Sonam Raghuvanshi: हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या व पत्नी सोनम के लापता होने के मामले से जब पर्दा उठा तो हर कोई दंग रह गया। अब इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम मोहन ने कहा कि इंदौर के नवविवाहित युगल से जुड़ी घटना से आहत हूं। हम सबको सबक मिलता है। यह बहुत कष्टकारी घटना है।
एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने कहा कि यह बात सही है कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की जो घटना हुई है, ये समाज के लिए सबक भी है और बहुत दर्दनाक घटना भी है। आगे से हमको कई सारे सबक मिलते हैं। खासकर बच्चों को भी, जब संबंध बनाते हैं विवाह में दो परिवार जुड़ते हैं। बहुत बारीकी से सारी बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि आगे जाकर के बच्चों को इस इतनी दूर जाने दने के लिए विचार करने की जरूरत है। लेकिन मैं तो आज इस घटना से आहत हूं, हम सबको सबक मिलता है बहुत कष्टकारी घटना है।
11 मई : राजा की शादी सोनम से हुई।
20 मई को राजा पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग रवाना हुआ।
23 मई : राजा व सोनम के लापता होने की बात सामने आई। दोनों के परिवार पुलिस की मदद से तलाश में जुटे रहे।
02 जून: शिलांग में 200 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिला। विशेष तरह के हथियार डाओ से राजा की हत्या होने की बात सामने आई। बहू सोनम के लापता होने के बाद परिजन ने अपहरण की आशंका जताई।
7 जून: मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह को फोन कर मामले में सीबीआइ जांच की मांग की।
9 जून : सोनम ने फोन किया, राज कुशवाह, उसके दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तार।
Updated on:
11 Jun 2025 10:05 am
Published on:
11 Jun 2025 08:06 am