
Mangal Gochar 2025 January: मंगल गोचर 2025 जनवरी
Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल देव 21 जनवरी मंगलवार से मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। मिथुन राशि बुध ग्रह के स्वामित्व की राशि मानी गई है, जिसमें गोचर होने से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। मंगल वर्तमान में अपनी नीच राशि कर्क में वक्री अवस्था में हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो मंगल का मिथुन राशि में गोचर कई राशि वालों को प्रभावित करेगा, जिसका असर दो से ढाई महीने में देखने को मिलेगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ.हुकुमचंद जैन के मुताबिक मंगलवार को सुबह 10.05 बजे मंगल वक्री चाल में कर्क राशि को छोड़कर मिथुन राशि में गोचर करेंगे, जो 2 अप्रैल तक मिथुन राशि में ही रहेंगे।
इसके अलावा मंगल गोचर से वजह अगले ढाई माह मौसम में परिवर्तन तो देखने को मिलेगा और ठंड के प्रकोप में कमी आएगी। साथ ही धातु व सोना-चांदी तथा मंडी से जुड़े कारोबार में लोगों को फायदा मिलेगा। इस दौरान मेष, सिंह, कन्या और मीन राशि वाले लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है।
दैत्य गुरु शुक्र अपनी मित्र राशि कुंभ को छोड़कर उच्च राशि मीन में 28 जनवरी को सुबह 7.03 बजे प्रवेश करेंगे। ये यहां पर 31 मई तक रहेंगे। सामान्यत: एक माह में राशि परिवर्तन करने वाले शुक्र ग्रह इस बार 4 माह 3 दिन एक ही राशि में रहेंगे। क्योंकि शुक्र 2 मार्च को वक्री हो जाएंगे। अत: मीन राशि में ही उल्टे चलते हुए 21 मार्च को अस्त होंगे।
पुन: 25 को मीन राशि में ही उदय हो जाएंगे। 13 अप्रैल को मीन राशि में ही मार्गी हो जाएंगे। इस वजह से इतने लंबे समय तक शुक्र मीन राशि में रहेंगे। ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र का मीन में प्रवेश आमजन में सुख-समृद्धि, सुविधा, आमोद-प्रमोद देने वाला रहेगा।
मेष : आत्मविश्वास में बढ़ोतरी, आर्थिक लाभ, कॅरियर के क्षेत्र में नई उपलब्धियां, लाभ के अवसरों वृद्धि।
सिंह : सुख-सुविधा, वाहन और जमीन-जायदाद में वृद्धि।
कन्या : नौकरी पेशा को कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां, व्यापारियों को अपने कामकाज से अच्छा खासा मुनाफा, वित्तीय स्थिति में पहले के मुकाबले सुधार देखने को मिलेगा।
मीन : कॅरियर के लिहाज से कुछ नया मिलने की उम्मीद, नई नौकरी की तलाश करने वालों को मिलेगा लाभ
Updated on:
20 Jan 2025 03:28 pm
Published on:
20 Jan 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
