Sonam Raghuwanshi Pregnancy Test: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर पल एक नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। सोमवार को गाजीपुर में पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनम का मेडिकल गाजीपुर स्थित जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई थी। मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि सोनम के शरीर चोट के निशान नहीं पाए गए। जानकारी के मुताबिक, तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने सोनम का मेडिकल किया था। प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट साफ नहीं आए हैं। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सोनम प्रेग्नेंट है या नहीं।
सूत्रों के मुताबिक, जब मेडिकल टेस्ट किए जा रहे थे। तब सोनम काफी डरी हुई और परेशान दिख रही थी। साथ-साथ उसे कमजोरी महसूस हो रही थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे जूस दिए थे। डॉक्टरों को मेडिकल टेस्ट के दौरान शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं दिखे। डॉक्टरों ने एक हफ्ते बाद अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने की सलाह दी है। प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट साफ न आने के कारण मामले में नया मोड आ गया है।
11 मई को राजा और सोनम रघुवंशी की शादी हुई।
20 मई राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय गए।
22 मई को कपल ने शिलॉन्ग में सागर सेन सामल से 4 दिन के लिए एक्टिवा किराए पर ली।
22 मई शाम को कपल मावलखैत गांव में घूमने गया। इसके बाद गाइड की मदद से नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर पुल की ओर गए।
23 मई को गांव के मुखिया ने पुलिस को जानकारी दी कि गोल्डन ढाबा के पास चाबी लगी लावारिस हालत में एक्टिवा खड़ी है।
24 मई को कपल का फोन लगना बंद हो गया। परिजनों ने गूगल के माध्यम से एक्टिवा रेंट पर देने वाले की जानकारी निकाली।
27 मई को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह से बात की।
27 मई को पुलिस सर्चिंग के दौरान 2 बैग मिले।
29 मई को तेज बारिश के कारण सर्चिंग रोक दी गई।
1 जून को परिवार ने ज्योतिषी को दोनों की कुंडली दिखाई।
2 जून को राजा का शव गहरी खाई में पड़ा मिला।
3 जून को पीएम रिपोर्ट में राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई।
4 जून को राजा का शव इंदौर आया।
5 जून को होटल रिसेप्शन में कपल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
6 जून को पुलिस सोनम की तलाश में जुट गई।
7 जून को राजा-सोनम का होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे में मिली।
Updated on:
10 Jun 2025 06:25 pm
Published on:
10 Jun 2025 06:20 pm