1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Pakistan Tension: ‘हरकत दोहराई तो भारत…’, DGMO की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

India Pakistan Conflict: सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, सीजफायर उल्लंघन की हरकत दोबारा दोहराई गई, तो भारत इसका "कड़ा और दंडात्मक जवाब" देगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

May 12, 2025

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान (india Pak Conflict) के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश भेजा है। 11 मई 2025 को हॉटलाइन के जरिए पाकिस्तानी समकक्ष को चेतावनी दी गई कि अगर सीजफायर उल्लंघन की हरकत दोबारा दोहराई गई, तो भारत इसका "कड़ा और दंडात्मक जवाब" देगा। यह चेतावनी 10 मई को दोनों देशों के बीच बनी युद्धविराम सहमति के उल्लंघन के बाद आई है।

क्या है पूरा मामला?

10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बनी थी। लेकिन, कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से गोलीबारी और ड्रोन घुसपैठ की। भारतीय सेना ने इसे गंभीरता से लिया और DGMO ने रविवार को हॉटलाइन पर पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी।

DGMO का सख्त रुख

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में युद्धविराम का उल्लंघन किया, जो उनकी मंशा को दर्शाता है। हमने अपने समकक्ष को बता दिया है कि अगर आज रात या भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई गई, तो भारत इसका उग्र जवाब देगा।" सूत्रों के मुताबिक, भारत ने यह भी कहा कि "गोली के बदले गोला" मिलेगा।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी DGMO ने भारत के साथ बातचीत की और युद्धविराम का पालन करने की बात कही थी, लेकिन उनकी हरकतें इसके उलट रही हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने डर के मारे भारत से बातचीत की गुहार लगाई, लेकिन ये दावे पुष्ट नहीं हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार, कहते हैं, "पाकिस्तान की हरकतें उसकी नापाक मंशा को दर्शाती हैं। भारत का सख्त रुख दिखाता है कि हम अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

यह भी पढ़ें: 'हरियाणा को एक बूंद भी नहीं देंगे': कोर्ट के आदेश के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने BBMB अधिकारी को चेताया

#IndiaPakistanConflictमें अब तक