Kal Ka Rashifal: कल का राशिफल शुक्रवार को पेश कर रहे हैं उज्जैन के ज्योतिषी चंदन श्याम नारायण व्यास, आप भी जानना चाहते हैं कि शुक्रवार को आपकी किस्मत साथ देगी या नहीं, करियर, कारोबार का हाल क्या रहेगा तो पढ़ें कल का राशिफल शुक्रवार (Horoscope Today)
पॉजीटिवः दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी। व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में आशानुकूल लाभ होने की संभावना बन रही है। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। उधार दिया हुआ धन आपको वापस प्राप्त होगा।
निगेटिवः कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होने के कारण आपके मन में भय बना रहेगा। मित्रों के साथ आनंद प्रद समय बीतेगा। बच्चों को लेकर कुछ चिंता अवश्य रहेगी।
फैमिली लाइफः आप भाई बहनों से यदि कोई मदद मांगेंगे तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। धार्मिक क्रियाकलापों में आपका मन लगेगा। पुराने अनुभवों का लाभ मिलेगा। समाज में आपकी मजबूत छवि निर्मित होगी। जीवनसाथी का भाग्य आपका काफी सहयोग करेगा।
सेहतः आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहने वाला है। इसलिए आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें, लेकिन अपनी दिनचर्या में बिल्कुल बदलाव ना करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती हैं।
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः लाल
पॉजीटिवः आज का दिन आपकी सामाजिक पद और प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा और आप अपनी दिनचर्या में किसी बदलाव को करके अपने किसी रूके हुए काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे। पुरानी उधारी, लेनदारी में सफलता मिलेगी। नवीन कार्य रचनाओं को साकार रूप दे सकते हैं।
निगेटिवः दूसरों के विवादों में खुद को शामिल न करें। गैरजरूरी वाद-विवाद से बचकर रहें। भ्रामक तथ्यों में पड़कर आप गलत दिशा में जा सकते हैं। इसीलिए आज कोई नया काम न करें। आपको कार्यक्षेत्र में मैनेजमेंट को लेकर काफी परेशान होना पड़ सकता है।
फैमिली लाइफः आप अपनी दैनिक सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिससे आपके शत्रु हैरान रहेंगे, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। परिवार में किसी सदस्य का रिटायरमेंट होने से आप किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है। अध्यात्मिक चिंतन के लिए दिन अनुकूल है।
सेहतः हृदय रोगियों को समस्या हो सकती है।
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
पॉजीटिवः दिन के मध्य के बाद अनुकूलता महसूस करेंगे। नौकरीपेशा के पदोन्नति की संभावना है। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग बनने से लाभ की आशा प्रबल होगी। प्रभावी वातावरण रहेगा। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी विचार कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन भी व्यय करने की सोचेंगे।
किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने से आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। व्यापार में अपनी शैली में परिवर्तन लाएंगे। लंबी दूरी की यात्रा के लिए जा सकते हैं।
निगेटिवः आज का दिन आपके लिए सावधानी सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। किसी नजदीकी व्यक्ति की बात आपको आहत कर सकती है। सोशल मीडिया में आप गम्भीर मुद्दों पर आपनी राय रख सकते हैं।
फैमिली लाइफः परिवार में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे।
सेहतः सेहत सामान्य रहेगी।
लकी नंबरः 3,6
लकी कलरः पीला
ये भी पढ़ेंः
पॉजीटिवः आजीविका के नए स्तोत्र मिलेंगे। कामकाज में मन लगेगा। दूसरों की मदद मिलेगी। बोलचाल में संयम रखें। आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको रूके हुए धन की प्राप्ति होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपकी मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। अपनी योजनाओं को सफलता पूर्वक क्रियांवित कर पाएंगे।
निगेटिवः अविवाहित लोग विवाह को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं। हर बात को गहराई से लेना उत्तम होगा। आज काम की काफी अधिकता रहने वाली है। आज किसी को भी धन उधार न दें वरना वापस मिलने में समस्या होगी।
फैमिली लाइफः पारिवारिक समस्याओं का निकाल होकर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। आपने परिवार में किसी सदस्य से यदि कोई वादा किया था तो आप उसे पूरा करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और वह इधर उधर बैठकर समय व्यतीत कर सकते हैं।
सेहतः सामान्य रहेगी।
लकी नंबरः 4
लकी कलरः दूधिया
पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आप दूसरों की मदद बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो लोग इसे आपका स्वार्थ भी समझ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग बनने से लाभ की आशा प्रबल होगी। प्रवास में सतर्कता आवश्यक हैं। सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। व्यापार में आ रही बाधा दूर होगी। ऑफिस के वातावरण में सुकून रहेगा।
निगेटिवः आप यदि आज किसी को धन उधार दें तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें। किसी कानूनी मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में थोड़ी समस्या होगी।
फैमिली लाइफः दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में समय बीतेगा। क्रोध, उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। प्रेम संबंधों को लेकर आप भावुक होंगे। बच्चों को लेकर आज अत्यंत प्रसन्न रहेंगे।
सेहतः सेहत सामान्य रहेगी।
लकी नंबरः 5
लकी कलरः सुनहरा
ये भी पढ़ें :
पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा। यदि आप प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, तो आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। कामकाज में आशानुकूल अवसर प्राप्त होंगे।
निगेटिवः क्रोध के कारण आपके नजदीकी संबंध खराब हो सकते हैं। आप अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे को नहीं उठाएं। विरोधी अपने मंतव्य में कामयाब नहीं हो पाएंगे। ऐसा कोई भी कार्य न करें जो आपके स्वाभिमान को चोट करता हो। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ नहीं है। आलस्य को लेकर लापरवाही न करें।
फैमिली लाइफः माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रूका हुआ काम समय रहते पूरा होगा। परिजनों के सहयोग से आयोजन सफल होंगे।
सेहतः बुजुर्गों के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। पुराने रोग दोबारा उभरने की आशंका है।
लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः हरा
ये भी पढ़ेंः
पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से यदि वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आप धैर्य बनाए रखें और वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलाएगी। भवन भूमि से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लेने के योग हैं। साझेदारी की समस्या का निराकरण होगा।
पुरानी उधारी, लेनदारी में सफलता मिलेगी। न्याय पक्ष उत्तम है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। करियर में आगे बढ़ने के नए विकल्प आपके सामने आएंगे।
निगेटिवः कार्यक्षेत्र में राजनीति का वातावरण रहेगा। लेकिन आप काफी समझदारी से इसका सामना करेंगे।
फैमिली लाइफः आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बना रहेगा। आप रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन को बातचीत के जरिए सुलझाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें। प्रेम संबंधों को परिवार की स्वीकृति मिलने की संभावना है।
सेहतः स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें।
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
पॉजीटिवः आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा और उन्हें उनके कार्यों से जाना जाएगा। कोई महत्वाकांक्षा भी पूरी होती दिख रही है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप यदि कुछ धन उधार लेंगे तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होकर आत्मप्रसन्नता का अनुभव होगा।
निगेटिवः ज्यादा सोचने से भी कभी-कभी निर्णय लेने में अक्षम रहते हैं, बोलचाल की भाषा में सावधानी जरूरी है। आज आप धन को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। बैंक से जुड़े काम में धीमापन रहेगा।
फैमिली लाइफः आप संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने पर विचार कर सकते हैं, जिसमें आपको जीवनसाथी से बातचीत करनी होगी। विलासिता के प्रति रूझान बढ़ेगा। प्रेम संबंधों में निकटता का अनुभव करेंगे। महिलाओं को गले में खराश की समस्या हो सकती है। आज आपका मन थोड़ा उदास रहेगा। बिना मांगे किसी को सलाह न दें।
सेहतः सेहत सामान्य रहेगी।
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः लाल
पॉजीटिवः नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। करोबार में तरक्की न मिलने से तनाव बढ़ेगा। आज कई दिनों से रूका हुआ कार्य प्रारंभ हो सकता है। व्यापार में आ रही समस्याओं को दूर करने में सफल रहेंगे। ऑनलाइन माध्यमों का काफी अच्छी तरह से उपयोग कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारियों की सलाह से लाभ होगा। आपको नई जॉब के ऑफर मिल सकते हैं।
निगेटिवः आपको दूसरों के सहयोग से किसी काम को करना बेहतर रहेगा, लेकिन आप किसी संपत्ति संबंधित विवाद में ढील ना बरतें, नहीं तो आपके लिए समस्या हो सकती है। कर्ज चुकाने में धन व्यय होगा। व्यापार मध्यम है। आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता रहेगी। समय पर कार्य पूरा न होने से तनाव रहेगा।
फैमिली लाइफः आज का दिन पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है। यदि आप परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई फैसला लें तो उसमें बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। संतान के व्यवहार से मन दुखी होगा।
सेहतः सामान्य रहेगी।
लकी नंबरः 9,12
लकी कलरः पीला
ये भी पढ़ेंः
पॉजीटिवः आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप व्यवसाय के किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी। जॉब में आपको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
निगेटिवः आपको अपने किसी काम के पूरा होने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह समय रहते पूरा हो पाएगा। अति आत्मविश्वास के कारण आप बड़ी गलतियां कर सकते हैं। घरेलू कलह के कारण अशांति रहेगी।
फैमिली लाइफः आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। संतान सुख मिलने से वातावरण खुशनुमा होगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। पिता के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे।
सेहतः पेट में रोग उत्पन्न हो सकते हैं।
लकी नंबरः 10,11
लकी कलरः आसमानी
पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए मान और प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप यदि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ प्रयास करेंगे, तो उनमे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
अपनी सोच बदलें स्थिति बदलने लगेगी। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। निराशा के वातावरण से बाहर निकल सकेंगे। सहकर्मियों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। व्यापारी अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन करा सकते हैं। मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े कारोबारियों को अचानक बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है। स्वार्थी लोगों से दूरी बनाकर रहें।
निगेटिवः यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं तो उसके चल-अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। सोच-समझकर निर्णय लेने से लाभ होगा।
फैमिली लाइफः पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।
सेहतः जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।
लकी नंबरः 10,11
लकी कलरः आसमानी
पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों में प्रतिबद्ध होकर स्वयं सक्रिय होना आवश्यक है। साझेदारी की समस्या का निराकरण होगा। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं की पहचान होगी। लोग आपके विचारों को काफी अहमियत देंगे। नई संपत्ति खरीद सकते हैं।
निगेटिवः अपने लिए सुख भोग के साधनों की भी खरीददारी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन भी व्यय करेंगे। आपको शासक सत्ता का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन में चल रही बातों को शेयर करने से बचना होगा, नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकते हैं। अपनों से मनमुटाव तनाव बढ़ा सकता है। जॉब में काम का दबाव बढ़ सकता है।
फैमिली लाइफः वैवाहिक प्रस्ताव आएंगे। आपके व्यक्तित्व में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा। अपने सभी कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे।
सेहतः आपको अपने मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। आलस्य की अधिकता रहेगी।
लकी नंबरः 9,12
लकी कलरः पीला
Published on:
12 Jun 2025 09:57 pm