16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने दिया बड़ा बयान 

UP Political News: प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर, महिला सशक्तिकरण, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दों पर विचार साझा किए।

2 min read
Google source verification
UP

Nand Gopal Gupta 'Nandi'

UP Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 122वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर ‘वोकल फॉर लोकल’ समेत कई बिंदुओं का जिक्र किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने मन की बात कार्यक्रम सुनीं।

नंद गोपाल नंदी ने क्या कहा ? 

‘मन की बात’ पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत भारतीय सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने मधुमक्खियों और शेरों जैसे वन्यजीवों की सुरक्षा से लेकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और महिलाओं की आत्मनिर्भरता जैसे विषयों को भी संबोधित किया।”

उन्होंने आगे कहा,“11 साल में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्‍व ने भारत की तस्‍वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। भारत को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जो देश को अपना परिवार मानकर 140 करोड़ लोगों से ‘मन की बात’ करते हैं और सुझाव भी लेते हैं। इसके लिए पीएम मोदी के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं।"

सोशल मीडिया पर लिखी ये बात 

नंद गोपाल गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर भी पोस्ट किया, आज अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल के बूथ संख्या 25 साधोगंज मंडी में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारी भाइयों, समर्थकों एवं आमजन के साथ देश के प्रधानमंत्री परम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री जी का संबोधन जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने वाले सामूहिक प्रयासों में नई ऊर्जा का संचार करने वाला रहा। यह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।"

महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया

एक स्‍थानीय महिला ने भी मन की बात के ताजा एपिसोड पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं को बहुत प्रोत्साहित कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम ने बहुत काम किया है। जो महिलाएं पहले घर से बाहर नहीं निकलती थी आज बाहर निकलकर काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी, व्यवस्थाओं में लापरवाही पर भड़के

वहीं, एक अन्‍य महिला ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री देश के बारे में करते हैं। 'लोकल फार वोकल' विजन सराहनीय है। देश में बने सामानों को प्रोत्‍साहित करना बहुत अच्‍छी सोच है। इससे स्‍थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही देश का पैसा देश में ही रहता है, यह बड़ी चीज है। देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं बहुत सराहनीय हैं।

#OperationSindoorमें अब तक