
पाकिस्तान की सरज़मीं पर आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो भारत पीछे नहीं हटता। इस ऐतिहासिक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ल ने सेना को सलामी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीतिक नीतियों की खुलकर सराहना की।
रवि किशन ने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह हर भारतवासी के लिए गौरव की बात है। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ बात नहीं करता, सीधा एक्शन लेता है। मैं सेना के हर जवान को दिल से सलाम करता हूँ।प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका पर उन्होंने कहा कि ऐसे सटीक और साहसिक फैसले केवल एक दूरदर्शी और दृढ़ नेता ही ले सकता है।
पीएम मोदी की अगुवाई में देश की सीमाएं न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि अब जवाब भी घातक मिलते हैं। यह नया भारत है, जो आतंक के हर चेहरे को पहचानता भी है और मिटाता भी है। रविकिशन ने कहा कि ये सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा से निकली हुंकार है। देश की जनता, सेना और सरकार आज तीनों एक सुर में हैं, एक संकल्प के साथ। गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में रवि किशन के इस बयान का असर साफ दिख रहा है। लोग सोशल मीडिया पर देशभक्ति से ओतप्रोत संदेशों और झंडों के साथ सेना को बधाई दे रहे हैं।
Published on:
07 May 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
