6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

‘एकतरफा दादागिरी तो नहीं चलने देंगे’, वेनेजुएला नेता मादुरो की गिरफ्तारी पर भड़का चीन, ट्रंप को दे डाली एक और धमकी!

US Action On Venezuela China Angry: चीन ने अमेरिका के वेनेजुएला में हस्तक्षेप का विरोध किया है। चीन ने कहा है कि कोई देश दुनिया का 'पुलिसकर्मी' नहीं बन सकता। चीन ने एकतरफा दादागिरी के खिलाफ चेतावनी दी है और वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की अपील की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Jan 05, 2026

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फोटो- ANI)

China Reaction On US Action On Venezuela: चीन ने वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को जबरन गिरफ्तार करने के अमेरिकी कदम का विरोध किया है। चीन ने कहा है कि कोई भी देश दुनिया का 'पुलिसकर्मी' या 'अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधीश' नहीं बन सकता।

साथ ही चीन ने अमेरिका को एकतरफा दादागिरी के खिलाफ चेतावनी तक दे डाली है। चीन ने वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की अपील की है।

हमेशा धमकी का विरोध करता है चीन- वांग यी

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को बीजिंग में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- चीन हमेशा बल के इस्तेमाल या धमकी का विरोध करता है, साथ ही एक देश की इच्छा को दूसरे देश पर थोपने का भी विरोध करता है।

वांग ने कहा कि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अधिक अस्थिर और आपस में जुड़ी हुई है, जिसमें एकतरफा दादागिरी तेजी से गंभीर होती जा रही है। वांग ने कहा कि वेनेजुएला में स्थिति में अचानक बदलाव ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा है।

कोई भी देश दुनिया का पुलिसकर्मी नहीं- चीन

चीनी विदेश मंत्री ने कहा- हम कभी नहीं मानते कि कोई भी देश दुनिया के पुलिसकर्मी की भूमिका निभा सकता है, न ही हम इस बात से सहमत हैं कि कोई भी देश खुद को अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधीश होने का दावा करे। उन्होंने कहा कि सभी देशों की संप्रभुता और सुरक्षा को अंतर्राष्ट्रीय कानून द्वारा पूरी तरह से संरक्षित किया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र चार्टर को बनाए रखने, मौलिक अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों को बनाए रखने, सभी राष्ट्रों की संप्रभुता का सम्मान करने और वैश्विक शांति व विकास की रक्षा के लिए पाकिस्तान सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अमेरिका की हिरासत में हैं मादुरो

बता दें कि मादुरो को शनिवार को एक सैन्य अभियान के दौरान अमेरिकी सेना ने पकड़ लिया था और वह वर्तमान में अमेरिकी हिरासत में हैं। उनकी जगह पर डेल्सी रोड्रिग्ज ने रविवार देर रात वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वेनेजुएला को अमेरिका को पूरी पहुंच देनी होगी या शायद मादुरो से भी बुरे परिणामों का सामना करना पड़ेगा।

#USStrikesVenezuelaमें अब तक