
breaking news: आज की ताजा खबरें
10:50 PM: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा, प्रधानमंत्री को हमने पत्र लिख कर कहा है कि हमें आप सहायता दें। 1600 करोड़ की राहत राशि हमारे लिए काफी नहीं है क्योंकि हमारा काफी नुकसान हुआ है। 50,000 करोड़ का पंजाब में बाढ़ के दौरान नुकसान हुआ है। हजारों घर, लाखों एकड़ जमीन और लाखों पशु जा चुके हैं। SDRF (राज्य आपदा राहत कोष) का 12,500 करोड़ रुपये भी आपने (केंद्र सरकार) नहीं दिया गया है। आप यह जानते हैं कि पंजाब में जहां पर बाढ़ आई है वहां पर 1600 करोड़ से गुजारा नहीं होगा। आप हमारे साथ भेदभाव ना करें। हमने 50 हजार करोड़ की मांग की, आप कम से कम 25 हजार करोड़ तो दें।
10:10 PM: उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटनास्थल के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और जांच तेज कर दी गई है। घटना की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है।
09:40 PM: नेपाल के अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। नेपाल को सुशीला कार्की के रूप में पहली महिला प्रधानमंत्री मिली है। कार्की को राष्ट्रपति भवन में अंतरिम पीएम पद की शपथ दिलाई गई। इससे पहले नेपाल की राजनीतिक दलों के बीच संसद को भंग करने पर भी सहमति बन थी।
08:50 PM:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के करीब चार्ली किर्क की हत्या के मामले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। एफबीआई ने चार्ली किर्क के संदिग्ध हत्यारे टायलर रॉबिन्सन की तस्वीरें जारी की है। अमेरिका के प्रांत यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने बताया कि संदिग्ध की पहचान टायलर रॉबिन्सन के रूप में हुई है।
07:49 PM: नेपाल की राजनीति में लंबे सस्पेंस का अंत हो गया। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, वे आज रात ही शपथ ले सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
07:10 PM: टीम इंडिया 14 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र के लिए दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंची।
06:09 PM: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या करने वाले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था।
05ः58 PM, चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार-जयपुर फ्लाइट का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ किया।
05ः33 PM, दिल्ली- AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "कानून को ताक पर रखकर असंवैधानिक तरीके से हमारे जम्मू-कश्मीर के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक को गिरफ़्तार किया गया है। हम जम्मू-कश्मीर गए। धरने में शामिल हुए। मेहराज मलिक के परिवार से मुलाकात करके पूरा मामला समझा। 18 FIR की गई हैं, वो जनता के मुद्दों को उठाने की FIR हैं। 10 साल पुरानी FIR को उठाकर एक चुने हुए विधायक पर PSA का कानून लगाया गया है… सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक मेहराज मलिक के हक की लड़ाई लड़ेंगे।''
05ः30 PM, नई दिल्लीः पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल का शुभारंभ किया, जो पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक पहुंच में तेजी लाने के उद्देश्य से एक समर्पित डिजिटल प्लेटफॉर्म है। - विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
05ः23, PM, मुंबईः कांडला से 12 सितंबर को मुंबई तक उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया था। विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया। सुचारू लैंडिंग के बाद, विमान अपनी शक्ति के तहत टर्मिनल पर पहुंच गया, और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए। इसकी जानकारी स्पाइसजेट प्रवक्ता की तरफ से दी गई है।
वहीं, CSMIA प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी समस्या की सूचना के बाद कांडला के एक विमान को आज 15:51 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया, और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। कुछ ही समय बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया।
05ः10, नई दिल्ली- पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित 'ज्ञान भारतम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2025' में शिरकत की।
04ः 47 PM, नई दिल्ली- सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त महीने में बढ़कर 2.07 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने जुलाई में 1.61 प्रतिशत थी।
04ः30 PM, मुंबई- भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लगातार आंठवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,904.70 और निफ्टी 108.50 अंक या 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,114 पर था।
04ः24, मुंबई- शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, "जिस पाकिस्तान ने हमारे देश पर अनगिनत हमले किए, जिस पाकिस्तान से हमारे देश में आतंकवाद का फैलाव होता है, जिसने पहलगाम में कई सिंदूर मिटा दिए उस पाकिस्तान के साथ BCCI खेलने के लिए इतना उत्सुक क्यों है? क्या यह पैसों के लालच में हो रहा है?…आज अगर असली भाजपा सत्ता में होती तो ऐसा नहीं होता। भाजपा ने आज अपनी विचारधारा बदल दी है… यह दुर्भाग्यपूर्ण है… मेरी यही अपील है कि सभी लोगों को और ब्रॉडकास्टर्स को भी इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए…"
03ः49 PM, नई दिल्ली- फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शिकायत रद्द करने से जुड़ी उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कंगना ने अपनी याचिका वापस ले ली।
2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला कोर्ट में था। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने महिला किसान महिंदर कौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। सांसद ने इस शिकायत को रद्द करने के लिए चंडीगढ़ हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। उन्होंने याचिकाकर्ता से कहा, “हम आपके ट्वीट पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, इससे ट्रायल पर असर पड़ेगा। ये सिर्फ एक साधारण री-ट्वीट नहीं था, इसमें आपकी टिप्पणी भी शामिल थी।” इससे पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 1 अगस्त को कंगना रनौत की याचिका खारिज कर दी थी।-- विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करे
03ः30 PM, जयपुर- पीएम मोदी के मणिपुर दौरे की संभावना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है, "पीएम मोदी औपचारिकता कर रहे हैं। वह 4 घंटे के लिए जा रहे हैं। उन्हें पहले जाना चाहिए था…मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी पूछा कि वह उन्हें क्यों नहीं समझा पा रहे हैं? …शायद अगर वह पहले जाते तो शांति जल्दी स्थापित हो जाती…"
3ः10 PM, नई दिल्ली- ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 12 और 13, तेलंगाना में 12-14 के दौरान और महाराष्ट्र में 13-15 सितंबर के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना। असम और मेघालय में 12-16 के दौरान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12-15 के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में 13-15 के दौरान, बिहार में 13, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 और 14 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां 15 सितंबर के आसपास अनुकूल होती जा रही हैं। - मौसम संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
02ः56 PM, नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। राज्य में भारी हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर का दौरे पर जा रहे पीएम मोदी।-- विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
02ः 48 PM, कटरा- जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर का बदला मौसम का मिजाज। शहर के कई इलाकों में बारिश। मौसम हुआ सुहावना।
02ः40, हांगकांग- हांगकांग ओपन 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय युगल बैडमिंटन जोड़ी ने शुक्रवार को यहां अपने मलेशियाई विरोधियों को तीन गेमों में हराकर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सात्विक और चिराग की भारतीय पुरुष जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया की आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया। इस जोड़ी का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई से कल होगा।
02ः27 PM, काठमांडू- नेपाल में मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हुई। गोली लगने से 30 जबकि जलने, घायल और अन्य चोटों के चलते 21 लोगों की हुई मौत। मरने वाले कुल आंकड़े में पुलिस कर्मी भी शामिल। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी।
02ः14 PM, जूनागढ़- पीएम मोदी के मणिपुर दौरे की संभावना पर गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहा, "मणिपुर में मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। यह अच्छा है कि वह अब वहां जा रहे हैं। लेकिन देश में मुख्य मुद्दा 'वोट चोरी' का है। हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव जनादेश चोरी हो गया… हर जगह लोग 'वोट चोर' कह रहे हैं…"
02.06 PM, नई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने उच्च सुरक्षा क्षेत्र घोषित अपने मुख्य परिसर में तस्वीरें क्लिक करने, सोशल मीडिया रील बनाने और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
01ः46 PM, आइजोल- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मिजोरम का दौरा करेंगे जहां वह बैराबी-सैरांग ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ वह आइजोल और दिल्ली के बीच पहली राजधानी एक्सप्रेस और अन्य नयी रेलगाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर राज्य का यह दूसरा दौरा होगा।
1ः30 PM, नई दिल्ली- दिल्ली दंगा 2020 मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिका 19 सितंबर तक के लिए टाल दी है।
01ः 22 PM, अयोध्या- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का अयोध्या में स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना की।
1ः07 PM, मुंबई- दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में भी बम की धमकी। ई-मेल के जरिए बॉम्बे हाईकोर्ट में बम को दी गई धमकी। बॉम्बे हाईकोर्ट में पहुंचा बम निरोधक दस्ता, तलाशी जारी। बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा। - विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
1ः07 PM, नई दिल्लीः ब्लास्ट की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए कोर्ट को खाली करा दिया है। जांच में हाईकोर्ट परिसर में कुछ भी सदिंग्ध नहीं मिला। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
12:55 PM, नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने धर्मनिरपेक्षता, पारदर्शिता और राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के पंजीकरण और विनियमन के लिए नियम बनाने के निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र और भारत के चुनाव आयोग (ECI) को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और ईसीआई से चार सप्ताह में जवाब मांगा और याचिकाकर्ता से मामले में सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों को पक्षकार बनाने को कहा।याचिका में केंद्र को राजनीति में भ्रष्टाचार, जातिवाद और अपराधीकरण के खतरे को कम करने के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।
12ः35 PM, यूक्रेनः ब्रिटेन के प्रिंस हैरी वूंडेड सर्विस मेंबर के समर्थन में अचानक शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे। यह दूसरी बार है जब उन्होंने यूक्रेन का दौरा किया है, जो इनविक्टस गेम्स की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाले देशों में से एक है।
12ः33 PM, नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में ब्लास्ट को लेकर धमकी भरा ई-मेल। दिल्ली हाई-कोर्ट पहुंचा बम निरोधक दस्ता। दिल्ली हाईकोर्ट को कराया जा रहा खाली। धमकी भरे ई-मेल में जगह का जिक्र नहीं। ई-मेल की जांच की जा रही है।ब्लास्ट की धमकी के बाद जज और वकील हाई कोर्ट से निकले। एहतियातन दिल्ली हाईकोर्ट को कराया जा रहा खाली। ई-मेल में तीन कोर्ट रूम में बम की धमकी। दिल्ली पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच।
12ः 10 PM,जम्मू-कश्मीर- खराब मौसम और भूस्खलन के चलते अस्थायी तौर पर निलंबित श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा 14 सितंबर से फिर से शुरू होगी, हालाकि यह यात्रा मौसम परिस्थितियों के अधीन रहेगी। श्री माता वैष्णों श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई।- विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
12ः09 PM जॉर्जिया में हुंडई प्लांट पर इमिग्रेशन छापेमारी में 300 से अधिक दक्षिण कोरियाई श्रमिकों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद साउथ कोरिया और अमेरिका के बीच श्रमिकों की रिहाई पर बातचीत हुई। इसके बाद श्रमिकों को शेष प्रशासनिक प्रक्रियाओं के बाद चार्टर्ड फ्लाइट से साउथ कोरिया भेज दिया गया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस छापेमारी का बचाव किया था और हिरासत में लिए गए श्रमिकों को 'अवैध विदेशी' बताया था।
11: 50 AM, पंजाब पुलिस ने सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसकी जानकारी DGP Punjab Police की ओर से सोशल मीडिया 'एक्स' दी गई है, जिसमें कहा गया है कि "एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए फाजिल्का पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और विदेशी-आधारित हैंडलर्स द्वारा समर्थित दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 18 पिस्तौल, 1847 कारतूस और 42 मैगजीन बरामद कीं। इसमें शामिल सभी सदस्यों की पहचान करने और पूरे तस्करी नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है। पंजाब पुलिस सीमा पार अपराध और संगठित तस्करी नेटवर्क से लड़ने में दृढ़ है।"
11:36 AM, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर। सुरक्षाबलों ने एक 303 राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सर्च ऑपरेशन जारी। रुक-रुक कर गोलीबारी जारी। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव की ओर से दी गई जानकारी।
11ः27 AM, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करके बाहर निकले।
11ः01 AM, सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अब तक 67 कैदियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में अंजिला खातून नाम की एक महिला भी शामिल है। वे सभी नेपाल में चल रही अशांति के बीच वहां की जेलों से भागने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर विभिन्न चौकियों के माध्यम से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
10ः55 AM, दिल्ली: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पद की शपथ लेने के बाद राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई।
10:45 AM, नेपाल में अभी भी 12,500 से अधिक कैदी फरार हैं। नेपाल पुलिस की तरफ से इस बाबत जानकारी दी गई।
10ः43 AM, ओडिशाः कामाख्यानगर से रहे विधायक रहे प्रफुल्ल कुमार मल्लिक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बीजू जनता दल से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
10ः33 AM, जम्मू-कश्मीरः आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिए जाने के विरोध में भड़के विरोध प्रदर्शनों के बाद डोडा के भलेसा में BNSS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू।
10: 25 AM, दिल्लीः एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस समारोह में मौजूद रहें।
Updated on:
12 Sept 2025 10:59 pm
Published on:
12 Sept 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
