भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच पिछले डेढ़ महीने में क्या-क्या हुआ, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के ज़रिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारत ने 100 से ज़्यादा आतंकियों और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने भी भारत के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम करते हुए पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमले कर दिए। भारत के इन हमलों में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा और कई सैनिक भी मारे गए। इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं और इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सीनेटर शैरी रहमान (Sherry Rehman) ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के आतंकवाद से कनेक्शन के बारे में ज़िक्र किया।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की उपाध्यक्ष और सीनेटर शैरी ने माना कि पाकिस्तान का आतंकवाद से पुराना कनेक्शन रहा है। शैरी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आप आतंकवाद के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन वो पाकिस्तान का अतीत है। हम आतंकवाद से लड़ रहे हैं। पाकिस्तान अब काफी बदल चुका है।"
इंटरव्यू के दौरान शैरी से 'ब्रिगेड 313' पर भी सवाल पूछा गया। इस सवाल पर शैरी की बोलती बंद हो गई। पाकिस्तानी सीनेटर ने उसे टाल दिया और कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- जापानी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, खतरनाक महामारी की होगी वापसी और मचेगी तबाही
मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि 'ब्रिगेड 313' क्या है, जिसके बारे में सवाल पूछे जाने पर शैरी की बोलती बंद हो गई। जब शैरी ने इसका जवाब नहीं दिया, तो इंटरव्यू लेने वाली रिपोर्टर याल्दा हकीम (Yalda Hakim) ने बताया कि 'ब्रिगेड 313' पाकिस्तान स्थित एक आतंकी संगठन है, जो अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और इसमें तालिबान, लश्कर-ए-झांगवी और हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी जैसे समूहों के सदस्य शामिल हैं। इस संगठन को आतंकवाद के केंद्र वाले संगठनों में से एक माना जाता है। इसमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं, जो भारत और कश्मीर में हमलों की साजिश करते रहते हैं। 'ब्रिगेड 313' पाकिस्तान में अल-कायदा है।"
शैरी ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तान को बार-बार भारत में कुछ भी होने पर ज़िम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए। शैरी ने पूछा, "क्या पाकिस्तान को भारत में बार-बार होने वाले हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए? क्या मैं हर बार भारत में हमला होने पर युद्ध करने जा रही हूं? भारत में सैकड़ों उग्रवादी हैं। क्या हम वहाँ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए ज़िम्मेदार हैं? ऐसा नहीं है।"
यह भी पढ़ें- रूस ने एक ही रात में मार गिराए 102 यूक्रेनी ड्रोन्स
Updated on:
10 Jun 2025 04:41 pm
Published on:
10 Jun 2025 04:31 pm