प्रयागराज की धरती पर अपार भीड़ देखकर मुलायम सिंह यादव ने कार्यकताओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारा जलवा आपकी सभी की वजह से कायम है। आपका जलवा कायम है। यह सुनकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ताली बजाई। इसके नेता जी ने आगे कहा था कि सभी कार्यकर्ता हमारे घर के हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा था कि आज समाजवादी पार्टी आपकी बदौलत ही यहां तक पहुंची है।
Mulayam Singh Yadav Death: तीर्थपरोहित पांडा लाल साहेब और आंदोलन कारी छोटे लाल यादव ने उनकी मौत पर दुःख जताते हुए उनसे राजनीतिक किस्से पत्रिका उत्तर प्रदेश से शेयर की। उन्होंने ने कहा कि जब वह किसान नेता थे तो नेता जी मुलायम सिंह यादव ने बागपत जेल में 27 दिन बिताए थे और पहली बार एमएलए बनने के बाद संगमनगरी पहुंचकर तीर्थपरोहित के घर पर खाना भी खाया था।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण की सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को शाम को दिशानिर्देश जारी कर दिया है। साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए भी लिंक भी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। आनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर रखी गई है। स्नातक में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी मांगे गए डीटेल को पूरा कर सकते हैं।
प्रयागराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लगातार शिकायत मिलने पर निर्णय लिया गया है। लोगों ने बताया कि एक हजार रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं। जिसकी बाद सीएमओ ने जनपद के सभी प्राइवेट पैथोलॉजी को निर्देशित किया है। जांच के लिए अधिक पैसा लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एसपी सिंह सोमवार की दोपहर एसआरएन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया और उनके परिवार के लोगों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने झुलसे लोगों का इलाज कर रहे डाक्टरों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। 24 घंटे की निगरानी में रखा जाए। भर्ती किये गए झुलसे लोगों को किसी भी तरह से असुविधा न हो। सभी का बेहतर से बेहतर ईलाज हो।
भ्रमण के बाद मंत्री नन्दी ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर ललिता देवी मंदिर में जाकर मां ललिता देवी के चरणों में मत्था टेका। विधि विधान पूर्वक पूजा एवं अर्चना की। मंत्री नन्दी ने मां कल्याणी देवी मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में जाकर मां काली की उपासना की। मंत्री नन्दी इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित दुर्गा पूजा और काली पूजा में सम्मिलित हुए।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% की वृद्धि के विरोध में छात्रों ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को रक्त पत्र लिखकर अवगत कराया कि महोदय इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 80% छात्र गांव गरीब मजदूर किसान तबके से आते हैं इस बेतहाशा फीस वृद्धि में ऐसे छात्र शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। इस बेतहाशा फीस वृद्धि में सबसे ज्यादा प्रभावित देश की लड़कियां हो जाएंगी।
मेला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन का सीमांकन कर जल्द ही सेक्टर और गाटा की भूमि चिह्नित की जाएगी, जिसके बाद सड़क, बिजली और जलापूर्ति की पाइप का काम शुरू कराया जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से ये काम शुरू करा दिए जाने का प्रयागराज मेला प्राधिकरण का लक्ष्य है। इसीलिए स्टाफ की तैनाती होने लगी है।
सभी दुर्गा मां पूजा पंडाल समेत देवी मंदिरों में सुरक्षा के दृष्टि जवानों की तैनाती की गई है। सुबह से लेकर शाम तक रहने वाली भक्तो की भीड़ को लेकर मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा देवी मंदिरों के आसपास सुरक्षा को लेकर सादे ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात हैं। किसी भी तरह से भक्तों को असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया गया है।
निचली अदालत ने याची की परिवाद चलाने की अर्जी को क्षेत्राधिकार के आधार पर खारिज कर दिया था जिसके विरुद्ध यह याचिका दाखिल की गई। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा निचली अदालत के आदेशों में कोई वैधानिक त्रुटि नहीं है। दोनों आदेश में ठोस निष्कर्ष निकाला गया है। कोर्ट ने कहा याची अधिवक्ता है। उसकी सात सितंबर 2021 की अर्जी न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है।