
Weekly Horoscope 30 March To 5 April 2025 Navratri Rashifal: साप्ताहिक राशिफल 30 मार्च से 5 अप्रैल नवरात्रि अष्टमी तक
Saptahik Rashifal Navratri Horoscope 2025: जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार इस सप्ताह में नवरात्रि का अधिकतर समय पड़ेगा। नवरात्रि की अष्टमी तिथि तक का यह समय ग्रह गोचर के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।
3 अप्रैल को मंगल कर्क राशि में गोचर करेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या 30 मार्च से 5 अप्रैल में आइये जानते हैं कि इस सप्ताह कैसी रहेगी आमदनी, लवलाइफ, करियर और स्वास्थ्य (Weekly Horoscope 30 March To 5 April 2025)
करियर और आर्थिक जीवनः मेष साप्ताहिक राशिफल 30 मार्च से 5 अप्रैल के अनुसार hindu New year से शुरू हो रहा सप्ताह मेष राशि के लोगों के लिए शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाएं बनेंगी। योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर कार्य विशेष में शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी।
कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज से प्रसन्न होकर सीनियर आपको कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। पदोन्नति या मनचाहे तबादले की कामना पूरी हो सकती है। इष्टमित्र या किसी शुभचिंतक की मदद से आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है।
सप्ताह के मध्य में आपको उधार दिया हुआ या कहीं पर फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से मिल सकता है। इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। परिवार में भौतिक सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी।
उच्च शिक्षा अथवा विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को इस सप्ताह कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। इस राह में आ रही बाधाएं स्वत: दूर होती नजर आएंगी।
मेष राशि साप्ताहिक लवलाइफ के अनुसार रिश्ते-नाते के लिहाज से नया सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता की ओर से आपको यथासंभव सुख और सहयोग की प्राप्ति होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। आप अपने लव पार्टनर के दिल में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सुंदरकांड का पाठ करें और सिंदूर का टीका लगाएं।
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 30 मार्च से 5 अप्रैल के अनुसार Hindu New Year से शुरू हो रहा सप्ताह वृषभ राशि के लोगों के लिए गुडलक लिए हुआ है। इस सप्ताह आप जिस ओर अपना हाथ डालेंगे आपको उस ओर सफलता और धन की प्राप्ति होती हुई नजर आएगी।
इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी भी आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद और कार्य विशेष में सफलता दिलाने वाली साबित होगी।
व्यावसायिक लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामायाब रहेंगे। कारोबार के विस्तार या नए काम को शुरु करने के लिए आप बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपकी इस योजना को साकार रूप देने में आपके मित्रगण काफी मददगार साबित होंगे।
वृषभ साप्ताहिक पारिवारिक जीवन 30 मार्च से 5 अप्रैल के मध्य में घर-परिवार से जुड़े किसी बड़े मसले को हल करने के लिए परिवार में एक राय बनेगी। सप्ताह के आखिर में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
वृषभ स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार नवरात्रि की अष्टमी तिथि तक आपको सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आप अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें तथा किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखें। श्री महालक्ष्मी अष्टकम स्तोत्र का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 30 मार्च से 5 अप्रैल तक यानी नवरात्रि के अष्टमी तक का समय आपके लिए चुनौती ला सकती है। मिथुन राशि के लोगों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कार्यों को समय से पूरा करने तथा आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत से ही धन और समय का प्रबंधन करके चलना होगा।
सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और अपेक्षाकृत कम फलदायी रहेगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की अधिक आवश्यकता रहेगी, क्योंकि वे आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं।
इस सप्ताह आपको आर्थिक मामलों में निर्णय लेते समय जल्दबाजी करने से बचना होगा। यदि आप किसी योजना में निवेश करने या नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो आपको इस संबंध में अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन इस सप्ताह पढ़ाई से उचट सकता है। मनचाहे परिणाम की प्राप्ति के लिए उन्हें आलस्य से बचते हुए कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।
ये भी पढ़ेंः
साप्ताहिक मिथुन राशिफल लवलाइफ 30 मार्च से 5 अप्रैल के अनुसार इस नवरात्रि मिथुन राशि वालों का लव पार्टनर से मतभेद हो सकता है। निजी रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए विवाद से बचें और संवाद का सहारा लें। प्रतिदिन गणेश स्तोत्र का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः नवरात्रि राशिफल कर्क राशि के अनुसार 30 मार्च से 5 अप्रैल के बीच का समय कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगी। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे।
करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपको लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों का हल आपसी सुलह से निकलता हुआ नजर आएगा।
विद्यार्थी वर्ग के लिए अध्ययन की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ और उन्नतिकारक साबित होगा। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए अधिक लाभदायी साबित होगा। इस दौरान आपकी आय भी खूब होगी और आप खर्च भी खूब करेंगे।
ये भी पढ़ेंः
यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन या वाहन आदि खरीदने का प्लान बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है।
कर्क साप्ताहिक राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार सप्ताह के पहले भाग में में संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान आपको धार्मिक-मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
इस सप्ताह आप अपने निजी रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में खुद पहल करते हुए नजर आएंगे। आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन भी मिलेगा। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। इस सप्ताह आपको किसी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए वर्ना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
सप्ताह की शुरुआत में आपको सोचे हुए कार्यों को समय से पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपकी आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी, जिसके चलते आपको आर्थिक दिक्कतों सामना करना पड़ सकता है।
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह बिजनेस से जुड़ी कोई भी बड़ी डील करते समय अपने शुभचिंतकों से सलाह जरूर लेना चाहिए। यदि आप साझेदारी में कारोबार करते हैं तो धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और कागजी काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
इस हफ्ते आपकी मुलाकात सत्ता-सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों से होगी, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायी योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के पहले भाग के मुकाबले आखिरी भाग थोड़ा राहत भरा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
सिंह राशिफल लव लाइफ 30 मार्च से 5 अप्रैल के अनुसार सप्ताह के मध्य में अचानक से तीर्थाटन या पर्यटन पर निकलने का प्रोग्राम बन सकता है।
इस दौरान निजी जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल निकलता हुआ नजर आएगा। शुभचिंतक हर कदम पर आपका सहयोग करते हुए नजर आएंगे। कठिन समय में आपका लव पार्टनर विशेष रूप से मददगार साबित होगा।
सिंह राशि स्वास्थ्य राशिफलः जीवनसाथी की सेहत को लेकर इस सप्ताह मन थोड़ा चिंतित रह सकता है, हालांकि आपको स्वयं की सेहत का भी ख्याल रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवन : साप्ताहिक कन्या राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 30 मार्च से 5 अप्रैल के अनुसार नवरात्रि के इस सप्ताह में कन्या राशि वालों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो इस सप्ताह के अंत तक आपकी यह कामना पूरी हो सकती है।
आजीविका के लिए किया गया प्रयास सफल साबित होगा। व्यवसाय के विस्तार की योजना साकार रूप लेती हुई नजर आएगी। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और लाभप्रद साबित होगी। कुल मिलाकर कन्या राशि के लोग इस सप्ताह अपने परिश्रम और भाग्य की मदद से उन्नति करने में कामयाब रहेंगे।
आर्थिक दृष्टि से सप्ताह के आखिरी भाग का समय आपके अधिक शुभ रहने वाला है। इस दौरान आय के नए स्रोत बनेंगे। भौतिक सुख संसाधनों और संचित धन में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको किसी कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है।
कन्या साप्ताहिक राशिफल लवलाइफ के अनुसार नवरात्रि का यह सप्ताह आपकी लवलाइफ के अनुकूल है। माता-पिता की ओर से आपको यथासंभव सुख, सहयोग मिलता रहता रहेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह शुभता लिए है।
लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। आप एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
कन्या स्वास्थ्य राशिफलः कन्या राशि वालों की सेहत नवरात्रि के इस सप्ताह में सामान्य रहेगी। श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
संबंधित विषय:
Updated on:
31 Mar 2025 03:52 pm
Published on:
29 Mar 2025 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
