19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बड़ा खुलासा..वारदात के बाद 13 दिन तक इंदौर में थी सोनम, राज है मास्टमाइंड…

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंका देने वाला खुलासा..।

sonam case khulasa
RAJA SONAM CASE KHULASA। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Meghalaya Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून पर हुई हत्या के मामले में गुरूवार शाम मेघालय पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। शिलांग के एसपी विवेक सीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया है कि सोनम और राज से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। एसपी विवेक सीम ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टर माइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है जिसने पूरी प्लानिंग की थी।

राज कुशवाह निकला मास्टमाइंड

शिलांग एसपी विवेक सीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है जिसने पूरी प्लानिंग के तहत राजा की हत्या करवाई। सोनम और राजा की शादी के 11 दिन पहले ही राज और सोनम ने मिलकर राजा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी और फिर उसे अंजाम दिया। सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन पारिवारिक दबाव में उसने राजा से शादी की थी।

यह भी पढ़ें- Sonam Raghuvanshi: ‘टॉर्चर से थक चुकी हूं…मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो’

वारदात के 13 दिन तक इंदौर में रुकी सोनम

एसपी विवेक सीम ने बताया कि 2 मई को जब राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला था उस वक्त सोनम शिलांग क्या मेघालय में भी नहीं थी। वो इंदौर पहुंच चुकी थी। सोनम गुवाहाटी से पटना, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची थी वो 26 मई को इंदौर लौट आई थी और 8 जून तक इंदौर में ही रही। 13 दिनों तक इंदौर में रहने के बाद सोनम राज के साथ गाजीपुर चली गई थी।

यह भी पढ़ें- Meghalaya Murder Case: राजा-सोनम की फोटो के साथ कराया था तंत्र..