5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाई के फेर में कर रहे अहमदाबाद विमान हादसे के फर्जी वीडियो वायरल

भ्रम का सोशल मीडिया: इंफ्लुएंसर ने की लाखों की कमाई, अब होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jun 14, 2025

Photo: PIB Fact Check

मोहित शर्मा .

जयपुर.
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेक टीम ने इन वीडियो को पुराना और असंबंधित बताते हुए लोगों को भ्रमित करने की कोशिश को उजागर किया है। कुछ लोग अपनी फैन फॉलोइंग और व्यूज बढ़ाने के लिए सालों पुराने वीडियो को अहमदाबाद हादसे से जोडकऱ साझा कर रहे हैं, जिससे जनता में भ्रम फैल रहा है।

नेपाल हादसा 2023

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो को अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़कर साझा किया जा रहा है। जबकि यह वीडियो नेपाल में जनवरी 202३ में हुए विमान हादसे का है। नेपाल का यह वीडियो 254.5 के चल चुका है।

दिल्ली द्वारका में आग

सोशल मीडिया पर एक इमारत में लगी आग के वीडियो को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से जोड$कर साझा किया जा रहा है। यह वीडियो वास्तव में दिल्ली के द्वारका स्थित एक इमारत में हुई आगजनी का है। इस वीडियो का अहमदाबाद प्लेन हादसे से कोई लेना देना नहीं है।

क्रैश होने से पहले का बताया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 का बताकर साझा किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह विमान दुर्घटना से ठीक पहले का ²श्य है। जबकि यह दावा फर्जी है। वायरल वीडियो में एक यात्री को ’’एयर इंडिया एक्सप्रेस’’ कहते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो एयर इंडिया की फ्लाइट नहीं है। वीडियो 775.३ के व्यू ले चुका है।

विमान ऊपर गिरा अहमदाबाद में

एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ खूब शेयर किया जा रहा है कि यह अहमदाबाद विमान दुर्घटना का है। इसमें उस अस्पताल का हाल ही सीसीटीवी फुटेज है जहां यह घटना हुई थी। जबकि यह वीडियो लेबनान का है यह वीडियो 172.1 के चल चुका है।

जहाज के अंदर का लाइव वीडियो बताया

एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे से जोड$कर एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है, जिसे दुर्घटना से ठीक पहले का बताया जा रहा है। जबकि यह दावा फर्जी है। वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इसका इस हादसे से कोई संबंध नहीं है। इसे जहाज के अंदर का लाइव वीडियो बताया जा रहा है। यह भी 1.३ के चल चुका है।

ये बरतें सावधानी

कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। गलत सूचना के झांसे में न आएं। केवल आधिकारिक स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक