20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा की विधवा बन राज की दुल्हनिया बनना चाहती थी सोनम, कर बैठी ये गलती..

Operation Honeymoon: मेघालय में हनीमून पर राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पकड़ी गई सोनम शादी के पहले से राजा को मारने की प्लानिंग कर रही थी...

2 min read
Google source verification
raja raghuwansi

सोनम, राजा रघुवंशी और राज कुशवाह (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Operation Honeymoon: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम का राज कुशवाह से अफेयर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। जिस तरह से हनीमून का बहाना बनाकर सोनम पति राजा को मेघालय के शिलांग ले गई और उसे मौत के घाट उतारा वो दिलदहला देने वाला है। अब ये बात निकलकर सामने आ रही है कि हनीमून पर ही पति की हत्या करने के बाद सोनम विधवा होने का नाटक कर प्रेमी राज से शादी की प्लानिंग कर चुकी थी।

देखें वीडियो-

राजा की विधवा बन सोनम राज की बनना चाहती थी दुल्हनिया !

बताया जा रहा है कि सोनम का जब राजा के साथ रिश्ता तय हुआ तभी से सोनम ने राजा की हत्या की प्लानिंग करना शुरू कर दी थी। सोनम की प्लानिंग थी कि वो राजा की विधवा बनकर राज की दुल्हनिया बनेगी इससे उसके पिता जो कि हार्ट पेशेंट हैं और अंतरजातीय विवाह के विरोध में थे वो भी राजी हो जाएंगे। इसी प्लानिंग के तहत ही पहले तो उसने राजा से शादी के लिए हामी भरी और फिर शादी के कुछ दिन बाद ही हनीमून पर राजा की हत्या करवा दी। पुलिस ने सोनम के साथ अभी तक उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। सोनम ने हनीमून के दौरान एक भी तस्वीर पति राजा के साथ नहीं खींची और न ही शेयर की बस इसी बात से पुलिस को उस पर शक हुआ।

यह भी पढ़ें- ‘राजा का करीब आना उसे पसंद नहीं..’, सोनम और राज के चैट से खुल गई हत्या की साजिश

कब क्या क्या हुआ ?


-- 11 फरवरी को राजा और सोनम का रिश्ता तय हुआ था और रोका हुआ।
-- 11 मई को राजा और सोनम की बड़ी ही धूमधाम से शादी हुई।
-- 20 मई को राजा और सोनम हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए।
-- 22 मई को शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में रुके और वहीं से स्कूटी किराए पर लेकर घूमने निकले।
-- 23 मई को ही सोनम ने सुपारी किलर से पति राजा की हत्या करवा दी।
-- 23 मई को पति की हत्या करवाने के बाद सोनम गायब हो गई।
-- 2 जून को वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई से राजा का शव मिला।
-- राजा का शव 4 जून को इंदौर लाया गया और इसी दिन अंतिम संस्कार हुआ।
-- 8 जून रविवार को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली सोनम।

यह भी पढ़ें- सोनम ने कहा- ‘मार डालो इसे.. 20 लाख दूंगी’ राजा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक