8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Aaj Ka Tula Rashifal 11 June 2025: तुला राशि वालों को मिलेगी करियर में उन्नति, जानें आर्थिक पारिवारिक स्थिति का हाल

Libra Horoscope Today: तुला राशि वालों के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें आज का तुला राशिफल (Aaj Ka Tula Rashifal 11 June 2025)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jun 10, 2025

Aaj Ka Tula Rashifal 11 June 2025

Aaj Ka Tula Rashifal 11 June 2025: आज का तुला राशिफल बुधवार 11 जून 2025 (Photo Credit: Patrika design)

Aaj Ka Tula Rashifal 11 June 2025: बुधवार को वृश्चिक राशि में चंद्रमा गोचर करेगा। इससे कार्यक्षेत्र में आपको सफलताएं मिलेंगी। वरिष्ठ पदाधिकारियों और सहकार्मियों से प्रशंसा मिलेगी। हालांकि आंखें लक्ष्य पर रखनी होगी। यदि आप एक निवेशक या कोई व्यवसायी हैं तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। बहरहाल आइये जानते हैं कैसा रहेगा करियर का हाल, आर्थिक स्थिति और पारिवारिक स्थिति कैसी रहेगी

तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)

पॉजीटिवः आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। व्यावसायिक कार्यों में प्रगति होना तय है। आप घर में किसी प्रकार के सुधार करा सकते हैं। कारोबार में नई तकनीक का प्रयोग सफल और लाभकारी रहेगा। जरूरी कार्य समय पर पूरे होंगे। नए वस्त्राभूषण की प्राप्ति आज हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है। नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना बन रही है। व्यवसाय में जो लम्बे समय से धीमापन था उसमें तेजी होगी।


निगेटिवः दिनचर्या अनियमित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं। अपने विचारों को संकीर्णता के दायरे में सीमित न करें। दूसरों के अतिरिक्त स्वयं के निर्णय को अधिक प्रधानता दें। आज किसी से अधिक अपेक्षा न रखें।


घर के लिए कुछ जरूरी चीजें भी खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जो भी करें, अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर करें। ऑफिस में सीनियर के साथ इधर-उधर की बातें करने से आपको बचना चाहिए।


तुला राशिफल करियर (Aaj Ka Tula Rashifal Career)


तुला राशिफल करियर के अनुसार बुधवार 11 जून को करियर में सकारात्मक सुधार आएगा। अगर आप डेरी या केमिकल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः

सूर्य गोचर से मिथुन राशि में बनेगा दुर्लभ गुरु आदित्य योग, कुंभ राशि को इंटरव्यू में सफलता, पढ़े सभी राशियों पर प्रभाव

आज का तुला राशिफल फैमिली लाइफ (Libra Horoscope Family Life)


तुला राशिफल के अनुसार बुधवार को कोई दूर का रिश्तेदार घर पर आ सकता है। घरवाले उनके सामने आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। लवलाइफ में तनाव भी हो सकता है। किसी भी कारण से साथी को दुश्मन ना मानिए। किसी तीसरे के सामने आपसी मतभेदों को उजागर करने से दूरियां और बढ़ेंगी, जिसका अंत अच्छा नहीं होगा। चर्चा से हल खोजिए।

आज का तुला राशिफल स्वास्थ्य (Libra Horoscope Health)


खान-पान पर ध्यान दें, जरूरत से ज्यादा शारीरिक गतिविधि भी न करें। इस दिन आप जिम से अवकाश ले सकते हैं। कुल मिलाकर सेहत सामान्य रहेगी।

ये भी पढ़ेंः

Guru Asta 2025 In Hindi: बुध की राशि में गुरु हो जाएंगे अस्त, इन 2 राशियों की होगी उन्नति मिलेगी खुशखबरी


उपायः दुर्गा चालीसा या कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें।

लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः पीला
बेस्ट टाइमः शाम 4.25 बजे से दोपहर 6.45 बजे तक
सेलिब्रिटीः रणबीर कपूर

#Rashifal-2025में अब तक