14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सबके सामने सोनम से राखी बंधवाता और दीदी बोलता था प्रेमी राज, राजा रघुवंशी केस में चौंकाने वाला खुलासा

Meghalaya Murder Case : राज कुशवाह सोनम रघुवंशी को सबके सामने दीदी कहा करता था। यही नहीं, वो हर साल रक्षाबंधन पर उससे राखी तक बंधवाता था।

इंदौर

Faiz Mubarak

Jun 10, 2025

Meghalaya Murder Case
सबके सामने सोनम से राखी बंधवाता और दीदी बोलता था प्रेमी राज (Photo Source- Patrika)

Meghalaya Murder Case : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हीमून मनाने मेघालय गए राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित आशिक राज कुशवाह हत्या का आरोप लगने के बाद एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी के तहत सूत्रों के हवाले से एक और चौंकाने वाली जानकारी ये सामने आ रही है कि, राज कुशवाह सोनम रघुवंशी को सबके सामने दीदी कहा करता था। यही नहीं, वो हर साल रक्षाबंधन पर उससे राखी तक बंधवाता था।

फिलहाल, सोनम और राज समेत हत्या के पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। आरोप है कि, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की है। फिलहाल, मेघालय पुलिस को सोनम की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। ऐसा में माना जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में पांचों आरोपियों से और भी कई चौंका देने वाले खुलासे होंगे।

यह भी पढ़ें- 'राजा का करीब आना उसे पसंद नहीं..', सोनम और राज के चैट से खुल गई हत्या की साजिश

'मेरा भाई सोनम को दी-दी कहकर बुलाता था'

राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की बहन ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये दावा किया कि, उसका भाई ऐसा कर ही नहीं सकता। राज को साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, सोनम और राज के रिलेशन के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उसकी बहन ने कहा, 'मेरा भाई भला सोनम के साथ रिलेशनशिप में कैसे हो सकता है? वो तो उसे दीदी कहकर बुलाता था। दोनों के बीच नौकर-मालिक जैसा रिश्ता था।'

राज कुशवाहा सोनम से बंधवा चुका राखी

राज कुशवाहा का दोस्त राहुल राजपूत ने मीडिया को एक और चौंकाने वाली बात बताई, जो बेहद हैरान कर देने वाली है। राहुल राजपूत के अनुसार, राज कुशवाहा तो सोनम को दीदी बोलता था। जितना मैं जानता हूं, राज सोनम से एक-दो बार राखी भी बंधवा चुका है। राहुल ने कहा कि, हमें इस बात पर भरोसा नहीं कि, वो ऐसा कर सकता है। हालांकि, ये जांच का विषय है।

यह भी पढ़ें- सोनम ने कहा- ‘मार डालो इसे.. 20 लाख दूंगी’ राजा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

राजा की मौत के बाद इंदौर आई थी सोनम- बड़ा अपडेट

पुलिसिया तफ्तीश के बीच एक और अपडेट सामने आया है कि, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम भी अन्य आरोपियों के साथ 25 मई को इंदौर आ गई थी। इंदौर में उसकी मुलाकात उसके प्रेमी राज कुशवाहा से हुई थी। सोनम इंदौर में एक किराए के घर में रुकी थी। इसके बाद एक ड्राइवर ने उसे उत्तर प्रदेश ड्रॉप किया। सोनम बस में वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची थी। यहीं एक ढाबे से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

मेघालय सरकार का 'ऑपरेशन हनीमून'

राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझाने और सोनम को पकड़ने को लेकर मेघालय सरकार ने जो ऑपेरशन चलाया गया था, उसे 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन में करीब 20 अधिकारी शामिल थे। इन सबने मिलकर इस केस को सुलझाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।