
Tarot Horoscope 22 July 2025
Tarot Horoscope, 22 July 2025 : सावन का पवित्र महीना चल रहा है और 22 जुलाई 2025, मंगलवार का दिन कुछ राशियों के लिए खास रहने वाला है। आज कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है और इसके साथ ही बन रहा है द्विपुष्कर योग, जो अपने आप में एक अनोखा संयोग है। इस योग की खासियत यह है कि इसमें किए गए हर काम का फल दोगुना मिलता है चाहे वो अच्छा हो या बुरा. तो, तैयार हो जाइए, क्योंकि यह योग आपकी किस्मत का पासा पलट सकता है।
टैरो कार्ड्स के अनुसार, मेष और वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता और भाग्य लेकर आ रहा है, उनके काम बिना रुकावट पूरे होंगे. वहीं, वृष राशि वालों को आज विशेष लाभ मिलने की संभावना है. लेकिन, कुछ राशियाँ ऐसी भी हैं जिन्हें आज सावधानी बरतने की ज़रूरत है. मिथुन राशि वाले धन के मामलों में संभलकर चलें, जबकि कर्क और मीन राशि वालों को रिश्तों में थोड़ी दूरी या विवाद का सामना करना पड़ सकता है. कन्या राशि के जातकों को कुछ परेशानियाँ घेर सकती हैं, वहीं तुला राशि वालों को आर्थिक मामलों में थोड़ी मुश्किल आ सकती है. मकर राशि वालों को सलाह है कि वे दूसरों के झमेलों से दूर रहें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. कुंभ राशि वालों के लिए नौकरी और व्यापार में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं.
तो, क्या कहती हैं आपकी किस्मत के सितारे? आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार 22 जुलाई 2025 का आपका राशिफल और कैसे आप इस द्विपुष्कर योग का लाभ उठा सकते हैं या संभावित चुनौतियों से बच सकते हैं।
मेष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज भाग्य आपका साथ देगा और सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होंगे। कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के योग हैं। जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है और आपके लिए आज कोई यात्रा भी लाभपूर्ण हो सकती है।
वृष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन दिन आपके लिए विशेष रूप से लाभपूर्ण रहेगा। आज आप थोड़े व्यस्त भी रहेंगे, लेकिन शाम को अपने और अपने परिवार के लिए वक्त निकाल लेंगे। कुछ वक्त के लिए खुद की अस्वस्थता से परेशान हो सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों लिए अच्छा समय है।
मिथुन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए हर मामले में बेहद सतर्कता से कदम रखने का है। घर गृहस्थी का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई देगा, ससुराल पक्ष का तनाव उपस्थित हो सकता है और स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा। आज आपको धन से संबंधित कोई भी फैसला बहुत ही सावधानी से करने की जरूरत है।
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा। आज संभव है कि प्रेम संबंध में भी कुछ दूरी बनेगी। इनसे संबंधित मामलों को निर्णायक मोड़ पर लाने की आवश्यकता नहीं है और आज कुछ बातें आपकी बेचैनी को बढ़ा सकती हैं। आत्मविश्वास की कमी बनेगी और भाग्य भी कम साथ देगा।
सिंह राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए उतना अनुकूल नहीं रहेगा और कोई फैसला लेने के पहले मन में ठीक से विचार कर लें। भाई, बहन, बंधु-बांधवों से विचार के तालमेल का अभाव बनेगा, सहकर्मियों से भी संबंध में गड़बड़ी आ सकती है। व्यक्तित्व कमजोर दिखाई देगा और कुछ मामलों में उम्मीद के हिसाब से रिजल्ट न मिलने से हताशा हो सकती है।
कन्या राशि के जातकों को आज किसी मामले में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ झंझट आज बिना बुलाए आ सकते हैं। झंझटों को सुलझाने में प्रभाव की कमजोर स्थिति के कारण दिक्कत आएगी और आपके घर में परेशानियां आज काफी बढ़ी रहेंगी। इसलिए शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें।
तुला राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में थोड़े से मुश्किल हालात पैदा कर सकता है। धन की स्थिति कमजोर दिखाई देगी, इसे मजबूत बनाने का हर प्रयास बेकार होगा, माता पक्ष के किसी कार्यक्रम में बाधा उपस्थित हो सकती है।
वृश्चिक राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा और बिना बाधा के सभी कार्यों में विजय प्राप्त होगी। अनायास लाभ प्राप्ति की संभावना बन सकती है, इसलिए रिस्क लेने की कोशिश की जा सकती है। लक्ष्य को लेकर कुछ मामलों में गंभीरता न रहने से आपको समस्या हो सकती है।
धनु राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं आज का दिन आपके लिए उम्मीदों पर खरा उतरेगा। मनोनुकूल खर्च का वातावरण तैयार होगा, इसलिए शॉपिंग करके सुख मिलेगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है। आज आपके संपर्क में ऐसे लोग आ सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए अच्छे मौके उपलब्ध करवा सकते हैं।
मकर राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको दूसरों के मामलों पर ध्यान देने की बजाए अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है। आपको केवल अपनी समस्याओं पर ही ध्यान देना होगा, दूसरों की समस्याओं में पड़ने से हानि हो सकती है। आज धन के मामले में आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है और आपकी समस्याएं कम हो सकती हैं।
कुंभ राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको नौकरी और व्यापार में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। उत्तरार्द्ध में कुछ सुधार होगा और आप राहत की सांस ले पाएंगे। आज के दिन धन के मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों और समस्याओं वाला हो सकता है। शुरुआत में पारिवारिक सदस्यों से मतभेद और विवाद बढे़गा। धन व्यय और लाभ में कमी होने के कारण मानसिक अशांति होगी। आज परिवार में कोई आपसे मदद लेने आ सकता है।
Published on:
21 Jul 2025 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
राशिफल 2026
