
रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान
रतलाम. रतलाम के पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दस्तक व मरीज के मिलने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने सख्त लॉकडाउन को लागू कर दिया है। रतलाम शहर के विभिन्न रास्ते, कॉलोनियों को सील कर दिया गया है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि आमजन वाहन प्रतिबंधीत होने पर बगैर वाहन से घर से बाहर निकल रहे थे। अगर आपको सब्जी, किराना आदि चाहिए तो घर बैठे ही इनको मंगवा सकते है। इसके लिए सूची जारी कर दी गई है।
इसके अलावाा कलेक्टर व एसपी ने वीडिओ जारी करते हुए आमजन से मदद मांगते हुए नियम का पालन करने को कहा है। इन सब के बीच पड़ोसी जिले मंदसौर में पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद रात 4 बजे पूरी तरह से कफ्र्यू लगा दिया गया है। इधर शहर के हीरा पैलेस में क्वारेंटाइन किए गए 60 से अधिक लोगों को देर रात प्रशासन ने अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।
यह है सब्जी मंगवाने के लिए नंबर
सब्जी सर्विस प्रोवाइडर के नाम, वितरण क्षेत्र एवं मोबाईल नम्बर*
विश्वेपाल सिंह राठौड, विवलावास, जूनीकलाल , रत्ने्श्वार रोड, लक्ष्मी नगर, दानीपुरा आसपास का क्षेत्र- 7000516547
कोरोना से जंग में मुस्तैद: पैर में फ्रैक्चर, फिर भी ड्यूटी पर डटे रहे कर्मवीर
राकेश पुरोहित, काटजू नगर, वेदव्या,स कॉलोनी, हॉट रोड, पत्रकार कालोनी आसपास का क्षेत्र- 7999956914
श्न्द्प्रकाश तिवारी, गॉधी नगर, रेल्वे कालोनी, पी.एन.टी कालोनी आसपास का क्षेत्र- 9827373382
हेमंत सुनावा, नोलाईपुरा, व्हागमणों का वास, नाहरपुरा, घास बाजार, माणकचौक, चॉदनीचौक- 9755777543
शकील खॉन, शेरानीपुरा, मोचीपुरा, चिंकीपुरा, काजीपुरा, शनिमंदिर, हाथीखाना, पुरोहित जी का वास, लालजी का वास, रानीपुरा - 9329385258
शालीभद्र भण्डारी, धावरिया बाजार, मेहताजी का वास, भण्डाारी गली, निचलावास- 9755516410
कुलदीप सेकलेचा, अरिहंत परिसर, सुदान नगर- 7470425888
विनय पंडया, अल्कापुरी, इन्द्रगलोक नगर, विनावा नगर, राजीव नगर, नयागाँव- 9827759178
निर्मल नेमी, चामरिया नाका, बालाजी नगर, तेजानगर, रामगढ, गुलाबस हवेली, मालीकुआ, शांतीनगर, लक्ष्मीनगर, धावरिया नगर आसपास का क्षेत्र-8959183261
हेमराज चौहान, सब्जी5मण्डीत क्षेत्र का एरिया, शास्त्री नगर, न्यू, रोड, राजस्वक कालोनी आसपास का क्षेत्र- 9098427425
पंकज पुरोहित, घासबाजार, कसारा बाजार, पोरवाडो का वास, भुवेरा बावडी, खेरादीवास, डालूमोतीबाजार आसपास का क्षेत्र- 7089098197
श्याखम चौरसिया, टाटा नगर, दीनदयाल नगर, ओसवाल नगर, बाजना बस स्टेशण्डा आसपास का क्षेत्र- 9691012810
राजेश बाफना, हिम्मत नगर, अमृत सागर कालोनी, नेमीनाथ नगर, वी.आई.पी कालोनी, रिद्दीसिद्दी कालोनी आसपास का क्षेत्र- 8120576437
आकाश नेनीवाल, शहर सराय, बालचिकित्सालय, राजपूत बोर्डिग कालोनी, आसपास का क्षेत्र- 9179736556
सुमित वर्मा, कस्तुरबा नगर, मोहन नगर आसपास का क्षेत्र- 7771931960
महेन्द्र तोमर, ईश्वारनगर, धीरजशाह नगर, बुद्देश्वार रोड, गोपाल गौशाला आसपास का क्षेत्र- 9691880866
सुरेन्द्र भाटी, कालिका माता परिसर के आसपास का क्षेत्र एवं टीमलीडर-9752255422
राकेश शर्मा, गौशाला रोड, शीतलामाता गली आसपास का क्षेत्र-993114837
रतलाम का पहला कोरोना पोजेटिव मरीज मिला
कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार मोचिपुरा क्षेत्र के 52 वर्ष के पुरुष, जिनका सैम्पल 6 अप्रैल को लिया गया , व तत्समय से ही मेडिकल कॉलेज में स्थित आइसोलेशन में रखा गह है , Covid19 Positive पाए गए हैं ।रिपोर्ट प्राप्त होने पर देर रात ही ऐतिहात के तौर पर उनके सभी परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज में इसोलटे किया गया है तथा गाइडलाइन अनुसार मोचिपुरा व संलग्न क्षेत्र को Containment Area घोषित किया गया है ।वर्तमान में मरीज का स्वास्थ्य स्थिर है , तथा डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू घोषित किया गया है।
Published on:
11 Apr 2020 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
