
Pisces Horoscope 2025: वार्षिक मीन राशिफल 2025
Pisces Horoscope 2025: वार्षिक मीन राशिफल 2025 का संकेत है कि नया साल 2025 मीन राशि वालों के लिए खुशियों की सौगात ला रहा है। करियर, आर्थिक जीवन में छोटे मोटे उतार चढ़ाव को छोड़ दिया जाय तो यह साल आपके लिए बेहद शुभ है। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से आइये जानते हैं कैसा है मीन राशि वालों के लिए 2025
वार्षिक मीन राशिफल करियर 2025 के अनुसार नव वर्ष 2025 मीन राशि वालों के करियर के लिए बेहद शुभ है। इस साल मीन राशि वालों का फोकस करियर पर ही रहेगा। मीन राशि वाले इस साल अपने सपने साकार करने का प्रयास करेंगे। यह वर्ष मीन राशि वालों के करियर के लिए किसी वरदान और राजयोग से कम नहीं है। इस साल आपको हर काम में सराहना मिलेगी। कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी, आपका दबदबा रहेगा। आपके धन में अप्रत्याशित वृद्धि होगी।
हालांकि मीन राशि के विद्यार्थियों को मनचाहे रिजल्ट के लिए नए साल 2025 में अपनी पढ़ाई में थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी। मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष अत्यंत भाग्यशाली है। आपको अपने हर कार्य में उत्तम परिणाम मिलेंगे। नौकरी और बिजनेस में बदलाव की इच्छा भी पूरी हो सकती है। यह बदलाव लाभप्रद होकर करियर को नई उड़ान देगा।
मीन राशि के छठे भाव के स्वामी ग्रह सूर्य 4 से 5 महीने खूब फेवर करेंगे। मई के बाद छठे भाव में केतु का गोचर भी आपकी नौकरी के लिए मददगार होगा। हालांकि साल के पहले हिस्से में नौकरी को लेकर थोड़ा सा असंतोष रह सकता है लेकिन 2025 का दूसरा हिस्सा नौकरी के दृष्टिकोण से अच्छा रह सकता है, भले कार्यालय का माहौल थोड़ा सा बिगड़ा रहे, इंटरनल पॉलिटिक्स मन को अप्रसन्न करे, लेकिन धैर्य से काम करते रहने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा।
क्योंकि मई महीने के बाद से आपको अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। कहने का तात्पर्य है कि साल का शुरुआती हिस्सा जॉब के दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर लेकिन बाद का हिस्सा अच्छा रह सकता है।
ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नया वर्ष 2025 मीन राशि के लोगों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा। धन भाव के स्वामी मंगल, साल के कुछ महीनो में ही आर्थिक मामले में पूरा सपोर्ट करेंगे। साल 2025 की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक लाभ भाव के स्वामी द्वादश भाव में रहेंगे जो आर्थिक मामले के लिए अच्छी स्थिति नहीं है।
हालांकि मार्च के बाद से लाभ भाव के स्वामी पहले भाव में जाएंगे जो तुलनात्मक रूप से लाभ देंगे। इससे मीन राशि वालों की आमदनी में इजाफा हो सकता है या इंक्रीमेंट इत्यादि भी हो सकता है, जिससे आर्थिक मामले में आप खुद को मजबूत पाएंगे।
डॉ. व्यास के अनुसार शनि का गोचर पहले भाव में अच्छा नहीं माना जाता। लेकिन इस समय भी ग्रहों की स्थिति के कारण तुलनात्मक रूप से मीन राशि वालों को अच्छे लाभ मिलेंगे। धन के कारक ग्रह बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक नवम दृष्टि से लाभ भाव को देखेंगे। हालांकि लाभ भाव में मकर राशि रहेगी और मकर राशि के साथ बृहस्पति का संबंध अच्छा नहीं होता है, फिर भी बृहस्पति की दृष्टि आपको फायदा जरूर कराएगी।
कुल मिलाकर कहें तो आमदनी के दृष्टि से भी वर्ष 2025 आपके लिए अच्छा है। इस समय आपको कारोबार में फायदा मिलेगा। आप अपने कारोबार का सही दिशा में विस्तार कर पाएंगे। आप जो भी धन कमाएंगे उसे सही जगह निवेश भी करेंगे और यह निवेश आपको फायदा भी पहुंचाएगा। आपको जमीन के क्रय-विक्रय से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है।
इस साल नया वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो बहुत ही शुभ होगा। आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के योग हैं। यदि आप किसी नए बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो पार्टनरशिप में फायदा मिलेगा। आपके कार्यस्थल पर बड़ी तेजी से बदलाव आएंगे जो आगे चलकर आपको लाभ पहुचाएंगे। आपकी इनकम बढ़ेगी, निवेश से लाभ होगा। आमदनी के साधन बढ़ेंगे, सेविंग लाभ पहुंचाएगी।
वार्षिक मीन राशिफल पारिवारिक जीवन 2025 के अनुसार साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि की तीसरी दृष्टि मीन राशि वालों के दूसरे भाव पर रहेगी, जो पारिवारिक संबंधों को कमजोर करता है, लेकिन बाद के समय में समस्याएं धीरे-धीरे करके समाप्त हो जाएंगी और आप समझदारी पूर्वक निर्वाह करके न केवल परिजनों के साथ अच्छे संबंध बनाएंगे बल्कि पारिवारिक संबंध भी अच्छे बनेंगे।
वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो साल के पहले हिस्से में किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव लंबे समय तक चतुर्थ भाव पर नहीं रहेगा यानी कि आप अपने गृहस्थ जीवन का बेहतर आनंद उठा सकेंगे। जरूरी चीज आप अपने घर ला सकेंगे। घर की मरम्मत या साज सज्जा की योजना फलीभूत होगी।
मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा। मीन राशिफल 2025 के अनुसार चतुर्थ भाव में बृहस्पति के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है। इस कारण मई महीने के मध्य भाग के बाद घरेलू मामलों को लेकर या फिर गृहस्थ मामलों को लेकर कुछ दिक्कत हो सकती है। इस समय घर गृहस्थी को लेकर लापरवाह न हों। साल 2025 का पहला हिस्सा विवाह से संबंधित मामलों के लिए कठिनाई भरा लेकिन अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। बाद का समय शायद विवाह से संबंधित मामलों में बहुत अधिक सपोर्ट न करे।
वैवाहिक जीवन की बात करें तो नए साल में मीन राशि वालों को सावधान रहना होगा। साल 2025 के पहले हिस्से में राहु केतु का प्रभाव सप्तम भाव पर रहेगा। वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव सप्तम भाव पर पूरे वर्ष बना रहेगा, जो दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां पैदा करेगा।
जीवनसाथी का स्वास्थ्य बीच-बीच में परेशान कर सकता है या सामंजस्य में कमी हो सकती है। हालांकि इन सबके बीच मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति की दृष्टि के चलते समस्याएं आएंगी लेकिन ठीक भी हो जाएंगी। जबकि मई महीने के मध्य भाग के बाद आपको समस्याओं को दूर करने के लिए खूब प्रयास करने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस तरह देखें तो विवाह होने या विवाह करने से संबंधित मामलों के लिए साल का पहला हिस्सा बेहतर है जबकि वैवाहिक जीवन के लिए पूरे वर्ष सावधानी रखनी होगी।
ये भी पढ़ेंः
मीन राशिफल लवलाइफ 2025 के अनुसार नया साल लवलाइफ के लिहाज से भी उतार चढ़ाव भरा रहेगा। वर्ष की शुरुआत आपके निजी रिश्तों के लिए शानदार रहेगी। आपको अपने परिवार के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताने को मिलेगा। आपकी लवलाइफ मजेदार और रोमांटिक रहेगी। आपकी मैरिड लाइफ भी रोमांचक और खुशनुमा रहेगी। इस साल आप दोनों साथ में कहीं वेकेशन पर या छोटी-मोटी ट्रिप्स पर जा सकते हैं।
साल का मध्य भाग आपके रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव ला सकता है। पार्टनर के साथ छोटी से छोटी बातों को लेकर बहस या मनमुटाव हो सकती है। इस समय सामंजस्य नहीं बनेगा, आपकी लव लाइफ में कुछ ऐसे बदलाव हो सकते हैं जो आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने साथी के लिए समय निकालें और उसके साथ कहीं बाहर घूमने जाएं।
वैवाहिक जीवन में भी आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल की कमी रहेगी। अड़ियल रवैया आपको मुसीबत की ओर ले जा सकता है। आपके पंचम भाव पर इस वर्ष किसी नकारात्मक ग्रह का लंबे समय तक प्रभाव नहीं है। यह एक अच्छी स्थिति है। मई महीने के बाद राहु का प्रभाव भी पंचम भाव से दूर हो जाएगा। इस कारण आप अपने प्रयासों, अपने कर्मों और अपने बर्ताव के अनुसार अपनी लव लाइफ में परिणाम प्राप्त करते रहेंगे।
प्रेम के कारक ग्रह शुक्र साल के अधिकांश समय आपका फेवर करेंगे। इन सभी कारणों से सामान्य तौर पर आपकी लव लाइफ अच्छी बनी रहेगी। साल आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा है। कोई बड़ी समस्या इस वर्ष प्रतीत नहीं हो रही है। छोटी-मोटी समस्याएं कभी-कभार देखने को मिल सकती हैं, जो स्वाभाविक समस्याएं मानी जाएंगी। यानी कि ऐसी समस्याएं हर किसी के साथ कभी-कभी आ जाती हैं। इसलिए इस साल अपने प्रेम में पारदर्शिता बनाए रखते हुए अपनी लव लाइफ को आप एंजॉय कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः
मीन राशिफल शिक्षा 2025 के अनुसार शिक्षा के लिए भी यह साल उतार चढ़ाव वाला है। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति, जो उच्च शिक्षा के कारक भी होते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक तीसरे भाव में रहेंगे, जो टूर एंड ट्रवैल्स आदि से जुड़े विषयों की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को कुछ हद तक अच्छे परिणाम देंगे।
इस समय घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं लेकिन अन्य विद्यार्थियों का मन अपने सब्जेक्ट पर तुलनात्मक रूप से कम लग सकता है। हालांकि बुध ग्रह का गोचर बीच-बीच में आपको सपोर्ट करता रहेगा। इस कारण से परिणाम संतोषप्रद बने रहेंगे।
मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर मीन राशि के चौथे भाव में हो जाएगा, जहां से बृहस्पति अष्टम, दशम और द्वादश भाव को प्रभावित करेंगे। ऐसी स्थिति में शोध के विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम देंगे। इस समय व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी अच्छा रिजल्ट पाएंगे। घर से दूर रहकर या फिर विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अच्छा रिजल्ट पाएंगे। अन्य विद्यार्थियों को बुध और बृहस्पति के संयुक्त प्रभाव से औसत या औसत से अच्छा परिणाम मिलेगा।
इन स्थितियों के अलावा आपके लग्न भाव पर राहु-केतु और शनि के प्रभाव के कारण साल 2025 मीन राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम देगा। हालांकि मेहनत करने पर औसत से अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। वहीं लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकता है। ऐसी स्थिति में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए, अपने सब्जेक्ट पर फोकस करना होगा। शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। धार्मिक यात्रा की पूरी संभावना है। इस वर्ष आपकी धार्मिक यात्रा खूब होगी। छात्र सफलता पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः
मीन राशिफल 2025 स्वास्थ्य के अनुसार मीन राशि वालों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। इस साल के अधिकतर समय आप खुद को फिट पाएंगे। मानसिक और अच्छी फिटनेस के सुख का आनंद पाएंगे, सजग भी रहेंगे। आपको रोगों से छुटकारा मिलेगा। आप किसी फिटनेस क्लब, जिम, मेडिटेशन सेंटर आदि से जुड़ सकते हैं जो आगे चलकर आपकी सेहत को लाभ पहुंचाएगा और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
साल की शुरुआत में आपको मानसिक रूप से मजबूती मिलेगी, आई बाधाओं से आप बाहर निकलेंगे। रोगों से, परेशानियों से, चिंताओं से आपको मुक्ति मिलेगी और आप बहुत स्वस्थ महसूस करेंगे। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत इस साल उत्तम रहेगी। आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। हालांकि खांसी, जुखाम या माइग्रेन की दिक्कत से आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।
हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का गोचर आपके पहले भाव पर प्रभाव डालता रहेगा, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। विशेषकर यदि आपकी शारीरिक प्रकृति वायु तत्व प्रधान है अर्थात आपको गैस वगैरह की परेशानी पहले से रहती है तो साल का शुरुआती हिस्सा अपेक्षाकृत कमजोर रह सकता है।
वहीं मई महीने के बाद से राहु केतु का गोचर आपके प्रथम भाव से दूर हो जाएगा। इसलिए इस मामले में आपको राहत मिल सकती है लेकिन मार्च से ही शनि का गोचर आपके पहले भाव में हो जाएगा और वर्ष पर्यंत यही बना रहेगा जो स्वास्थ्य को बीच-बीच में कमजोर करने का काम कर सकता है। आपके खान-पान में भी असंतुलन देखने को मिल सकता है।
आप स्वभाव से थोड़े से आलसी हो सकते हैं। इससे फिटनेस में गिरावट हो सकती है। इसके अलावा बाजुओं और कमर के आसपास तथा घुटनों आदि में कुछ तकलीफ की शिकायत हो सकती है।
वार्षिक मीन राशिफल 2025 ज्योतिष उपाय के अनुसार नए साल में मीन राशि वालों को हमेशा अपनी जेब में एक पीला साफ रुमाल रखना चाहिए। इस साल हनुमान जी की आराधना करें और विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। इससे परेशानियां दूर होंगी और तरक्की मिलेगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
29 Dec 2024 08:01 pm
Published on:
28 Dec 2024 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
