्यक्षेत्र के कामकाज को लेकर मानसिक दबाव रहेगा बल्कि परिवार में स्वजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी चिंता सताएगी। भूमि-भवन से जुड़े मसलों को लेकर भाई-बहन के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। इस दौरान किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें।
सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है।
फैमिली लाइफः यदि आपकी अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो अपने रिश्ते को पटरी पर लाने के लिए आपको स्वयं ही प्रयास करना होगा। आत्मीय संबंधों को सुधारने के लिए संवाद का सहारा लें और अपनी वाणी और व्यवहार में अभिमान को न आने दें।
सेहतः स्वास्थ्य लाइफ में कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी।
उपायः बजरंग बाण का पाठ करें।
शुभ अंकः 1,8
शुभ रंगः लाल
पॉजीटिवः धनु राशि के लोगों के लिए 22 से 28 जून 2025 के सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस सप्ताह के अंत तक कोई सुखद समाचार मिल सकता है।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके कारोबार के विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धर्म-कर्म के काम में बीतेगा।
सप्ताह के अंत तक फाइनेंस से जुड़ी बड़ी समस्या का समाधान संभव है। कमीशन और कांट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। उनके हाथ कोई बड़ा काम लग सकता है।
निगेटिवः नया सप्ताह धनु राशि वालों के लिए थोड़ी अधिक व्यस्तता लिए रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में चुनौतीभरे कार्य सौंपे जा सकते हैं। जहां आपके उच्च अधिकारी आपकी योग्यता की परीक्षा लेंगे तो वहीं आपके विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आप मिले हुए टास्क को कठिन परिश्रम और सहयोगियों की मदद से अंततः पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे।
फैमिली लाइफः इस सप्ताह पारिवारिक निर्णयों में आपकी भूमिका अहम रहेगी। सप्ताह के आखिर में परिवार के संग किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग बनी रहेगी।
स्वास्थ्यः सेहत सामान्य रहेगी।
उपायः आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ अंकः 9,12
शुभ रंगः पीला
पॉजीटिवः साप्ताहिक मकर राशिफल 22 से 28 जून 2025 के अनुसार नए सप्ताह में मकर राशि वालों को व्यवसाय में लाभ मिलेगा और नौकरी में सराहना होगी। पारिवारिक वातावरण भी सुखद रहेगा।
निगेटिवः नए सप्ताह में मकर राशि के लोगों को इस सप्ताह पैसे और प्यार दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अपनी जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं। आपकी सोच ऋण लेकर घी पीने की बनी रहेगी, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच सकते हैं। हालांकि यह निर्णय भूलकर भावनाओं में बहकर या फिर क्रोध में आकर न लें, वर्ना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
इस सप्ताह आपकी आय के कई नए स्रोत बनेंगे लेकिन उनके मुकाबले धन की खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी। इस सप्ताह धन के लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी को उधार देने से बचें वर्ना पैसा वापस मिलने में कठिनाई का सामान करना पड़ेगा।
व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय मध्यम साबित होगा। इस दौरान उन्हें बाजार में आई मंदी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान मकर राशि के जातकों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला भी करना पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।
फैमिली लाइफः प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।
सेहतः जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है।
उपायः सुंदरकांड का पाठ करें।
शुभ अंकः 10,11
शुभ रंगः आसमानी
पॉजीटिवः सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपके कामकाज में आने वाली अड़चनों मे कमी आएगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में माहौल में सकारत्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आपके अधिकारी आप पर अपनी पूरी कृपा बरसाते हुए नजर आएंगे। हालांकि व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है।
निगेटिवः साप्ताहिक कुंभ राशिफल 22 से 28 जून 2025 के अनुसार नया सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कुछ कम फल देने वाली साबित होगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।
सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज में आने वाली अड़चनों के चलते आपके मन में कुछ नकारात्मक विचार भी आ सकते हैं, जिससे आपको बचने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको उन लोगों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपको गुमराह करने की कोशिश में लगे रहते हैं।
फैमिली लाइफः रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए दूसरों की भावनाओं का आदर करें और जो कार्य संभव न हो पाए, उसके लिए बड़ी विनम्रता से मना कर दें। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाने और गलतफहमियां दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें।
सेहतः सामान्य रहेगा।
उपायः शनिवार के दिन किसी सफाई कर्मचारी को चाय की पत्ती का दान करें।
शुभ अंकः 10,11
शुभ रंगः आसमानी
पॉजीटिवः मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सभी सोचे हुए काम समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। यदि आप पदोन्नति की योग्यता रखते हैं तो कद और पद में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
उच्च अधिकारी आपके कामकाज की प्रशंसा करेंगे। व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। कारोबार में विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी। सप्ताह के आखिर में जमीन-जायदाद से जुड़े कानूनी मामलों में आपको बड़ी राहत मिल सकती है। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे थे आपको इस सप्ताह के अंत तक मनचाहा रोजगार मिल सकता है।
निगेटिवः कोई बड़ी परेशानी आने की आशंका नहीं है।
फैमिली लाइफः साप्ताहिक मीन राशिफल के अनुसार मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार से आपके द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान होगा। भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
सप्ताह के आखिर में घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान अचानक से किसी पर्यटन या धार्मिक स्थल की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
स्वास्थ्यः सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है।
उपायः ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें।
शुभ अंकः 9,12
शुभ रंगः पीला
Published on:
21 Jun 2025 08:35 am