Sevilla vs Roma : हंगरी के बुडापेस्ट में खेले गए फाइनल में सेविला ने रोमा को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर यूरोप लीग खिताब जीता है। इस हार से हताश रोमा के फैंस का गुस्सा मैच में रेफरी एंथोनी टेलर और उनके परिवार पर निकाला। फैंस ने अपशब्दों को इस्तेमाल करते हुए एंथोनी और उनके परिवार पर हमला बोल दिया।
Lionel Messi : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी शनिवार को पीएसजी के लिए अपना आखिरी मैच खेलेंगे। इस बात की जानकारी पीएसजी टीम के कोच क्रिस्टोफ गाल्टियर ने दी है। उनहोंने कहा कि मेसी शनिवार को अपना आखिरी मैच क्लेरमोंट क्लब के लिए खेलेंगे और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जोरदार फेयरवेल दिया जाएगा।
Karim Benzema : फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने पैसों की खातिर स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के साथ 15 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया है। बेंजेमा ने कहा कि कैश इज किंग, अब मैं सऊदी अरब लीग में ही खेलूंगा। बेंजेमा 2009 में रियाल मैड्रिड के साथ जुड़े थे।
ज्लाटन इब्राहिमोविक (2016), एडिन्सन कैवानी (2017), नेमार जूनियर (2018) और किलियन एम्बाप्पे (2019) के नक्शेकदम पर चलते हुए पेरिस सेंट-जर्मेन के एक खिलाड़ी ने लगातार सातवें वर्ष प्लेयर ऑफ द ईयर की ट्रॉफी जीती है। इसी श्रेणी में पिछले सीजन में नामांकित, नूनो मेंडेस को यूएनएफपी 2023 लिग 1 यंग प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया था।
जापान ने 30वें मिनट में ट्रेनिंग ग्राउंड से सीधे कॉर्नर-किक रूटीन से गतिरोध तोड़ा। सोटा किटानो के साथ पासों के अच्छे आदान-प्रदान के बाद, ताइची फुकुई ने रिकू यामाने के लिए एक पास दिया, जिसने बॉटम कॉर्नर में गेंद पहुंचा दी।
विनसियस को रविवार को रियल मैड्रिड-वेलेंसिया के मैच में गोल के पीछे दर्शकों ने मंकी कहकर पुकारा था, जिसका विनसियस ने विरोध किया था। यह पहला मामला नहीं है जब विनसियस पर नस्ली टिप्पणी हुई है। यही नहीं स्पेनिश पुलिस ने इस मामले में सात दर्शकों को गिरफ्तार भी किया है।
सेंट्रल अमरीका के अल सल्वाडोर में एलियांजा और सेंटा ऐना के फुटबॉल मैच में भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम के गेट पर भीड़ लग गई थी।
Sevilla vs Rome: सेविला और जुवेंटस ने शुरुआत हाफ में जबरदस्त खेल दिया। सेविला के गोलकीपर बोनो ने गेम के 12वें मिनट में कार्नर किक को डिफ्लेक्ट करते हुए शानदार बचाव किया। वहीं, जुवेंटस के गोलकीपर वोज्शिएक स्जेसनी ने 23वें मिनट में लुकास ओकाम्पोस के डाइविंग हेडर को आखिरी सेकंड में विफल कर दिया।
इस मैच में रियाल मैड्रिड ने बेहद खराब खेल दिखाया और अगर गोलकीपर थिबॉट कौरटोइस ने कुछ अच्छे बचाव नहीं किए होते तो 14 बार का चैंपियन इससे भी बड़े अंतर से हार सकता था।
सैफ चैंपियनशिप 2023 के ड्रॉ का ऐलान किया गया। भारत, कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि लेबनॉन मलदीव्स, भूटान और बांग्लादेश ग्रुप बी में है। कुवैत और लेबनॉन साउथ एशिया का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें बतौर मेहमान इस इवेंट में बुलाया जा रहा है।