15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘साइबर अटैक कर IPL के दौरान बंद कर दी थी लाइटें’, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा कर उड़वाया मजाक

Khawaja Asif: भारतीय यूजर्स ने ख्वाजा आसिफ के बयान को "पाकिस्तान का कॉमेडी शो" करार दिया, जिसमें संसद को तैमूर की एक्टिंग क्लास से जोड़ा गया।

भारत

Ashib Khan

Jun 16, 2025

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के "साइबर वॉरियर्स" ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को हैक कर लिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी हैकरों ने भारत के बांधों के गेट्स को भी हैक किया है। 

धर्मशाला में मैच के दौरान बंद की थी लाइट

बता दें कि 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान फ्लडलाइट्स बंद कर दी थी। उस समय ड्रोन हमले का अलर्ट था, इसलिए सुरक्षा कारणों के चलते स्टेडियम को खाली कराया गया और मैच को रद्द कर दिया था। वहीं पाकिस्तान के रक्षा ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के साइबर अटैक की कामयाबी बता रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के इस दावे का सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी मजाक बनाया। लोगों ने इस दावे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिस देश में बिजली की कटौती रोजमर्रा की समस्या हो, वहां के रक्षा मंत्री का ऐसा बयान हास्य का पात्र बनना स्वाभाविक है। एक यूजर ने लिखा, "पहले अपने देश में 6 घंटे की बिजली कटौती को संभालो, फिर IPL की लाइट्स की बात करना!"

‘यूजर्स ने पाकिस्तान का कॉमेडी शो करार दिया’

इतना ही नहीं कई भारतीय यूजर्स ने इसे "पाकिस्तान का कॉमेडी शो" करार दिया, जिसमें संसद को तैमूर की एक्टिंग क्लास से जोड़ा गया। एक यूजर ने लिखा- आईपीएल फ्लडलाइट्स वाई-फाई पर नहीं चलती हैं, वे सुरक्षित विद्युत प्रणालियों पर चलती हैं। आप उन्हें घर के राउटर की तरह हैक नहीं कर सकते।

एक अन्य यूजर ने लिखा "अगर लाइट बंद करना साइबर विजय है, तो मेरा 3 साल का भतीजा एक वैश्विक खतरा है, उसने एक बार जूम मीटिंग के दौरान वाई-फाई अनप्लग कर दिया था।"

यह भी पढ़ें- इज़रायल और ईरान युद्ध में फंसे भारतीय छात्र, रोते हुए कहा – “तीन रात से नहीं सोए, बस ज़िंदा रहना चाहते हैं”

एक्स पर एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानी जन्मजात झूठे हैं। उन्होंने आधिकारिक तौर पर कहा कि 70% पावर ग्रिड उनके द्वारा हैक किए गए हैं। इसका मतलब है कि 100 करोड़ से अधिक भारतीय बिजली की आपूर्ति में बाधा का सामना कर रहे होंगे। लेकिन उस समय भारत में एक भी व्यक्ति को बिजली की आपूर्ति में बाधा का सामना नहीं करना पड़ा।