
Today Tarot Rashifal 29 March 2025
Today Tarot Rashifal : टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, आज का दिन शनिवार शनि देव की विशेष कृपा से वृषभ राशि के जातकों के लिए समय बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। मिथुन राशि के लोगों आज इंटरव्यू में सफलता मिलने की संभावना है। कर्क राशि के लोगों का समय प्रियजनों के साथ आनंदमय बीतेगा। सिंह राशि के जातकों को पदोन्नति के योग बन रहे हैं। कन्या राशि के अविवाहितों को विवाह के योग बन रहें हैं। तुला राशि विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आइए, टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानते हैं प्रत्येक राशि के लिए विस्तृत राशिफल। (Aaj ka Rashifal)
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। कार्यभार अधिक होने के कारण दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति में थोड़ी कमजोरी आ सकती है, जिससे उधार लेने की नौबत आ सकती है। बेहतर होगा कि अनावश्यक खर्चों से बचें और गलत आदतों से दूर रहें।
टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी सकारात्मक रहेगा। खासकर वे लोग जो धन से जुड़ी मदद या वित्तीय सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।
टैरो कार्ड्स के अनुसार, मिथुन राशि के जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज इंटरव्यू में सफलता मिलने की संभावना है। ज़्यादा लालच से बचें और बाहर का खाना खाने से बचें, नहीं तो आपकी तबीयत खराब हो सकती है।
कर्क राशि के जातकों, आज आपके टैरो कार्ड्स इशारा कर रहे हैं कि आपका समय प्रियजनों के साथ आनंदमय बीतेगा। हँसी-मज़ाक और अपनों का साथ आपको खुशी देगा। संभावना है कि आप अपने दोस्तों के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर निकलने की सोच सकते हैं, जो आपके मन को तरोताज़ा कर देगा।
टैरो कार्ड्स के अनुसार, सिंह राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन पदोन्नति के अवसर दिलाने वाला साबित होगा। आज आप इस समय को अपनी बुद्धि के इस्तेमाल अपने पक्ष में कर पाएंगे।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कन्या राशि के जो लोग अविवाहितों के लिए विवाह के अवसर प्राप्त होएंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है वो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि तुला राशि के वैवाहिक और प्रेम संबंधों के लिए समय मिलाजुला रहने वाला है। हालांकि, विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। विद्यार्थी समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के लोग प्रेम संबंधों के प्रति लापरवाही बरतने से बचें। आज आप दोनों के बीच मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। भविष्य की योजनाएं बहुत सूझबूझ कर बनाएं।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि धनु राशि के लोगों के लिए आज जीविका के क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन, आप अपनी मधुर वाणी से संबंधों में मजबूती लाने में सफल रहेंगे। आलस्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवरोधक होगा।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मकर राशि के जातकों का आज कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के योग है। जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कुंभ राशि के जातक फिलहाल, नए कार्यों में व्यस्त रहने वाले हैं। किसी संबंधी या खुद की अस्वस्थता से परेशान हो सकते है। राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के अच्छा समय है।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मीन राशि के लोगों के लिए फिलहाल, घर गृहस्थी का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई देगा। दरअसल, आज किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से तनाव उपस्थित हो सकता है। आज सेहत थोड़ा नरम रहेगी। इसलिए थोड़ा संभलकर रहें।
Published on:
28 Mar 2025 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
