24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Libra Horoscope Today 2 June: प्रतियोगी परीक्षा में स्टूडेंट्स को सफलता, तुला राशिफल में जानें अपना भविष्य

Aaj Ka Tula Rashifal: आपकी राशि तुला है और प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं तो इस राशि के स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है। लेकिन तुला राशि के व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए सोमवार का आर्थिक जीवन, स्वास्थ्य आदि कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें आज का तुला राशिफल (Libra Horoscope Today)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jun 02, 2025

Libra Horoscope Today 2 June 2025

Libra Horoscope Today 2 June 2025: तुला राशिफल आज का सोमवार 2 जून 2025 (Photo Credit: Patrika Design)

Libra Horoscope Today: 2 जून को चंद्रमा सिंह राशि में है, इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन सोमवार को तुला राशि वालों को थोड़ा सा सक्रिय और सावधान रहना होगा। फिरोजी आज के लिए तुला राशि वालों का लकी कलर है। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच का समय आपके लिए लकी होगा। बहरहाल, आइये जानते हैं तुला राशि की लवलाइफ, तुला राशिफल करियर, तुला राशिफल आर्थिक जीवन, तुला राशि स्वास्थ्य कैसा रहेगा। पढ़ें आज का तुला राशिफल (Aaj Ka Tula Rashifal Somvar)


तुला दैनिक राशिफल लवलाइफ (Tula Aaj Ka Rashifal Love Life)


तुला दैनिक राशिफल लवलाइफ के अनुसार सोमवार को तुला राशि वाले किसी पुराने दोस्त या रोमांस पार्टनर से मिलेंगे। यह स्थिति आपको संकटपूर्ण स्थिति में भी डाल सकती है, पर अन्ततः आप खुश होंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम भावना बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Tula Rashifal Next Week: अगले 7 दिन मिलेगा भाग्य का साथ, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानें अपना भविष्य


तुला दैनिक राशिफल करियर (Tula Aaj Ka Rashifal Career)


तुला दैनिक राशिफल करियर के अनुसार 2 जून 2025 को अधिकांश मामलों के लिए आज दिन बहुत शुभ रहने वाला है। प्रतियोगी परीक्षा में उत्तम सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आपको सरकार से सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो सकता है। लोग आपकी बातों को अत्यंत गंभीरता से लेंगे।


हालांकि तुला राशि वालों को सहकर्मी नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। लेकिन आप अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़-निश्चय से विजयी हो जाएंगे। लेकिन सतर्क रहें, क्योंकि दूसरे लोग आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं। इसके बारे में अपने उच्च अधिकारियों से बात करने में जरा भी ना हिचकिचाएं।

ये भी पढ़ेंः

Libra Monthly Horoscope: आपकी राशि तुला है तो जून में आपके करियर को लगेंगे पंख, मासिक राशिफल में जानें भविष्य


तुला आज का राशिफल आर्थिक स्थिति (Libra Horoscope Finance)


तुला आज का राशिफल आर्थिक स्थिति सोमवार के अनुसार चैरिटेबल संस्थाओं को आज खूब दान मिलने की उम्मीद है। इन्हें किसी नए प्रोजेक्ट के लिए ग्रांट या दान मिल सकता है। दूसरी ओर अगर आप समाज सेवा के लिए अपनी जमी जमाई मोटी तनख्वाह की नौकरी छोड़ने की सोच रहे थे तो ये काम आज कर डालें।


तुला आज का राशिफल स्वास्थ्य (Libra Horoscope Health)


तुला आज का राशिफल स्वास्थ्य के अनुसार 2 जून को सेहत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, मगर मेहनत करने से आप फिर से पहली वाली स्थिति में आ जाएंगे। बाहर टहलने जाएं, ताजी हवा और व्यायाम से लाभ मिलेगा। व्यायाम आपको वजन बढ़ने की परेशानी से भी बचा सकता है।


नाम अक्षरः र, त, रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा

#Rashifal-2025में अब तक

बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग