7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saptahik Tula Rashifal Next Week: अगले 7 दिन मिलेगा भाग्य का साथ, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानें अपना भविष्य

Saptahik Tula Rashifal Next Week: तुला राशि वालों के लिए अगले 7 दिन कैसे रहेंगे, जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक तुला राशिफल (weekly Libra Horoscope)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 31, 2025

Saptahik Tula Rashifal Next Week

Saptahik Tula Rashifal Next Week: साप्ताहिक तुला राशिफल 1 से 7 जून 2025 (Photo Credit: Patrika Design)

Weekly Libra Horoscope: तुला साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 जून के अनुसार इस सप्ताह करियर को पंख लग सकते हैं। अगले 7 दिन आपका करियर कौन सा मोड़ लेगा, जानने के लिए पढ़ें तुला साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Tula Rashifal Next Week)

तुला साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Tula Rashifal Next Week)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 1 से 7 जून 2025 के समय में आपको कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे। सप्ताह का शुरुआती भाग व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इससे आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो भविष्य में आपके काफी काम आएगा।


इस हफ्ते तुला राशि वालों को अपनी कार्यशैली पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। इस सप्ताह रूके कार्यों में तेजी आएगी। आप सोचे हुए कार्यों को नई ऊर्जा के साथ पूरे करेंगे प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों को जॉब बदलने का अवसर मिल सकता है। अपनी दिनचर्या को संतुलित रखने के लिए योग और प्राणायाम आदि कर सकते हैं।


हालांकि सप्ताह के शुरुआती भाग का समय थोड़ा आपके लिए उदासी भरा रह सकता है। इसीलिए भागदौड़ से स्वयं को थोड़ा ब्रेक दें। धन का अपव्यय न करें। गुरुवार को नए कार्यों की शुरुआत न करें।

ये भी पढ़ेंः

Aquarius Weekly Horoscope: इस हफ्ते मिल सकती है पदोन्नति, जानें कब रहें सभंलकर

फैमिली और लवलाइफः तुला साप्ताहिक राशिफल प्रेम संबंधों को लेकर आप काफी उत्साहित रहेंगे। सप्ताह मध्य में जीवनसाथी को आप उपहार दे सकते हैं।


आपको परिवार की अतिरिक्त देखभाल करनी होगी। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें। अनावश्यक बातों को लेकर विवाद न बढ़ाएं।

स्वास्थ्य राशिफलः परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। खान-पान का ध्यान रखें। बुधवार को चोट-चपेट लगने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 1 To 7 June: मेष, वृषभ समेत 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, न्यू वीक में सफलता, आर्थिक उन्नति के संकेत


उपायः सूखे नारियल की गिरि में चीनी और आटे डालकर पीपल की जड़ के पास रखें। इसके अलावा भगवान शिव की पूजा करें।

नाम अक्षरः र, त, रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
लकी नंबरः 2,7


लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा

#Rashifal-2025में अब तक