
नगर निगम, भिलाई हर साल अपनी संपत्ति, भवन की सुरक्षा के नाम पर सुरक्षा कर्मियों की निविदा बुलाता है। सुरक्षा कर्मियों के नाम पर हर साल निगम करीब 2 करोड़ खर्च कर रहा है। ऐसे में दूसरों के बंगलों में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाकर, उनका भुगतान निगम से किया जाना, कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इस टेंडर को बुलाने में जहां निगम के अधिकारी व कर्मियों का वक्त लगता है। टेंडर पूरा होने के बाद कर्मियों की तैनाती ऐसे अधिकारियों के बंगलों Former officers bungalows मेे किया जाता है, जो यहां पहले कभी आयुक्त रहे हैं।
निगम के सुरक्षा कर्मचारी जिन बंगलों में ड्यूटी दे रहे हैं, वहां तीनों शिफ्ट में तैनात रहते हैं। 24 घंटे में तीन-तीन कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। उनके वेतन का भुगतान नगर निगम, भिलाई कर रहा है। इस तरह की व्यवस्था से निगम पर धीरे-धीरे आर्थिक बोझ ही बढ़ रहा है। निगम के जोन कार्यालय में इस तरह के सुरक्षा कर्मियों को वापस बुलाकर, जितनी जरूरत है, उतने ही सुरक्षा कर्मियों को रखा जाए।
नगर निगम, भिलाई को एक निविदा बुलाने से पहले करीब 15 दिनों तक दस्तावेज की तैयारी करना होता है। इसमें विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जुटे रहते हैं। वहीं निगम टेंडर प्रकाशित करता है, तो उसके एवज में निगम की राशि भी लगती है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों को ऐसे नेताओं के निवास में लगाया जाता है, जिनका निगम से कोई लेना देना ही नहीं है। https://www.patrika.com/bhilai-news/mp-mla-mayor-took-part-in-the-bhoomipujan-of-atal-complexwatch-video-mp-mla-mayor-took-part-in-the-bhoomipujan-of-atal-complex-19262401
अधिकारी का नाम -- सुरक्षा कर्मियों की संख्या
रघुवंशी, पूर्व आयुक्त, निवास -- 3
टोप्पो, पूर्व आयुक्त, -- 3
सचिव नगरीय प्रशासन -- 3
चौहान, पूर्व आयुक्त -- 3
दुग्गा, पूर्व आयुक्त -- 3
पी सर्वे, पूर्व आयुक्त -- 3
एल चंद्राकर, पूर्व आयुक्त -- 3
संचालक, सेक्रेट्री मैडम -- 3
विधायक निवास, सेक्टर-5 -- 5
विधायक निवास, वैशाली नगर -- 5
पूर्व विधायक, वैशाली नगर -- 1
दीपक साहू, पूर्व अध्यक्ष खादी ग्राम उद्योग -- 3
निगम के मुख्य कार्यालय में -- 10
Published on:
27 Dec 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
