
Rashifal April 2025 Monthly Horoscope Libra to pisces: अप्रैल 2025 राशिफल
Monthly Horoscope Libra to pisces: नया महीना ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास है, कर्मफलदाता शनि अप्रैल शुरू होने के 2 दिन पहले 29 मार्च को मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। इससे कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का उतरता हुआ चरण शुरू होगा, जो इस राशि के लोगों को कुछ फायदा कराएगा।
वहीं तुला समेत कई राशि के लोगों को सफलता के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। ऐसे में अगले महीने आमदनी कैसी रहेगी, भाग्य साथ देगा या नहीं, करियर और पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें मासिक राशिफल भविष्यवाणी अप्रैल 2025 (Rashifal April 2025)
करियर और आर्थिक जीवनः तुला मासिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार अप्रैल में किसी भी निर्णय को भावनाओं में बहकर लेने से बचें। आपको माह की शुरुआत में अपने काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर माह के पहले भाग में आपको आराम कम और परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा।
नौकरीपेशा लोगों को नए महीने में अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए वर्ना आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। आपको अपने सीनियर के गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से माह का पहला भाग अच्छा है लेकिन माह के मध्य से अंत तक आपको अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।
इस दौरान आपको कागज संबंधी सभी कार्य अच्छी तरह से करने की जरूरत रहेगी, वर्ना बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। माह के आखिर में किसी नई कार्य योजना पर काम करने का अवसर मिल सकता है।
तुला मासिक फैमिली लाइफ अप्रैल के अनुसार प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और किसी प्रकार की जल्दबाजी से बचें। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा।
तुला स्वास्थ्य राशिफलः तुला मासिक स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार अप्रैल में आपकी खराब सेहत आपके कामकाज में आड़े आ सकती है। ऐसे में इस दौरान अपने खान-पान और दिनचर्या को सही रखें। शुक्रवार के दिन दूध और सफेद बर्फी का दान करें।
करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह महीना मिलाजुला रहने वाला है।
इस दौरान तमाम स्रोतों से आपके पास धन का आगमन तो होगा लेकिन खर्च की अधिकता उससे कहीं ज्यादा रहेगी। इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीज पर बड़ी धन राशि खर्च होने से आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। माह के पहले भाग में आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी के साथ वाद-विवाद करने से बचना चाहिए।
इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करते हुए अपने कार्य को निकलवाना बेहतर रहेगा। माह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। व्यवसाय से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेते समय अपने शुभचिंतकों से राय लेना न भूलें।
अप्रैल की शुरुआत में स्वजनों और इष्टमित्रों के समय पर काम न आने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान आपको कुछेक चीजों को लेकर भय और चिंता बनी रह सकती है। इस दौरान लोगों के साथ आप विनम्रता के साथ पेश आएं और किसी प्रकार की कलह और क्लेश से बचें, वर्ना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
माह के आखिर में आपकी रुचि धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बढ़ सकती है। इस दौरान परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे और कठिन समय में आपका लव पार्टनर मददगार साबित होगा।
अप्रैल वृश्चिक स्वास्थ्य राशिफलः जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। मंगलवार के दिन गेहूं का आटा और गुड़ दान करें।
करियर और आर्थिक जीवनः धनु मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार नए महीने में धनु राशि के लोगों को इस महीने में भाग्य पर कम अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास करने की जरूरत रहेगी। इस माह आपको अपने सोचे हुए कार्य को समय पर करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी।
माह की शुरुआत आजीविका की दृष्टि से उतार-चढ़ाव भरी रहने वाली है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने में मुश्किलें आ सकती हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ गिर सकता है।
इस दौरान अचानक से आए कुछ बड़े खर्च भी आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं।
हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और माह के आखिरी भाग में आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनते हुए नजर आएंगे, जिससे आपका बहुत हद तक आर्थिक संकट दूर हो जाएगा।माह के उत्तरार्ध में आपको आलस्य और अभिमान से बचने की बहुत जरूरत रहेगी, वर्ना आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं।
धनु राशि लवलाइफ के अनुसार संतान संबंधी कोई बड़ी समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर के साथ तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा। इस माह आपको अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी।
किसी भी प्रकार के उतावलेपन से बनी बात बिगड़ सकती है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः मकर मासिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन अप्रैल 2025 के अनुसार मकर राशि के लोगों के लिए नया महीना थोड़ा ज्यादा ही उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। ऐसे में इस माह आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए।
माह के पहले भाग में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ जाने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। कुछ अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त पैसा खर्च करने के साथ भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार माह के मध्य में आपकी स्थिति थोड़ी सुधरती तो नजर आएगी लेकिन इस दौरान धन आगमन के साथ खर्च में एक बार फिर से वृद्धि होगी। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले रुपयों के लेनदेन और कागज से संबंधी काम को करते समय खूब सावधानी बरतें।कुल मिलाकर नौकरी या कारोबार से जुड़े लोगों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है।
मासिक मकर राशिफल लवलाइफ के अनुसार अप्रैल की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। किसी विषय को लेकर माता-पिता का सहयोग और समर्थन न मिल पाने से आपका मन थोड़ा दु:खी रहेगा।
प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गलतफहमी को विवाद की बजाय संवाद से दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इस माह वाहन चलाते समय खूब सावधानी बरतें वर्ना चोट-चपेट लगने की आशंका है। शनिवार के दिन किसी दिव्यांग व्यक्ति को काले वस्त्र का दान करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ मासिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन अप्रैल 2025 के अनुसार पिछले महीने के मुकाबले अप्रैल का महीना कुंभ राशि के लोगों के लिए कहीं ज्यादा बेहतर और शुभता वाला रहने वाला है।
अप्रैल की शुरुआत में ही किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा। यदि आप बीते कुछ समय से अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे थे तो इस माह आपका यह प्रयास सार्थक होता नजर आएगा। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में नए लोगों से हुआ मेल-जोल भविष्य में शुभ फलदायी होगा। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं भी सुखद और लाभप्रद साबित होंगी।
अप्रैल 2025 के आखिरी भाग में आपका धन ऐशो-आराम के साधनों पर अधिक खर्च होगा। नौकरीपेशा लोगों की इस दौरान मनचाही पदोन्नति या तबादले की कामना पूरी हो सकती है।
अप्रैल 2025 में आपको अपने इष्टमित्रों के साथ घर-परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग समर्थन हासिल रहेगा। अप्रैल के मध्य में अचानक से किसी पिकनिक-पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है। इस दौरान आपको स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। किसी के साथ हाल में हुई मित्रता प्रेम में तब्दील हो सकती है।
कामकाजी महिलाओं का मान-सम्मान घर और कार्यक्षेत्र दोनों जगह बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीया जलाएं।
करियर और आर्थिक जीवनः मीन मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार मीन राशि के लोगों के लिए अप्रैल का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको अपने किसी भी काम को कल पर टालने से बचना चाहिए वर्ना पास आई सफलता भी दूर हो जाएगी।
माह की शुरुआत में छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है, जो लोग विदेश में करियर या कारोबार के लिए प्रयासरत है, उन्हें मनचाही सफलता पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
नौकरीपेशा लोगों को इस माह अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाजुला कर चलने की आवश्यकता रहेगी। थोड़ी सी उत्तेजना या क्रोध से आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है, यह बात आपको अप्रैल के मध्य में विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। यह समय आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है, ऐसे में इस दौरान खूब सोचने-समझने के बाद बोलें या फिर कोई बड़ा कदम उठाएं।
माह के आखिर में आपको आर्थिक लाभ के अवसर तो मिलेंगे लेकिन आप उनका सही से उपयोग नहीं कर पाएंगे। इस बात को लेकर आपका मन इस दौरान दु:खी रहेगा।
अप्रैल में मीन राशि वालों के लिए जीवन के कठिन समय में जीवनसाथी संबल बनेगा और तमाम तरह की समस्याओं से उबारने में मदद करेगा। प्रेम संबंध से जुड़ा कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर लेने से बचें। गुरुवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पूजन सामग्री का दान करें।
संबंधित विषय:
Updated on:
28 Mar 2025 06:05 pm
Published on:
28 Mar 2025 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
