मोहित शर्मा .
जयपुर.
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेक टीम ने इन वीडियो को पुराना और असंबंधित बताते हुए लोगों को भ्रमित करने की कोशिश को उजागर किया है। कुछ लोग अपनी फैन फॉलोइंग और व्यूज बढ़ाने के लिए सालों पुराने वीडियो को अहमदाबाद हादसे से जोडकऱ साझा कर रहे हैं, जिससे जनता में भ्रम फैल रहा है।
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो को अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़कर साझा किया जा रहा है। जबकि यह वीडियो नेपाल में जनवरी 202३ में हुए विमान हादसे का है। नेपाल का यह वीडियो 254.5 के चल चुका है।
सोशल मीडिया पर एक इमारत में लगी आग के वीडियो को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से जोड$कर साझा किया जा रहा है। यह वीडियो वास्तव में दिल्ली के द्वारका स्थित एक इमारत में हुई आगजनी का है। इस वीडियो का अहमदाबाद प्लेन हादसे से कोई लेना देना नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 का बताकर साझा किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह विमान दुर्घटना से ठीक पहले का ²श्य है। जबकि यह दावा फर्जी है। वायरल वीडियो में एक यात्री को ’’एयर इंडिया एक्सप्रेस’’ कहते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो एयर इंडिया की फ्लाइट नहीं है। वीडियो 775.३ के व्यू ले चुका है।
एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ खूब शेयर किया जा रहा है कि यह अहमदाबाद विमान दुर्घटना का है। इसमें उस अस्पताल का हाल ही सीसीटीवी फुटेज है जहां यह घटना हुई थी। जबकि यह वीडियो लेबनान का है यह वीडियो 172.1 के चल चुका है।
एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे से जोड$कर एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है, जिसे दुर्घटना से ठीक पहले का बताया जा रहा है। जबकि यह दावा फर्जी है। वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इसका इस हादसे से कोई संबंध नहीं है। इसे जहाज के अंदर का लाइव वीडियो बताया जा रहा है। यह भी 1.३ के चल चुका है।
कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। गलत सूचना के झांसे में न आएं। केवल आधिकारिक स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
Published on:
14 Jun 2025 03:08 pm