Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shukra Rashi parivartan 2025: शुक्र गोचर पर 2 राशियों को रहना होगा सतर्क, खर्च बढ़ेगा, विरोधी होंगे सक्रिय

Shukra Rashi parivartan 2025: शुभ ग्रह शुक्र का नव वर्ष 2025 का पहला गोचर जनवरी महीने में ही होने वाला है। ज्योतिषियों के अनुसार गुरु की राशि मीन में शुक्र का गोचर दो राशियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है, इसलिए जानें किन दो राशियों का सतर्क रहना होगा ..

2 min read
Google source verification
Shukra Rashi parivartan 2025

Shukra Rashi parivartan 2025: शुक्र राशि परिवर्तन का मेष राशि पर प्रभाव

first Venus Transit: प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार गुरु की राशि मीन में शुक्र का राशि परिवर्तन 28 जनवरी 2025 मंगलवार को सुबह 07:12 बजे होगा।

इस शुक्र गोचर 2025 का सभी 12 राशियों की जीवनशैली, रिश्तों और भौतिक सुख-सुविधाओं पर असर पड़ेगा। लेकिन 2 राशियों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है ..


मीन राशि में शुक्र गोचर 2025 का मेष राशि पर प्रभाव (Shukra Rashi Parivartan 2025 Ka Mesh Rashi Par Prabhav)

आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार मीन राशि में शुक्र गोचर मेष राशि वालों के खर्च की आदतों को प्रभावित करेगा। इससे मेष राशि वाले खर्चीले बन सकते हैं। इस समय खर्च पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त कोशिश करनी होगी।

इस अवधि में मेष राशि वालों के विदेश से जुड़े प्रोजेक्ट्स या असाइनमेंट्स में कुछ देरी हो सकती है। लेकिन धैर्य बनाए रखने पर काम सफल होंगे। रोज 108 बार ॐ शुं शुक्राय नमः बीज मंत्र का जाप करें।

ये भी पढ़ेंः Shani Gochar 2025: हिंदू कैलेंडर बदलने से पहले बदलने लगेगी किस्मत, मेष समेत इन राशियों पर होगा बड़ा असर

ये भी पढ़ेंः Budh Gochar 2025: बुध करेंगे शनि की राशि में गोचर, जानें किसे होगा फायदा, किसे नुकसान


मीन राशि में शुक्र गोचर 2025 का तुला राशि पर प्रभाव (Shukra Rashi Parivartan 2025 Effect On Tula)

मीन राशि में शुक्र गोचर तुला राशि वालों के लिए चुनौती पेश करेगा। इस समय तुला राशि वालों के शत्रु या विरोधी, अत्यधिक कूटनीतिक बनकर आपको चुनौती देने की कोशिश करेंगे।

इस समय तुला राशि वालों को सतर्क होकर समझदारी से बचाव करना होगा। इस समय आप अपने रूप-रंग, खासकर अपनी त्वचा और रंगत पर विशेष ध्यान देंगे। यह समय आपके आत्म-देखभाल के लिए भी उपयुक्त है। शुक्र की कृपा के लिए मीठे पीले चावल बनाकर जरूरतमंद लोगों में बांटें।

#Rashifal-2025में अब तक