
Weekly Horoscope Hindi Next week 25 To 31 May 2025: साप्ताहिक राशिफल मकर से मीन 25 मई 2025 (Photo Credit: Patrika design)
Saptahik Rashifal: साप्ताहिक राशिफल मकर से मीन को पेश कर रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास, इसके अनुसार नए सप्ताह में मीन राशि वालों के लिए गुडलक आ रहा है, जबकि शनि देव की राशियों मकर और कुंभ के लिए समय उतार चढ़ाव भरा रह सकता है। साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य (Weekly Horoscope Hindi Next week)
करियर और आर्थिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 मई 2025 के अनुसार मकर राशि के लोगों को नए सप्ताह में जीवन में दो कदम आगे बढ़ने के लिए एक कदम पीछे करना पड़े तो उन्हें ऐसा करने से बिल्कुल नहीं चूकना चाहिए। सप्ताह के प्रारंभ में कुछ एक घरेलू समस्याएं आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती हैं, जिनका समाधान खोजते समय आपको दिल की बजाय दिमाग से अधिक काम लेना होगा।
इस दौरान छोटी-मोटी बातों को तूल न देना बेहतर रहेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहें क्योंकि वे इस दौरान आपके कामकाज में अड़ंगे डालने की कोशिश कर सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं। इस दौरान आपको कोई भी बड़ा निर्णय क्रोध में आकर अथवा भावनाओं में बहकर नहीं लेना चाहिए। असमंजस की स्थिति में चीजों को बाद के लिए टालना आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा।
व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कागजी काम पूरे करके रखना चाहिए अन्यथा उन्हें बेवजह की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ना उचित रहेगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में मकर राशि के लोगों को अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और मनचाहा लाभ प्रदान करने वाली साबित होगी। यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात सत्ता-सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों से संभव है।
ये भी पढ़ेंः
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के बीच एका बनी रहेगी। किसी भी कार्य को करते समय भाई-बहनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। जीवन के कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। सुंदरकांड का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल 25 से 31 मई 2025 के अनुसार कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी या लापरवाही करने से बचना होगा वर्ना उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आप अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल न करें वर्ना गलती होने पर आपको बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।
सप्ताह के पूर्वार्ध में आस-पड़ोस के लोगों से छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है। इस दौरान अनावश्यक वाद-विवाद में न पड़ें वर्ना आपको धन और मान दोनों की हानि झेलनी पड़ सकती है।
इस हफ्ते आपका मन किसी अनजान भय से आशंकित रहेगा। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान सट्टा लाटरी आदि से दूर रहें और धन को कमाने के लिए किसी भी तरह का शार्टकट न अपनाएं।
यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हुए हैं तो आपको कठिन परिश्रम करने पर ही मनोकूल परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों की राह में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः
साप्ताहिक कुंभ राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार नया सप्ताह आपके लिए मिलाजुला साबित होने वाला है क्योंकि किसी बात को लेकर किसी परिजन या लव पार्टनर और आपके बीच मे गलतफहमी पैदा हो सकती है। जिसे दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लेना बेहतर रहेगा। रुद्राष्टकं का पाठ करें।
स्वास्थ्य राशिफलः साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आप मौसमी बीमारी या किसी पुरानी बीमारी के दोबारा उभरने के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं।
इस दौरान अपनी दिनचर्या एवं खान-पान सही रखें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। इस सप्ताह वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं वर्ना चोट-चपेट की आशंका रहेगी।
करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल 25 मई से 31 मई 2025 के अनुसार नया सप्ताह मीन राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। इसके कारण आपके भीतर गजब का उत्साह और पराक्रम देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आप अपनी सूझबूझ और मेहनत से बड़े से बड़ा कार्य आसानी से कर लेंगे।
कार्यक्षेत्र में आपको उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में बीते कुछ समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकल आएगा, जिससे आप बड़ी राहत महसूस करेंगे।
इस सप्ताह आपके भीतर योजना बनाकर कार्य करने की प्रवृत्ति रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध का समय ज्यादा शुभ और लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान आप कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी। समाजसेवा और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए हैं।
इस सप्ताह उनके मान-सम्मान और पद आदि में वृद्धि के योग बनेंगे। किसी कार्य विशेष के लिए उन्हें सम्मानित किया जा सकता है। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं तो आपकी यह कामना इस सप्ताह के उत्तरार्ध में पूरी हो सकती है। किसी मित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से मनचाहा रोजगार मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः
नए सप्ताह में आप सुख-सुविधा से जुड़े किसी सामान का क्रय कर सकते हैं, जिसके चलते घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। संतानपक्ष से जुड़ा कोई सुखद समाचार परिवार की खुशियों का बड़ा कारण बनेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः सेहत सामान्य रहेगी, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Updated on:
24 May 2025 02:01 pm
Published on:
24 May 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
