Sonam Raghuwanshi: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून पर शिलांग में हुई सनसनीखेज हत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया है। राजा की हत्या में शामिल उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी उसके साथी राज कुशवाह सहित 5 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं और शिलांग पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। इसी बीच अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक और बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने बताया है कि राजा की इस कमजोरी का सोनम ने फायदा उठाया है।
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया है कि राजा को नई नई जगहों पर घूमना काफी पसंद था उसे ट्रैकिंग का भी शौक था और जब भी वक्त मिलता था वो दोस्तों के साथ घूमने और ट्रैकिंग पर निकल जाता था। विपिन के मुताबिक शादी से पहले राजा ने सोनम को अपने घूमने और ट्रैकिंग के शौक के बारे में बताया था। उसके इसी शौक को उसकी कमजोरी बनाकर सोनम ने खौफनाक साजिश रची और राज को शिलांग चलने के लिए राज कर लिया और फिर इस खौफनाक वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे डाला।
इससे पहले राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने राजा हत्याकांड में शामिल सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की भी मांग की है। सचिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम और राज दोनों ही पुलिस की पूछताछ में एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं इसलिए दोनों का नार्को टेस्ट होना चाहिए जिससे कि सच का पता चल सके। इसके साथ ही उन्होंने राजा की हत्या की साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका भी जताई है।
Published on:
14 Jun 2025 04:19 pm