14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Top 10 Safest Airlines 2025: दुनिया की 10 सेफ एयरलाइंस के नाम आए सामने, ट्रैवल प्लानिंग से पहले देख लें ये लिस्ट

Top 10 Safest Airlines 2025: अगर आप 2025 में फ्लाइट से विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो जानिए दुनिया की 10 सबसे सुरक्षित एयरलाइंस कौन-सी हैं? सेफ्टी रैंकिंग और अन्य डिटेल्स।

भारत

Rahul Yadav

Jun 16, 2025

Top 10 Safest Airlines 2025, top 10 safest airlines in the world, safest airlines in world, safest airlines in india, top 25 safest airlines in the world, top 25 safest airlines, Air New Zealand, Safest Airlines
Top 10 Safest Airlines 2025 (Image Source: AI)

Top 10 Safest Airlines 2025: हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट गुजरात पर हुए विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash Death) ने एक बार फिर से फ्लाइट से सफर करने वालों के मन में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी हो गया है कि दुनिया में कौन-सी एयरलाइंस सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं।

2025 की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस की लिस्ट सामने आ गई है और इसमें कुछ पुराने नामों ने फिर से अपनी मजबूत पकड़ साबित की है, वहीं कुछ नए नामों ने भी जगह बनाई है।

एयरलाइन रेटिंग्स डॉट कॉम (AirlineRatings.com) हर साल दुनिया की सैकड़ों फुल-सर्विस एयरलाइंस का आकलन करता है और अलग-अलग सुरक्षा मापदंडों के आधार पर टॉप एयरलाइनों की लिस्ट जारी करता है। इस साल यानि 2025 के लिए 385 एयरलाइनों में से टॉप 25 सबसे सुरक्षित एयरलाइनों को चुना गया, जिनमें से टॉप 10 की लिस्ट खास चर्चा में है।

ये हैं 2025 की दुनिया की सबसे सुरक्षित 10 फुल-सर्विस एयरलाइंस (Top 10 Safest Airlines 2025)

Air New Zealand: इस साल भी एयर न्यूजीलैंड ने बजी मारी है। युवा और अत्याधुनिक फ्लीट, बेहतरीन पायलट ट्रेनिंग और कम इंसीडेंट रेट इसकी सबसे बड़ी खासियतें हैं।

Qantas (क्वांटस): ऑस्ट्रेलिया की यह ऐतिहासिक एयरलाइन सुरक्षा के मामले में हमेशा टॉप पर रही है। हालांकि इस बार एयर न्यूजीलैंड से थोड़ा पीछे रह गई, लेकिन फिर भी बेहद सुरक्षित मानी जाती है।

Cathay Pacific, Qatar Airways और Emirates (तीनों साझा स्थान पर): इन तीनों एयरलाइनों ने सुरक्षा, पायलट स्किल, और आधुनिक विमानों की उपलब्धता के मामले में एक समान प्रदर्शन किया, जिस कारण इन्हें एक साथ तीसरे स्थान पर रखा गया है।

Virgin Australia: ऑस्ट्रेलिया की एक और प्रमुख एयरलाइन, जिसने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में जगह बनाई है।

Etihad Airways: अबू धाबी की यह प्रीमियम एयरलाइन लगातार सुरक्षा मानकों पर खरा उतरती आ रही है।

ANA (All Nippon Airways): जापान की यह एयरलाइन हाई-टेक सुविधाओं और मजबूत सुरक्षा रिकॉर्ड के कारण सूची में शामिल हुई है।

EVA Air: ताइवान की यह एयरलाइन लंबे समय से कम इंसीडेंट रेट और सख्त सुरक्षा प्रक्रियाओं के लिए जानी जाती है।

Korean Air और Alaska Airlines (संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर): कोरियन एयर ने इस बार खास छलांग लगाई है और पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है। अलास्का एयरलाइंस भी सुरक्षा और विश्वसनीयता में पीछे नहीं रही है।

2025 की टॉप 25 सबसे सुरक्षित लो-कॉस्ट एयरलाइंस (Top 25 Safest Airlines in The World)

क्रमएयरलाइनदेश
1HK Expressहांगकांग
2Jetstar Groupऑस्ट्रेलिया
3Ryanairआयरलैंड
4easyJetयूके
5Frontier Airlinesअमेरिका
6AirAsiaमलेशिया/भारत
7Wizz Airहंगरी
8VietJet Airवियतनाम
9Southwest Airlinesअमेरिका
10Volarisमैक्सिको
11flydubaiयूएई
12Norwegianनॉर्वे
13Vuelingस्पेन
14Jet2यूके
15Sun Country Airlinesअमेरिका
16WestJetकनाडा
17JetBlue Airwaysअमेरिका
18Air Arabiaयूएई
19IndiGoभारत
20Eurowingsजर्मनी
21Allegiant Airअमेरिका
22Cebu Pacificफिलीपींस
23ZipAirजापान
24SKY Airlineचिली
25Air Balticलातविया

सेफ्टी के मापदंड (Airline Safety Standards)

इन रैंकिंग्स को तय करने के लिए AirlineRatings.com ने कई प्रमुख पहलुओं को ध्यान में रखा है।

बीते दो वर्षों में गंभीर घटनाएं या हादसे।

एयरलाइन के बेड़े (fleet) की औसत उम्र।

पायलटों की ट्रेनिंग क्वालिटी।

IOSA (IATA Operational Safety Audit) और ICAO (International Civil Aviation Organization) के मानक और कंपनियों की वित्तीय स्थिति।

एयरलाइन रेटिंग्स की CEO शेरोन पीटर्सन ने बताया कि इस साल एयर न्यूजीलैंड और क्वांटस के बीच मुकाबला बेहद करीबी मात्र 1.5 अंकों का फर्क रहा है। वहीं, तीसरे स्थान पर कैथे पैसिफिक, कतर एयरवेज और अमीरात के बीच कोई स्पष्ट अंतर नहीं निकल पाया, इसलिए उन्हें साझा रूप से तीसरा स्थान दिया गया।

अगर आप जल्द ही अंतरराष्ट्रीय सफर की योजना बना रहे हैं, तो इन एयरलाइनों पर भरोसा कर सकते हैं। न सिर्फ ये कंपनियां यात्रियों को लग्जरी और सुविधा देती हैं, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी सबसे आगे हैं।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद, हादसे का सच जल्द आएगा सामने