10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनम रघुवंशी ने राजा को मारने का सिग्नल दिया और जैसे ही खून देखा तो…

Sonam Raghuwanshi: सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों ने सीन रिक्रिएशन के दौरान बताया कैसे और कब राजा की हत्या की थी...।

sonam raghuwanshi
राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Sonam Raghuwanshi: मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हनीमून पर हुई हत्या की गुत्थी सुलझती दिख रही है। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम व उसके अन्य साथियों को मेघालय पुलिस मंगलवार को सीन रिक्रिएशन के लिए वारदात वाली जगह पर लेकर पहुंची थी। सीन रिक्रिएशन के दौरान आरोपियों ने राजा की हत्या से जुड़ी कई बातें पुलिस को बताई हैं जिसके बाद शिलांग एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है कि राजा की हत्या के वक्त सोनम मौके पर ही थी और उसी ने हत्या करने का सिग्नल दिया था।

बारिश के बीच सीन रिक्रिएशन..

मंगलवार को मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों को सीन रिक्रिएशन के लिए चेरापूंजी के वेई सावडोंग वाटरफॉल लेकर पहुंची। बारिश के बीच पुलिस ने आरोपियों से सीन रिक्रिएशन कराया। शिलांग एसपी विवेक सिएम ने बताया रिक्रिएशन सफल रहा है और हत्या की गुत्थी सुलझती दिख रही है। एसपी विवेक सिएम ने बताया कि राजा पर पहला वार आरोपी विशाल उर्फ विक्की ने किया था। दो हथियार वारदात में इस्तेमाल किए गए थे जिनमें से एक बरामद हो चुका है।

यह भी पढ़ें- राजा मर्डर केस का लेटेस्ट वीडियो, ट्रेक पर सोनम-राजा के आगे चलते दिखे तीनों किलर्स

सोनम ने दिया था राजा को मारने का सिग्नल

शिलांग एसपी विवेक सिएम ने बताया कि जिस वक्त राजा की हत्या हुई सोनम साथ में थी उसने ही पार्किंग लॉट में पहुंचने के बाद राजा को मारने का सिग्नल दिया था। राजा पर जब वार हुआ तो सोनम उसके सामने खड़ी थी। राजा की दायीं तरफ विशाल खड़ा था और बायीं ओर आकाश खड़ा था। जैसे ही विशाल ने राजा पर पहला वार किया तो खून निकलने लगा और खून देखकर सोनम मौके से दूर चली गई थी। इसके बाद आरोपियों ने हत्यी का और शव को नीचे खाई में फेंक दिया था। इतना ही नहीं सोनम और विशाल ने ही राजा का फोन तोड़कर फेंका था।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे मनोहर धाकड़ अश्लील कांड में एक और बड़ा खुलासा…