2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा के हत्यारों पर फूटा इंदौरियों का गुस्सा, एक ने तो जड़ दिया थप्पड़!

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को आज सुबह साढ़े सात बजे गुवाहाटी लाया गया। इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट में चारों आरोपियों में से एक पर किसी शख्श ने थप्पड़ जड़ दिया था। (Indore Missing Couple)

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Jun 11, 2025

Indore Missing Couple Raja Raghuvanshi murder case (फोटो सोर्स- ANI)

Indore Missing Couple Raja Raghuvanshi murder case (फोटो सोर्स- ANI)

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब बड़ी कार्रवाई होती नजर आ रही है। बुधवार सुबह मामले के चार अन्य आरोपियों को गुवाहाटी लाया है। यहां से पुलिस उन्हें शिलांग लेकर जाएगी जहां इन्हे मेघालय पुलिस सात दिन की रिमांड रखेगी। बता दें कि, मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी मेघालय मंगलवार को पहुंच गई थी। (Indore Missing Couple)

पुलिस टीम सोनम को रात पौने एक बजे सदर अस्पताल थाना लेकर पहुंची। इसके बाद करीब डेढ़ बजे गणेश अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां सुबह 3 बजे मेडिकल प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह करीब 4 बजे सोनम को वापस थाने लाया गया। अब बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। हालांकि, कल रात 8 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर चार आरोपियों में से एक पर किसी शख्श ने हमला कर दिया था।

शिलांग पहुंचते ही होगा मेडिकल

चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच की जाएगी। चौंकाने वाली बात यह रही कि इन चारों आरोपियों ने मंगलवार को अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने स्वीकारा कि हत्या के वक्त सोनम भी मौके पर मौजूद थी और उसने अपने पति को मरते देखा, लेकिन कुछ नहीं किया।

यह भी पढ़े- Big Update: बिना कुछ खाए आधी रात शिलांग पहुंची 'बेवफा' सोनम, आज होगी कोर्ट में पेश

एयरपोर्ट पर जड़ा थप्पड़

इंदौर अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बाहर सुशील लकवानी नाम के शख्श ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब उसे शिलांग पुलिस एयरपोर्ट के अंदर ले जा रही थी। हमला करने वाले सुशिल से जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि 'मैंने उसे मारा है क्योंकि मैं इस बात से नाराज हूं कि इंदौर के एक लड़के की हत्या कर दी गई। उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। महिला (सोनम रघुवंशी) ने पूरी प्लानिंग के साथ उस व्यक्ति की हत्या की। हमें फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं।'

सोनम का नौकर था राज कुशवाहा

बता दें कि, मामले का आरोपी और सोनम रघुवंशी का कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा जो सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था, पर गर्व से जुड़ी कहानी ने मामला पेचीदा बना दिया। आरोप है कि उसने सोनम के साथ संबंध बनाए और हत्या में भूमिका निभाई। मेघालय पुलिस का कहना है कि हत्या की असली मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी है। फिलहाल सोनम को कोर्ट ने 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस के हवाले किया है, जबकि अन्य चारों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई है। अब देखना होगा कि आगे पूछताछ में कौन-कौन से नए राज खुलते हैं।

ये है घटना की पूरी समय रेखा

  • 11 मई को राजा और सोनम रघुवंशी की शादी हुई।
  • 20 मई राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय गए।
  • 22 मई को कपल ने शिलॉन्ग में सागर सेन सामल से 4 दिन के लिए एक्टिवा किराए पर ली।
  • 22 मई शाम को कपल मावलखैत गांव में घूमने गया। इसके बाद गाइड की मदद से नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर पुल की ओर गए।
  • 23 मई को गांव के मुखिया ने पुलिस को जानकारी दी कि गोल्डन ढाबा के पास चाबी लगी लावारिस हालत में एक्टिवा खड़ी है।
  • 24 मई को कपल का फोन लगना बंद हो गया। परिजनों ने गूगल के माध्यम से एक्टिवा रेंट पर देने वाले की जानकारी निकाली।
  • 27 मई को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह से बात की।
  • 27 मई को पुलिस सर्चिंग के दौरान 2 बैग मिले।
  • 29 मई को तेज बारिश के कारण सर्चिंग रोक दी गई।
  • 1 जून को परिवार ने ज्योतिषी को दोनों की कुंडली दिखाई।
  • 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में पड़ा मिला।
  • 3 जून को पीएम रिपोर्ट में राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई।
  • 4 जून को राजा का शव इंदौर आया।
  • 5 जून को होटल रिसेप्शन में कपल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
  • 6 जून को पुलिस सोनम की तलाश में जुट गई।
  • 7 जून को राजा-सोनम का होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
  • 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे में मिली।
  • 10 जून को सोनम रघुवंशी को शिलांग लाया गया
#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक