19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के खिलाफ आया सपा मीडिया सेल, ‘X’ पर लिखा कोई आधिकारिक सूचना नहीं, यह है मामला

SP media cell refuted Akhilesh Yadav statement सपा के अखिलेश यादव को जन्मदिन पर उपहार नहीं आर्थिक मदद चाहिए।‌ लेकिन सपा मीडिया सेल ने इसका खंडन किया है। एक्स पर लिखा कि इस प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। दोनों ही सूचनाओं से भ्रम की स्थिति बनी है। एक्स पर पक्ष और विपक्ष में मजेदार प्रतिक्रिया आ रही है।

2 min read
Google source verification

SP media cell refuted Akhilesh Yadav statement सपा कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति बन गई है। जब राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव 'एक्स' पर कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि उनके जन्मदिन पर उपहार की जगह अंशदान जमा करें। जो समाजवादी स्मारक के निर्माण में काम आएगा। इसके लिए उन्होंने अग्रिम धन्यवाद भी दिया है। वहीं दूसरी तरफ सपा सोशल मीडिया ने इसका खंडन किया है। एक्स पर लिखा है कि अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक सूचना या निर्देश सपा की तरफ से जारी नहीं किया गया है। कोई भी नेता या कार्यकर्ता किसी अकाउंट में धनराशि न जमा करें। अखिलेश यादव और सपा मीडिया सेल दो पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। सपा कार्यकर्ता इसे अच्छी पहल बता रहे हैं तो कोई इस घोटाले से जोड़कर देख रहा है। ‌

यह भी पढ़ें: आईटीआई का विबर्म और टीथर ड्रोन: लगाया गया हाई विजिबिलिटी कैमरा, सेना के लिए उपयोगी

उत्तर प्रदेश के इटावा में के सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की याद में समाजवादी स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें संग्रहालय के अतिरिक्त डिजिटल गैलरी, पुस्तकालय, सभागार का निर्माण भी होगा। नेताजी की विशाल प्रतिमा भी लगाई जाएगी। यह स्मारक करीब 8 एकड़ में स्थापित किया जा रहा है। जिसे इसी वर्ष 2025 के अंत तक पूरा करने की योजना है।

एक्स पर क्या लिखते हैं अखिलेश यादव?

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का पुष्प गुच्छ भेंट न करें और ना ही प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी चिन्ह साइकिल की प्रतिकृतियां, किसी अन्य प्रकार की भेंट ना दें। इसकी जगह नेताजी की याद में निर्माणाधीन समाजवादी स्मारक में अपना आस्था अंशदान के रूप में दें। जिस पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा करायें। अंश दाता का नाम धन्यवाद स्वरूप समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका में प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी को अग्रिम धन्यवाद दिया है। ‌

क्या कहता है सपा मीडिया सेल?

इसके उलट समाजवादी मीडिया सेल ने इसका खंडन किया है उन्होंने एक्स पर लिखा है कि नेताजी के स्मारक के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के लिए कोई भी अकाउंट नंबर अभी जारी नहीं किया गया है ऐसी कोई भी आधिकारिक सूचना या निर्देश समाजवादी पार्टी के तरफ से नहीं दिए गए हैं अतः कोई भी नेता या कार्यकर्ता समर्थक किसी भी अकाउंट में किसी तरह की कोई धनराशि ना डालें। ‌ एक दूसरे के विरोधाभास वाली सूचना पर एक्स पर तमाम प्रकार के कमेंट आ रहे हैं। जो दिलचस्प हैं।

#Rashifal-2025में अब तक