5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News in Hindi Today: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की गुरुवार सुबह 10 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

17 सितंबर 2025 की Breaking News LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, राजनीति, खेल, मौसम, Bollywod और ताज़ा अपडेट यहां पढ़ें।

12 min read
Google source verification

Breaking News: आज की ताज़ा खबरें

10ः50 PM- दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होगी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दी जानकारी।

बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

10ः48 PM: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। वह गुरुवार को बिहार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पीएम मोदी का जन्मदिनः दुबई का बुर्ज खलीफा उनकी तस्वीरों से जगमगाया

10ः30ः दुबई का बुर्ज खलीफा आज रात पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर उनकी तस्वीरों से जगमगा उठा।

जम्मू-कश्मीरः हुर्रियत नेता और शिक्षाविद् प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का निधन

10ः19 PM: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "वरिष्ठ कश्मीरी राजनीतिक नेता और शिक्षाविद् प्रोफेसर अब्दुल गनी भट के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ है। हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग थीं लेकिन मैं उन्हें हमेशा एक बहुत ही सभ्य व्यक्ति के रूप में याद रखूंगा…"

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान-मैनेजर से माफी मांगी: PCB

10ः10 PM: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया कि मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने पर रोकने के लिए पाकिस्तानी टीम के कप्तान और मैनेजर से माफी मांगी।

पंजाब में बाढ़ पर राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र

09:44 PM: पीएम मोदी को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा, "…केंद्र सरकार की ओर से घोषित 1,600 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राहत पंजाब के लोगों के साथ गंभीर अन्याय है। अनुमान बताते हैं कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह संकट एक साहसिक प्रतिक्रिया की मांग करता है। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि नुकसान का त्वरित आकलन किया जाए और एक व्यापक राहत पैकेज दिया जाए…"

महाराष्ट्रः पालघर के केल्वे रोड स्टेशन पर यात्री ट्रेन के इंजन में लगी आग

09ः35 PM महाराष्ट्र के पालघर जिले के केल्वे रोड स्टेशन पर यात्री ट्रेन के इंजन में आग लग गई, यात्री सुरक्षित। रेलवे के अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी।

महिला क्रिकेटः भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया

09ः07 PM: भारतीय महिला टीम ने बुधवार को न्यू चंडीगढ़ के पीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज बराबर कर ली। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपने आठ मैचों की हार का सिलसिला समाप्त कर दिया। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 सितंबर 2021 को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना में दो विकेट से जीत हासिल की थी। इसके अलावा, भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया की 13 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया।

स्मृति मंधाना के शानदार शतक (117 रन) से भारतीय महिला क्रिकेट टीम 49.5 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने 3 विकेट चटकाए, जबकि स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 2 सफलताएं अर्जित की। रेणुका सिंह, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव ने 1-1 विकेट झटके।

एशिया कप: UAE का पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत बॉलिंग का फैसला

09ः01 PM: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलने को तैयार हो गई है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दिशा पटानी के घर फायरिंग मामलाः STF से मुठभेड़ में मारे गए 2 आरोपी

08ः35 PM: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित घर फायरिंग मामला। गाजियाबाद में STF से मुठभेड़ में दोनों आरोपी हुए थे घायल। घायल दोनों आरोपी रविंदा उर्फ कुल्लू और अरुण ने तोड़ा दम। दोनों आरोपी गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से थे जुड़े। दिल्ली पुलिस ने दोनों के मारे जाने की पुष्टि की। - विस्तृत खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर

07ः53 PM- बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

07ः17 PM: पाकिस्तान और यूएई का मैच में एक घंटे की देरी। पाकिस्तान की टीम थोड़ी देर में स्टेडियम में पहुंचेगी। संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप 2025ः पाकिस्तान के मैच खेलने पर संशय

07ः10 PM: पीसीबी और आईसीसी में बातचीत। पाकिस्तान और यूएई का मैच एक घंटे देरी से हो सकता है। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर कहते हैं, ''हम अभी भी बातचीत के दौर में हैं। पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच एक घंटे की देरी से होगा। उम्मीद है, हमें अच्छी खबर मिलेगी।

एशिया कपः UAE की टीम स्टेडियम पहुंची, पाकिस्तानी टीम होटल में रुकी

06ः49 PM: आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे पाकिस्तान और यूएई का मैच। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में थोड़ी देर में पीसीबी की प्रेस कॉन्फ्रेंस। ICC की ओर एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाए जाने से पीसीबी नाराज। पाकिस्तान ने ICC से मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस नेता कुलदीप राय शर्मा और दो अन्य गिरफ्तार

06ः22 PM: ED ने बैंक ऋण 'धोखाधड़ी' मामले में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कुलदीप राय शर्मा और दो अन्य को गिरफ्तार किया।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

06:13 PM: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से बातचीत के बारे में ट्वीट कर दी जानकारी। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, '0मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फ़ोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है।''

EVM बैलट पेपर को पठनीय बनाने के लिए ECI का दिशानिर्देशों में संशोधन

05ः27 PM: बिहार से शुरुआत, पहली बार EVM में उम्मीदवारों की होंगी रंगीन तस्वीरें। सीरियल नंबर को भी अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। - विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें

महिला क्रिकेटः भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 रन का लक्ष्य

05ः14 PM: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यू चंडीगढ़ में महिला वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्मृति मंधाना के शानदार शतक के बावजूद भारत 49.5 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 293 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों का सामना किया और 14 चौके, चार छक्के संग शानदार 117 रन बनाए। यहां यह बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया था।

संबंधित खबरें

कोई हाथ नहीं मिलाता तो इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएं: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव

04ः51 PM: भारतीय क्रिकेटरों द्वारा 14 सितंबर को मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने से इनकार करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का कहना है, "ये सभी छोटी-छोटी बातें हैं। क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए। अगर कोई हाथ नहीं मिलाना चाहता है तो दोनों पक्षों के लिए इसे बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है…गलत बयान देना सही नहीं है, लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे बयान दे देते हैं जो विवादित हो जाते हैं…पाकिस्तान ने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली; उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है…यह किसी की निजी पसंद है कि वे हाथ मिलाना चाहते हैं या नहीं।"

04ः35 PM: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में सड़क हादसे में 7 की मौत

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

04ः27 PM: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पण करने वाले 12 नक्सलियों में से 9 पर 18 लाख रुपए का था इनाम।

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, जगह-जगह बारिश

04ः21 PM: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज। कई इलाकों में हुई बारिश।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे

03ः55 PM: भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने बुधवार को पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का थ्रो कर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 84.50 मीटर है। जापान के टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हो रहा है।

जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने दूसरे प्रयास में 87.21 मीटर थ्रो दर्ज किया और नीरज के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे एथलीट बन गए। जेवलिन थ्रो का फाइनल गुरुवार को होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:53 बजे शुरू होगी। - विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना का तूफानी शतक

3.49 PM: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यू चंडीगढ़ में महिला वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्मृति मंधाना के तेजतर्रार नाबाद शतक से भारत ने 30 ओवर में 179/3 स्कोर बना लिया था। स्मृति मंधाना 77 गेंद में शतक लगाया, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के लगाए। महिला वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना का यह 12वां शतक है। - संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने धार में सुमन सखी चैटबॉट का किया शुभारंभ

12.39 PM: पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले के दौर पर पहुंचे। पीएम मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने धार में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा, 'हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन आदिवासी अंचल में मना रहे हैं। मैं आपको हम सब की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। बीते 11 वर्षों में भारत ने आपके कुशल नेतृत्व में वो ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की जो कभी कल्पना मात्र लगती थी। ऑपरेशन सिंदूर जैसी सख्त कार्रवाई केवल आपके कुशल मार्गदर्शन में हो सकती है।'

दिल्ली BMW दुर्घटना केस: आरोपी गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

2.51 PM: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीते दिनों BMW कार की टक्कर से बाइक सवार वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी की मौत हुई और उनकी पत्नी घायल हो गई। मामले में पटियाला हाईकोर्ट ने आरोपी गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी। 2 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद उसे पेश किया गया।

स्पिनर वरूण चक्रवर्ती नंबर 1 गेंदबाज बने

2.14 PM: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर में पहली बार ICC की टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है। वे यह मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ़ तीसरे भारतीय बन गए।

पीएम और उनकी दिवंगत मां का एआई-जनित वीडियो हटाने के निर्देश

2.11PM: पटना उच्च न्यायालय ने कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का एआई-जनित वीडियो हटाने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कांग्रेस को निर्देश दिया कि वह अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का एआई-जनित वीडियो हटा दे।

देशवासी सिर्फ स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें: पीएम मोदी

1.54 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '140 करोड़ भारतीयों से मेरी अपील है कि वे केवल भारत में बनी चीज़ें ही खरीदें।' धार ज़िले में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत में बनी चीज़ें बेचने वाली दुकानों पर 'गर्व से कहो ये स्वदेशी है' के बोर्ड लगे होने चाहिए।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को दी बधाई

1.23 PM: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होने मॉस्को तथा नई दिल्ली के बीच साझेदारी को मज़बूत करने में पीएम मोदी के 'अत्यंत व्यक्तिगत योगदान' की सराहना की।

इटली की पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

1.21 PM: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पोस्ट कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने कहा, पीएम मोदी की शक्ति,उनका दृढ़ संकल्प लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं, ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे देशों के बीच संबंधों को और मज़बूत कर सकें।"

पीएम मोदी ने पीएम मित्र पार्क,धार का शिलान्यास किया

12.42 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने पीएम मित्र पार्क,धार का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा,'विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिलेगा। पीएम मित्र पार्क से युवाओं को बहुत बड़ी संख्या में रोज़गार मिलेगा।'

पीएम मोदी को जन्मदिन पर बिल गेट्स ने दी बधाई

12.05 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर शक्ति की कामना करता हूं, क्योंकि आप भारत की शानदार प्रगति का नेतृत्व कर रहें हैं और वैश्विक विकास में योगदान दे रहे हैं। गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देता है। हम सब मिलकर विकसित भारत की दिशा में प्रगति का समर्थन कर रहे हैं और ग्लोबल साउथ के देशों के लिए सीख और नवाचार साझा कर रहे हैं।

पीएम मोदी को इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने दी बधाई

11.52 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बधाई देते हुए कहा, मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ देना चाहता हूं। आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इज़राइल की दोस्ती को आगे बढ़ाया है। मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं ताकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें।

आदिवासी महिला को खदान में मिले 3 कीमती हीरे

11.43 AM: मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले की एक खदान में एक आदिवासी महिला को 3 कीमती हीरे मिले हैं, जिनकी कीमत कई लाख रुपए तक बताई जा रही है। पन्ना के हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि 1.48 कैरेट और 20 सेंट वज़न के इन कीमती पत्थरों की नीलामी की जाएगी, तब ही उनकी असली कीमत का पता चलेगा।

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

11.06 AM: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा। उन्होने कहा 'मैंने पिछले कुछ वर्षों में हुए दूरगामी विकास और समृद्धि को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। मैं आपको हाल के दिनों में बढ़े हुए आत्मविश्वास और शक्ति के लिए बधाई देता हूं। भारत की सफलता वैश्विक विकास में भी योगदान देती है।
'मैं स्वयं को भारत का एक गौरवशाली संदेशवाहक मानता हूं, और विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले और सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत के उल्लेखनीय और गहन धार्मिक बहुलवाद के लिए नियमित रूप से अपनी प्रशंसा व्यक्त करता हूं। भारत दुनिया के सामने सद्भाव और स्थिरता का एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।'

पीएम मोदी को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

10.35 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने कहा, मैं प्रधानमंत्री को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वह इसी तरह देश का नेतृत्व करते रहें। 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया 'स्वच्छता अभियान' आज एक जन आंदोलन बन गया है।

दिल्ली में 12 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद, 5 गिरफ्तार

10.31 AM: दिल्ली पुलिस ने बाहरी उत्तरी दिल्ली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 12 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन ज़ब्त की है।

पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पीएम ने दी बधाई

10.23 AM: पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफॅर लक्सन ने बधाई दी है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है, और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए हर दिन आभारी हैं। न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा, 'नमस्कार, मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूज़ीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई'। क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

10.05 AM: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू का आभार जताया

10.02 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा, '140 करोड़ देशवासियों के स्नेह और सहयोग से हम सशक्त, समर्थ और स्वावलंबी भारतवर्ष के निर्माण के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। इस दिशा में आपके विजन और विचार हमारे लिए बहुत प्रेरणादायी हैं।'

अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे बढ़ा

9.57 AM: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे बढ़कर 87.82 पर पहुंचा। कच्चे तेल की कम कीमतों और आरबीआई के उपायों के कारण, बाजार में उतार-चढ़ाव और निकासी के बावजूद, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

9.52 AM: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। खरगे ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की दी शुभकामनाएं

9.48 AM: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर 'देशभर के अपने परिवारजनों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सृष्टि के शिल्पकार की विशेष आराधना के इस पावन अवसर पर नवसृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों को मेरा हृदय से अभिनंदन। आपकी प्रतिभा और परिश्रम सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारतवर्ष के निर्माण में बहुत मूल्यवान है।'

लोकसभा स्पीकर बिरला ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

8.46 AM: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने ट्वीट किया "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस पर अनंत शुभकामनाएं। आपके कुशल नेतृत्व में देश का प्रत्येक नागरिक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। मातृभूमि के प्रति आपका अद्वितीय समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और चिरायु प्रदान करें।"

श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आज से फिर शुरू

8.42 AM: जम्मू कश्मीर के कटरा में विनाशकारी भूस्खलन के कारण पिछले 22 दिनों से स्थगित रही श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आज से फिर शुरू हुई है। श्रद्धालु 'जय माता दी' का उद्घोष करते हुए यात्रा पर रवाना हुए। भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।

राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई

8.27 AM: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।"

पीएम मोदी को जन्मदिन पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी शुभकामनाएं

8.24 AM: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, "अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं! वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!"

पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, भाजपा का 'सेवा पखवाड़ा' शुरू

8.21 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। भाजपा ने पार्टी के प्रमुख नेता पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक पखवाड़े से भी अधिक समय तक चलने वाला "सेवा पखवाड़ा" शुरू किया है। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी में गंगा आरती की गई।

पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे

9.31 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगे। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि कल पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे प्रदेश के विकास के नए कीर्तिमान और सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। कॉटन उद्योग के लिए, कपास उद्पादक किसानों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से धार जिले में भी कार्यक्रम होने जा रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन भी है ऐसे में प्रदेश के विकास में उनका यह दौरा मील का पत्थर साबित होगा।