
Weekly Horoscope Tarot 1 to 7 June 2025 : धन लाभ और नए अवसर, जानें किसके लिए है शुभ जून का पहला सप्ताह (फोटो सोर्स: Patrika Design Team)
Weekly Horoscope Tarot 1 to 7 June 2025 : जून के पहले सप्ताह में टैरो कार्ड्स के अनुसार, कुछ राशियों के लिए धन लाभ और नए अवसरों का समय है, जबकि अन्य को सावधानी बरतने और संबंधों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। इस सप्ताह, जहां मेष राशि वालों को अच्छा खासा धन लाभ मिलेगा और सिंह राशि वालों को नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, वहीं वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के प्रति सचेत रहना होगा। (Weekly Tarot Card Reading 1 to 7 June)
मिथुन राशि के लोग अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जबकि कर्क राशि वाले सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे और उन्हें व्यवसायियों से सहयोग मिलेगा, हालाँकि उनकी लव लाइफ में थोड़ी दूरी आ सकती है। कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रभाव, करिश्मा और रचनात्मकता से भरपूर रहेगा, साथ ही उनका पारिवारिक जीवन भी काफी अनुकूल बना रहेगा। टैरो रीडर नीतिका शर्मा से जानिए कैसा रहेगा जून महीने का ये पहला सप्ताह। (Weekly Tarot Card Reading 1 to 7 June)
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मेष राशि के लोगों के लिए जून का पहला सप्ताह अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अच्छा खासा धन लाभ मिलेगा। हालांकि, आप अपने टारगेट को लेकर काफी गंभीर नहीं रह पाएंगे। आपको जीवनसाथी की ओर से सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के लोगों को इस सप्ताह बहुत ही सावधानी से काम करने की जरूरत है। आपको इस सप्ताह स्वास्थ्य से संबंधित काफी परेशानियां हो सकती हैं। आपको सलाह है कि बाहर का खाना न खाएं। वैवाहिक जीवन में रिश्ते कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा। विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के लोगों को अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझने की जरूरत है। जितना हो सके उन्हें वक्त दें और उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। साथ ही आपको सलाह है कि बेकार के झगड़ों से बचें। घर में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करने से बचें। किसी न किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के जातक जून के पहले सप्ताह में सामाजिक कार्यों में बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं आपको कारोबारियों से भी पूरा सहयोग मिलेगा। मित्रों से सम्मान की प्राप्ति होगी। हालांकि, लव लाइफ के मामले में सप्ताह आपके पक्ष में नहीं दिखाई दे रहा है। प्रेम-संबंध में भी कुछ दूरी बनेगी। इनसे संबंधित मामलों को निर्णायक मोड़ पर लाने की आवश्यकता नहीं, आत्मविश्वास की कमी बनेगी।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि सिंह राशि के लोगों के लिए जून का पहला सप्ताह थोड़ा कष्टकारी रहने वाला है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य प्रतिकूल रहेगा। यह समय आपके लिए कसौटीपूर्ण है इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही इस सप्ताह आपके कार्य योजना के अनुरूप नहीं हो पाएंगे। फिर भी जो नौकरी की तलाश में है उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशिवालों के लिए इस सप्ताह आपके प्रभाव, करिश्मा और सर्जनात्मक प्रवृत्तियां शिखर पर होंगी। साथ ही इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन काफी अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी, बच्चों और बाकी परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा, घर में सुख शांति बनी रहेगी।
Horoscope 2025 : टैरो कार्ड रीडर से जानिए 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है 2025
Updated on:
31 May 2025 02:43 pm
Published on:
31 May 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
