3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा रघुवंशी केस में बड़ा अपडेट, सोनम के खिलाफ साक्ष्य जुटाने शिलांग पुलिस की इंदौर में सर्चिंग

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के राजा रघुवंशी केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्या आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने शिलांग पुलिस ने इंदौर में सर्चिंग की है।

2 min read
Google source verification
Raja's family accuses Sonam of having a bad habit

Raja's family accuses Sonam of having a bad habit- image patrika

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के राजा रघुवंशी केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्या आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने शिलांग पुलिस ने इंदौर में सर्चिंग की है। शिलांग से आई एसआईटी की टीम देवास नाका पहुंची जहां उस फ्लैट की तलाशी ली जहां राजा की हत्या के बाद सोनम कुछ दिनों तक रुकी थी। हालांकि इस तलाशी में पुलिस के हाथ खाली ही रहे। फ्लैट को किराए पर देने वाले ब्रोकर शिलोम जेस्म ने एसआइटी द्वारा फ्लैट की तलाशी लेने की बात की तस्दीक की है। राजा रघुवंशी के परिजनों ने भी शिलांग पुलिस के इंदौर आने की सूचना मिलने की पुष्टि की।

बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने यह फ्लैट 7 जून को ही छोड़ दिया था। इससे पहले उसने सभी सबूत भी मिटा दिए। यही कारण है कि मंगलवार को जब शिलांग की पुलिस यहां पहुंची तो वहां कुछ भी खास नहीं मिला। फ्लैट में महज कुछ बर्तन और कपड़े ही हाथ लगे।

यह भी पढ़े : जमीन पर सो रही सोनम रघुवंशी, इतना डर कि जरा सी आहट पर ही हो जाती खड़ी

बता दें कि अभी तक राजा रघुवंशी के जेवर पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। सोनम रघुवंशी के दोनों मोबाइल भी गुम हैं, उसने दोनों फोन और उनकी सिम निकालकर तोड़ दी थी। शिलांग से आए जांच दल को राजा के गहने या मोबाइल आदि मिलने की उम्मीद थी लेकिन उनके हाथ कोई अहम साक्ष्य नहीं आया।

यह भी पता चला है कि शिलांग पुलिस की एसआइटी अब सोनम के घर जाएगी। केस के संबंध में उसके परिजनों से पूछताछ करेगी। शिलांग पुलिस इस मामले में भाई गोविंद रघुवंशी को तलब कर चुकी है। उन्हें शिलांग बुलाया गया है। एसआइटी के राजा रघुवंशी के परिजनों के बयान लेने उनके घर जाने की भी बात कही जा रही है।

पति राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आ गई

बता दें कि पति राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आ गई और कुछ दिन तक राज कुशवाह के घर रुकी। फिर देवास नाका के एक फ्लैट में चली गई जिसे विशाल ने किराए से लिया था।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक