Ahmedabad Plane Crash: जयपुर। गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को उड़ान भरते ही दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के डॉक्टर दंपति और उनके तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। फ्लाइट में चढ़ने से ठीक पहले उन्होंने एक सेल्फी ली थी, जो उनकी आखिरी तस्वीर बन गई।
मृतकों में डॉ कौनी व्यास, उनके पति डॉ प्रदीप जोशी, और उनके तीन बच्चे-प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी शामिल हैं। यह परिवार लंदन में मेडिकल प्रैक्टिस करता था और कुछ समय के लिए भारत आया हुआ था। डॉ. कौनी ने हाल ही में उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल से इस्तीफा दिया था ताकि वह अपने पति के साथ लंदन में रह सकें।
हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था। फ्लाइट संख्या AI-171 में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें 196 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इस हादसे में राजस्थान के कुल 12 यात्रियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है।
इनमें उदयपुर के एक मार्बल कारोबारी के बेटे और बेटी भी थे, जो लंदन की सैर पर निकले थे। इसके अलावा उदयपुर जिले के एक गांव के दो युवक, जो लंदन में एक व्यवसायी के घर रसोई का काम करते थे, वे भी इस फ्लाइट में सवार थे। बीकानेर का भी एक युवक इस विमान में यात्रा कर रहा था।
पूरे देश में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है। बांसवाड़ा और उदयपुर में मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अंतिम सेल्फी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर संवेदनाओं की बाढ़ आ गई है।
दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों से फोन पर बात की है। सीएम ने कहा है कि सरकार मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद कर रही है, साथ ही लगातार परिवारों के संपर्क में है।
Published on:
12 Jun 2025 10:21 pm