
Raja Raghuvanshi's brother Vipin will expose the whole conspiracy- image social media
Raja Raghuvanshi- शिलांग पुलिस भले ही राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा कर रही है लेकिन इस केस में अभी भी कई पेंच हैं। यही वजह है कि एसआइटी की जांच लगातार जारी है और पुलिस अधिकारी राजा हत्याकांड से जुड़े सारे सबूत जुटाने की कोशिश में लगी है। शिलांग एसआइटी आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। रतलाम से बैग बरामद करना भी पुलिस की अहम कामयाबी है जिसमें सोनम के लैपटाप और मंगलसूत्र सहित कई गहने मिले हैं। इधर राजा रघुवंशी के परिजनों ने उनके खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया है। सचिन रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगानेवाली युवती का जिक्र करते हुए राजा के दूसरे भाई विपिन रघुवंशी ने जल्द ही इस साजिश का भंडाफोड़ कर लोगों के नाम खुलासा करने का ऐलान किया।
हत्याकांड से जुड़े अहम सबूतों को इकठ्ठा कर शिलांग पुलिस इंदौर से रवाना हो गई है। इससे पहले सोमवार को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर शिलांग के एसआइटी अधिकारियों ने राजा के भाई विपिन को सोनम के बैग में मिले गहनों की शिनाख्ती करने बुलाया था। उन्होंने क्राइम ब्रांच को बताया कि शादी में करीब 16 लाख के गहने दिए थे।
विपिन रघुवंशी ने बताया कि शादी के कुछ जेवरों की शिनाख्त हुई है। इससे सोनम के हत्याकांड में पूरी तरह से लिप्त होने की बात फिर पुख्ता हो गई है।
इस बीच राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी पर लगे आरोपों पर भी उनका परिवार हमलावर हुआ है। सचिन पर आरोप लगानेवाली युवती पर भाई विपिन रघुवंशी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा कि मेरा भाई सचिन कब जेल गया था, यह मुझे ही नहीं पता।
विपिन रघुवंशी ने बताया कि अब मेरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने राजा की कोई गर्लफ्रेंड होने की बात को भी सरासर झूठ बताया। विपिन रघुवंशी ने कहा कि परिवार को फंसाने की साजिश का मैं जल्द ही भंडाफोड़ करूंगा। इन लोगों के नाम उजागर करूंगा।
Published on:
01 Jul 2025 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
