10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजा रघुवंशी के भाई का बड़ा ऐलान, अब पूरी साजिश का भंडाफोड़ करेंगे विपिन रघुवंशी

Raja Raghuvanshi- शिलांग पुलिस भले ही राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा कर रही है लेकिन इस केस में अभी भी कई पेंच हैं।

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi's brother Vipin will expose the whole conspiracy

Raja Raghuvanshi's brother Vipin will expose the whole conspiracy- image social media

Raja Raghuvanshi- शिलांग पुलिस भले ही राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा कर रही है लेकिन इस केस में अभी भी कई पेंच हैं। यही वजह है कि एसआइटी की जांच लगातार जारी है और पुलिस अधिकारी राजा हत्याकांड से जुड़े सारे सबूत जुटाने की कोशिश में लगी है। शिलांग एसआइटी आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। रतलाम से बैग बरामद करना भी पुलिस की अहम कामयाबी है जिसमें सोनम के लैपटाप और मंगलसूत्र सहित कई गहने मिले हैं। इधर राजा रघुवंशी के परिजनों ने उनके खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया है। सचिन रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगानेवाली युवती का जिक्र करते हुए राजा के दूसरे भाई विपिन रघुवंशी ने जल्द ही इस साजिश का भंडाफोड़ कर लोगों के नाम खुलासा करने का ऐलान किया।

हत्याकांड से जुड़े अहम सबूतों को इकठ्ठा कर शिलांग पुलिस इंदौर से रवाना हो गई है। इससे पहले सोमवार को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर शिलांग के एसआइटी अधिकारियों ने राजा के भाई विपिन को सोनम के बैग में मिले गहनों की शिनाख्ती करने बुलाया था। उन्होंने क्राइम ब्रांच को बताया कि शादी में करीब 16 लाख के गहने दिए थे।

यह भी पढ़ें :सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा

यह भी पढ़े :पहले ही हो जाती हत्या, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को बचा लिया, मां का बड़ा खुलासा

विपिन रघुवंशी ने बताया कि शादी के कुछ जेवरों की शिनाख्त हुई है। इससे सोनम के हत्याकांड में पूरी तरह से लिप्त होने की बात फिर पुख्ता हो गई है।

सचिन रघुवंशी पर लगे आरोपों पर परिवार हमलावर हुआ

इस बीच राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी पर लगे आरोपों पर भी उनका परिवार हमलावर हुआ है। सचिन पर आरोप लगानेवाली युवती पर भाई विपिन रघुवंशी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा कि मेरा भाई सचिन कब जेल गया था, यह मुझे ही नहीं पता।

विपिन रघुवंशी ने कहा कि परिवार को फंसाने की साजिश

विपिन रघुवंशी ने बताया कि अब मेरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने राजा की कोई गर्लफ्रेंड होने की बात को भी सरासर झूठ बताया। विपिन रघुवंशी ने कहा कि परिवार को फंसाने की साजिश का मैं जल्द ही भंडाफोड़ करूंगा। इन लोगों के नाम उजागर करूंगा।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक