scriptPM Modi: जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा…, प्रधानमंत्री ने कहा- ’22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया’ | PM Modi Rajasthan Visit Told on Pakistan Terrorism Operation Sindoor and Pahalgam attack | Patrika News
जयपुर

PM Modi: जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा…, प्रधानमंत्री ने कहा- ’22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया’

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई नीति है और यही रीति है। हम इसी तरह से अब न्याय करेंगे। आज के नए भारत का तरीका बदल गया है, हम इसी तरह से जवाब देंगे।’

जयपुरMay 23, 2025 / 10:43 am

Kamal Mishra

PM Modi

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो- पत्रिका )।

PM Modi: जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जो कुछ कहा- एक-एक शब्द के बड़े मायने हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया और डोनाल्ट ट्रंप तक को बता दिया कि आज का भारत झुकने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्पष्ट नीति को बताते हुए कहा कि हमने ‘पहले घर में घुसकर मारा था, अब सीने पर हमला किया है।’
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर थे। इस दौरान वे भारत के अति संवेदनशील नाल एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से करणी माता के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान पीएम के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी पलाना में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

ऑपरेशन सिंदूर समर्थ भारत का रौद्र रूप- प्रधानमंत्री

जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति स्पष्ट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ प्रतिशोध नहीं है, बल्कि यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है। यही भारत का नया स्वरूप है और यही भारत की नीति और यही रीति है। भारत इन्हीं नियमों से न्याय करेगा। आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले ने भारत के 140 करोड़ लोगों के सीने को छलनी कर दिया था। जिसके बाद 140 करोड़ देश वासियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी कड़ी सजा देंगे।
यह भी पढ़ें

PM मोदी ने राजस्थान को दी ऐतिहासिक सौगात, इन 8 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन; बच्चों से भी मिले

अब सिर्फ POK पर बात करेगा भारत

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने पहलगाम में खून बहाया हमने कतरे-कतरे का हिसाब लिया है। जो लोग भारत का सिंदूर मिटाने निकले थे वे मिट्टी में मिल गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब ‘ट्रेड और टॉक’ पर किसी तरह की बात नहीं होगी, अब बात होगी तो सिर्फ POK पर होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेनाओं ने आतंकवादियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। दुनिया ने भी देख लिया कि सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।

यह वीडियो भी देखें :

भारत के चक्रव्यूह में फंसा पाकिस्तान घुटनों पर आया

प्रधानमंत्री ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद हमने भारत की तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी, जिसके बाद भारत की सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन खून गरम बहता है।’ उन्होंने कहा कि मोदी के नसों में अब खून नहीं सिंदूर बह रहा है। पाकिस्तान के आकाओं को साफ कह दूं कि भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा।

भारत को आज दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग भारत को अपने हथियारों के बलपर आंख दिखाने की कोशिश करते थे आज वे मलबे के नीचे पड़े हैं। प्रधानमंत्री ने बीकानेर की धरती से कहा कि भारत को आज दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अब पाकिस्तान की सरकार, आर्मी और आतंकियों को अलग-अलग चश्मे से नहीं देखते हैं।

आतंक का फन कुचलने की यही नीति, यही रीति- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंक से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। भारत पर हमले का करारा जवाब मिलेगा, समय सेना तय करेगी, तरीका सेना तय करेगी और शर्तें भी हमारी होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक का फन कुचलने की भारत की यही नीति और यही रीति है।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Jaipur / PM Modi: जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा…, प्रधानमंत्री ने कहा- ’22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया’

ट्रेंडिंग वीडियो