
Vakri Mangal Gochar 2025: वक्री मंगल का मिथुन राशि में गोचर प्रभाव
Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध, राहु और केतु मंगल के शत्रु हैं। अभी मंगल कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं, अब 21 जनवरी 2025 को सुबह 09:37 बजे वक्री चाल चलते बुध की राशि मिथुन में मंगल गोचर करेंगे।
मंगल 2 अप्रैल तक यहीं गोचर करेंगे, हालांकि 25 फरवरी 2025 को इसी राशि में मार्गी हो जाएंगे और मार्गी होते हुए 3 अप्रैल 2025 को फिर कर्क राशि में गोचर करेंगे। आइये जानते हैं शत्रु की राशि से मंगल किसका भला करेंगे और किसका बुरा …
मंगल का मिथुन राशि में गोचर मेष राशि वालों के गृहस्थ जीवन के लिए अच्छा है। लेकिन अपनी तरक्की के लिए व्यवहार अच्छा और स्वभाव में विनम्रता रखनी होगी। इस समय भाई बहनों से सहयोग और ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ भी मिलेगा, लेकिन कर्ज लेने से बचें और मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए मंदिर में शहद दान करें, लाभ देगा।
मिथुन राशि में मंगल वृषभ राशि वालों को मिले जुले परिणाम देगा। इस समय वृषभ राशि वालों को आर्थिक लाभ देगा, लेकिन पैसा अधिक समय तक आपके पास नहीं रह पाएगा। भाइयों से जितना स्नेह रखेंगे, लौटकर उससे अधिक आपको मिलेगा। संतान का सुख आपको मिलेगा। मंगल के शुभ फल के लिए भाइयों की मदद करें।
मंगल का मिथुन राशि में गोचर आपके स्वास्थ्य पर असर डालेगा। इस समय मिथुन राशि वालों के लिए हर तरह का सुख मिलेगा। पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों के साथ लोहा, लकड़ी, मशीनरी आदि का काम कर रहे लोगों को आर्थिक लाभ होगा। इस समय की लोग अस्थायी मांगलिक हो जाएंगे, ऐसे लोग मंदिर में कपूर या दही का दान करें।
ये भी पढ़ेंः
मिथुन राशि में मंगल का गोचर कर्क राशि वालों को कई तरह के सुख देगा। मंगल गोचर के प्रभाव से 2 अप्रैल 2025 तक कर्क राशि वालों को धन की कमी नहीं होगी। इस समय कुछ लोग अस्थायी मांगलिक समस्या से जूझ सकते हैं। इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए कुत्ते को मीठी रोटी डालें।
मिथुन राशि में वक्री मंगल का गोचर सिंह राशि वालों को साहसी और न्यायप्रिय बनाएगा। इस समय सिंह राशि वालों में आध्यात्मिक रूझान बढ़ेगा। इस समय आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है। सिंह राशि के पशुपालकों और व्यापारियों को लाभ मिलेंगे। इस समय वक्री मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए बेटी के पति और बच्चों को चादर गिफ्ट करें।
वक्री मंगल का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए तरक्की के नए द्वार खोलेगी। इस दौरान कन्या राशि वालों का प्रशासनिक कार्य पूरा हो सकता है। आपके और आपके पिता के करियर में बदलाव आएगा। मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए चूल्हे पर दूध उबालते समय विशेष सतर्क रहें और दूध को बर्तन से बाहर न गिरने दें।
ये भी पढ़ेंः
मिथुन राशि में मंगल गोचर तुला राशि वालों को हर तरह का सुख देगा। इस समय भाग्य तुला राशि वालों का साथ देगा। बड़े भाई का साथ आपकी किस्मत के सितारे को और बुलंद करेगा। तुला राशि के ऐसे लोग जो लोग प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हैं, उन्हें मनोवांछित पद मिल सकता है। मंगल के शुभ फल को और बढ़ाने के लिए भाइयों की मदद करें।
वक्री मंगल का मिथुन राशि में गोचर आपके जीवन को सुखमय बनाएगा। हालांकि अगर आपके जीवन साथी की कुंडली में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में जा रहा है तो अस्थायी मांगलिक समस्या से बचने के लिए उपाय करें। जब रोटी सेंकने के लिए तवा रखें तो उसके गर्म होने पर पानी के छींटे मारने के बाद रोटी सेंके।
वक्री मंगल का मिथुन राशि में गोचर धनु राशि वालों के लिए थोड़ा मुश्किल समय लाएगा। इस समय जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तालमेल बनाने में आपको मेहनत करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः
वक्री मंगल का मिथुन राशि में गोचर मकर राशि वालों का समाज के कुछ अच्छे लोगों से जान पहचान बढ़ाएगा। इसका आगे चलकर आपको फायदा मिलेगा। मंगल का यह गोचर आपके भाइयों और दोस्तों के लिए भी शुभ संकेत लेकर आया है। इस समय मंगल के अच्छे फल के लिए मंगलवार के दिन भाई या बहन समान किसी व्यक्ति को गिफ्ट दें।
वक्री मंगल का कुंभ राशि में गोचर आपको संतान का सुख दिलाएगा। इस समय आपकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी और आपको गुरु का पूरा साथ मिलेगा। 2 अप्रैल तक आप जो भी काम करेंगे, उसका अच्छा लाभ मिलेगा। मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए रात के समय सिरहाने पर पानी का बर्तन रखकर सोएं और छोटे बच्चों को दूध पिलाएं।
वक्री मंगल का मिथुन राशि में गोचर मीन राशि वालों को भूमिभवन, वाहन का सुख दिलाएगा। इस समय आपको माता का सहयोग मिलेगा। कुंडली में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को मांगलिक बनाता है। इस समय मंगल मीन राशि के चौथे स्थान पर गोचर कर रहा है। इससे आप अस्थायी रूप से मांगलिक दोष से पीड़ित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें -आज का राशिफल 20 जनवरी में जानें अपना भविष्य
ऐसे में आप विवाहित हैं तो देखें कि पार्टनर की कुंडली में मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में जा रहा है या नहीं। अगर हां तो ठीक है, वर्ना अस्थायी मांगलिक दोष से बचने के उपाय करना चाहिए। इसके लिए 2 अप्रैल तक सुबह उठकर सबसे पहले पानी से कुल्ला करें।
Published on:
20 Jan 2025 06:43 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
