Sonam Raghuwanshi- अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंदौर की सोनम रघुवंशी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही थीं लेकिन आखिरकार मंगलवार का दिन उसके लिए कुछ राहत लेकर आया। शिलांग पुलिस के बयान से उसकी मुश्किलें कुछ कम हो सकती हैं। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा है कि इस केस में नार्को टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि आरोपी राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी अपना अपराध कबूल कर चुके हैं इसलिए नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है। बता दें कि सोनम रघुवंशी के शातिराना अंदाज के कारण मामले में नार्को टेस्ट की मांग उठाई जा रही है। राजा रघुवंशी के परिजन तो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कह चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने मंगलवार को कहा कि नार्को टेस्ट तब किया जाता है, जब कोई साक्ष्य नहीं होता है। हमारे पास तो पर्याप्त सबूत हैं। आरोपियों के कबूलनामे हैं और हम अपराध स्थल का रिक्रिएशन कर चुके हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस स्तर पर नार्को टेस्ट करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट से यह प्रतिबंधित भी है।
राजा रघुवंशी के परिजन हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं। मेघालय पुलिस ने अब इसे सरासर नकार दिया है।
Published on:
24 Jun 2025 10:04 pm