Sonam Raghuwanshi: मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हनीमून पर हुई हत्या की गुत्थी सुलझती दिख रही है। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम व उसके अन्य साथियों को मेघालय पुलिस मंगलवार को सीन रिक्रिएशन के लिए वारदात वाली जगह पर लेकर पहुंची थी। सीन रिक्रिएशन के दौरान आरोपियों ने राजा की हत्या से जुड़ी कई बातें पुलिस को बताई हैं जिसके बाद शिलांग एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है कि राजा की हत्या के वक्त सोनम मौके पर ही थी और उसी ने हत्या करने का सिग्नल दिया था।
मंगलवार को मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों को सीन रिक्रिएशन के लिए चेरापूंजी के वेई सावडोंग वाटरफॉल लेकर पहुंची। बारिश के बीच पुलिस ने आरोपियों से सीन रिक्रिएशन कराया। शिलांग एसपी विवेक सिएम ने बताया रिक्रिएशन सफल रहा है और हत्या की गुत्थी सुलझती दिख रही है। एसपी विवेक सिएम ने बताया कि राजा पर पहला वार आरोपी विशाल उर्फ विक्की ने किया था। दो हथियार वारदात में इस्तेमाल किए गए थे जिनमें से एक बरामद हो चुका है।
शिलांग एसपी विवेक सिएम ने बताया कि जिस वक्त राजा की हत्या हुई सोनम साथ में थी उसने ही पार्किंग लॉट में पहुंचने के बाद राजा को मारने का सिग्नल दिया था। राजा पर जब वार हुआ तो सोनम उसके सामने खड़ी थी। राजा की दायीं तरफ विशाल खड़ा था और बायीं ओर आकाश खड़ा था। जैसे ही विशाल ने राजा पर पहला वार किया तो खून निकलने लगा और खून देखकर सोनम मौके से दूर चली गई थी। इसके बाद आरोपियों ने हत्यी का और शव को नीचे खाई में फेंक दिया था। इतना ही नहीं सोनम और विशाल ने ही राजा का फोन तोड़कर फेंका था।
Updated on:
17 Jun 2025 08:36 pm
Published on:
17 Jun 2025 05:37 pm