scriptRatlam Weather : एक दिन में ढ़ाई डिग्री गिरा रात का तापमान, दिन के तापमान में भी एक डिग्री की कमी | Weather Alert In Madhya Pradesh Ratlam | Patrika News

Ratlam Weather : एक दिन में ढ़ाई डिग्री गिरा रात का तापमान, दिन के तापमान में भी एक डिग्री की कमी

locationरतलामPublished: Feb 10, 2020 10:21:38 am

Submitted by:

Ashish Pathak

मध्यप्रदेश के रतलाम में एक ही दिन में रात का तापमान ढ़ाई डिग्री गिरा, रात ही नहीं, अब दिन के तापमान में भी कमी आने लगी है। दिनभर तेज हवाएं चलने से सर्दी एक बार फिर से बढ़ गई है अस्पताल में इससे प्रभावित मरीजों की कतार लगना शुरू हो गई है।

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अब पहले शीतदिन का होगा अहसास फिर होगी बारिश

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, अब पहले शीतदिन का होगा अहसास फिर होगी बारिश

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में एक ही दिन में रात का तापमान ढ़ाई डिग्री गिरा, रात ही नहीं, अब दिन के तापमान में भी कमी आने लगी है। दिनभर तेज हवाएं चलने से सर्दी एक बार फिर से बढ़ गई है अस्पताल में इससे प्रभावित मरीजों की कतार लगना शुरू हो गई है। लोग फिर से अलाव जलाना शुरू कर दिए है। गर्म वस्त्रों की दुकानों पर फिर भीड़ बढ़ गई है।
VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

Rajasthan Weather : फरवरी माह में भी चल रही शीतलहर जैसी सर्द हवा, रात को सर्दी का अधिक प्रभाव, आगे भी जारी रहेगी सर्दी
शहर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है। बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान में शनिवार से एकदम गिरावट आई है। शुक्रवार के बाद शनिवार रात के तापमान में ढ़ाई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दिन का तापमान भी शनिवार के मुकाबले रविवार को एक डिग्री कम रहा है। बदलते मौसम के पीछे कारण चक्रवात का असर होना बताया जा रहा है।
VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

Weather Alert
दिन के तापमान में कमी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दिन का तापमान 23.06 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान 8 डिग्री था। शनिवार को दिन का तापमान 24.06 डिग्री था और रात का 10. डिग्री था। अचानक से मौसम ठंडक घुलने से एक ही दिन में रात का तापमान 2.06 डिग्री गिरा है, जबकि दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट का यह दौर बीते चार दिनों से लगातार जारी है, जिसके तहत रात के साथ दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट आने लगी है।
VIDEO मुनि पुलक सागर को अपने मध्य देख मन हुए पुलकित

Cold Weather : छत्तीसगढ़ में बारिश, मप्र में बर्फीली हवाओं से कांपे लोग, दो दिन में 8 डिग्री पर जाएगा पारा
मौसम एक नजर में
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
6 फरवरी 26.06 12.00
7 फरवरी 25.06 11.06
8 फरवरी 24.06 10.06
9 फरवरी 23.06 8.00

बैंक व एटीएम से 2000 के नोट नदारत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो