11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में Youtuber ‘ज्योति’ गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: आरोप है कि ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उन्होंने पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नजदीकी संबंध बनाए।

2 min read
Google source verification

हिसार

image

Ashib Khan

May 17, 2025

यूट्यूबर ज्योति को किया गिरफ्तार (Pic Source: instagram)

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान के साथ संंबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस केस में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हुए है। Youtuber ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है।

2023 में गई थी पाकिस्तान

आरोप है कि ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उन्होंने पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नजदीकी संबंध बनाए। इसके अलावा दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स अली अहसान और शाकिर से हुई। 

‘पाक एजेंटों के साथ संपर्क बनाए रखे’

खुफिया एजेंसियों ने दावा किया कि ज्योति ने भारत लौटने के बाद भी पाकिस्तान के एजेंटों के साथ संपर्क बनाए रखा। इसके अलावा ज्योति विभिन्न माध्यमों से भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भी एजेंटों को साझा करती रहीं।

खुफिया एजेंसियों ने लिया निगरानी में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान से लौटने के बाद ज्योति को खुफिया एजेंसियों ने निगरानी में ले लिया था। हालांकि कुछ समय से यूट्यूबर की ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच की जा रही थी। फिर सबूत मिलने के बाद यूट्यूबर ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया। 

ज्योति से पूछताछ जारी

हरियाणा की यूट्यबूर ज्योति को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे। ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है।अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंपी गई है।

गजाला को भी पाक खुफिया एजेंसी ने फंसाया 

बता दें कि यूट्यूबर ज्योति ऐसी पहली नहीं है जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने फंसाया है। पंजाब की एक महिला गजाला को इस्तेमाल सूत्रों को पैसे भेजने के लिए किया गया। दरअसल, गजाला पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें- Tral Encounter से पहले आतंकी आमिर ने मां से फोन पर कहा- फौज को आने दो देख लेंगे, आगे क्या हुआ वीडियो में देखें

दानिश को दिया था देश छोड़ने का आदेश

बता दें कि 13 मई को भारत ने सरकार ने पर्सोना गॉन ग्राटा घोषित कर दिया था। इसके साथ ही दानिश को देश छोड़ने का आदेश दिया था।

#IndiaPakistanConflictमें अब तक